Zomato क्या है और Zomato का मालिक कौन है – पूरी जानकारी
Share this

Zomato क्या है और Zomato का मालिक कौन है – पूरी जानकारी

4.8/5 - (6 votes)

Zomato का नाम तो हर कोई जानता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि Zomato क्या है और Zomato का मालिक कौन है, zomato किस देश की company है या Zomato का CEO कौन है तथा Zomato का नेटवर्थ कितना है? 

यदि नहीं, तो इस लेख में अंत तक बने रहे। आज Zomato एक बहुत ही popular platform है,  लेकिन उसके बावजूद लोगों को इसके बारे में बहुत कम जानकारी है। इसलिए, इस लेख में हम Zomato की हर छोटी बड़ी जानकारी पर चर्चा करेंगे। तो चलिए फिर शुरू करते है।

Zomato क्या है

Zomato क्या है और Zomato का मालिक कौन है
Pic – zomato.com

Zomato एक International online food delivery और Restaurant discovery platform है। जिसका मुख्य उद्देश्य अपने users को उनके आसपास के restaurant और खाने की जगह की जानकारी प्रदान करना है।

यह आपको आपके शहर में उपलब्ध तमाम Restaurant की पूरी Details, Menu, Ratings and Review और वहां की image दिखाता है। जिससे आप अपनी पसंदीदा खाने की जगह का चयन कर सकते हैं। और इतना ही नहीं आप इसके माध्यम से Hotel की Table भी Booking कर सकते हैं।

इसके साथ ही साथ आप Zomato के माध्यम से Online food orders भी कर सकते हैं यानी कि आप घर बैठे अपने पसंदीदा Restaurant से अपना मनचाहा खाना घर मंगवा सकते हैं और इतना ही नहीं आप खाने की मनचाही वस्तुओं को भी घर पर प्राप्त कर सकते हैं। 

Company Name Zomato
Type of Company Private 
Founder/ Owner Depends Goyal, Pankaj Chadda
Launching Date July, 2008
Main headquarter India, Haryana, Gurugram
Production Food Delivery App

Zomato का मालिक कौन है (Who is the Owner of Zomato Company)

Zomato ke malik koun hai (Owner of Zomato Company)
दीपेंद्र गोयल और पंकज चड्डा

Zomato के संस्थापक दीपेंद्र गोयल और पंकज चड्डा है। यह दोनों ही भारतीय Entrepreneur है, जिन्होंने साल 2008 में Zomato company की शुरुआत की। Zomato एक Multinational restaurant agrigrater और food delivery company है। वर्तमान समय में Zomato के Partner restaurant भारत के तकरीबन एक हजार शहरों में मौजूद है।

वर्तमान में Zomato company के CEO और Co-founder दीपेंद्र गोयल है, जिसने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन कंप्लीट कि और फिर उन्होंने आगे की पढ़ाई IIM अहमदाबाद से पूरी की है। दीपेंद्र गोयल Zomato company की शुरुआत करने से पहले Bain & Company में मैनेजमेंट कंसलटेंट के पोस्ट पर थे। इसके अलावा Zomato company के एक और Co-founder है पंकज चड्डा, जो कि वर्तमान समय में company के COO भी है। इन्होंने भी अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पूरी की और फिर IIM लखनऊ से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद McKinsey & Company में मैनेजमेंट कंसलटेंट के पोस्ट पर कार्यरत रहे।

जब साल 2008 में दीपिंदर गोयल और पंकज चड्डा ने मिलकर इस company की शुरुआत की तब इस company का नाम ‘Zomato’ नहीं बल्कि ‘Foodiebay’ था। लेकिन कुछ समय बाद ही इसका नाम ‘Foodiebay’ से बदलकर Zomato कर दिया गया। धीरे-धीरे Zomato company की ग्रोथ बढ़ती चली गई और देखते ही देखते यह विश्व के विभिन्न देशों में फैल गई।

OYO का मालिक कौन है? जानिए OYO कंपनी के बारे में सब कुछ।

Zomato किस देश की company है 

Zomato एक भारतीय company है, जिसकी शुरुआत साल 2008 में ‘Foodiebay’ नाम से भारत में हुई थी। जिसका नाम बाद में 18 जनवरी साल 2010 में बदलकर Zomato कर दिया गया था। वर्तमान में इस company का मेन हेड क्वार्टर भारत के हरियाणा राज्य के गुरुग्राम में स्थित है। 

Zomato company ने अपना खुद का Mobile app और Website Launch किया है, जिनके माध्यम से ही लोग online food order करते हैं। यूँ कहे तो Zomato भारत का Most popular food delivery app और Website है, जिस पर वर्तमान समय में तकरीबन 50 मिलीयन से अधिक Users मौजूद है जहाँ लगभग 1 मिलियन से अधिक Restaurant listed है।

इतना ही नहीं Zomato Company ने Sequoia Capital, Tiger Global Management और Temasek Holding जैसे इन्वेस्टर से तकरीबन एक बिलियन डॉलर से अधिक की फंडिंग जुटाई है। और तो और साल 2021 में, Zomato company ने भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में खुद को public कर दिया था। 

Zomato की शुरुआत कैसे हुई 

दीपिंदर गोयल और पंकज चड्ढा ने ‘Foodiebay’ नाम से अपना खुद का एक startup किया, जिसमें उन्होंने एक वेबसाइट बनाई। जिस पर सभी restaurant के मैन्यू कार्ड अवेलेबल होते थे यानी कि बिना restaurant जाए इस वेबसाइट पर restaurant के सभी dishes के नाम उनके price के साथ देखने को मिलते थे। 

हालांकि शुरुआती समय में इस पर ज्यादा restaurant रजिस्टर्ड नहीं थे, लेकिन समय के साथ इसमें धीरे-धीरे restaurant की संख्या बढ़ने लगी और देखते ही देखते साल 2011 में Zomato ने भारत के प्रमुख राज्यों जैसे दिल्ली एनसीआर, बैंगलोर, मुंबई, पुणे, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहरों में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा। 

जिसके बाद साल 2012 में Zomato company में अपना बिजनेस भारत के अलावा अन्य देशों जैसे यूके, फिलिपेंस, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, कतर आदि में बढ़ाना शुरू किया।  2013 में इस company ने न्यूजीलैंड, ब्राजील इंडोनेशिया और तुर्की जैसे देशों में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा और साथ ही साथ Zomato ने अंग्रेजी भाषा के अलावा तुर्किश और इंडोनेशियाई भाषा में अपना app और वेबसाइट भी लांच किया।

बहुत ही जल्द Zomato ने और भी अन्य भाषाओं की शुरुआत की। वर्तमान में Zomato App तथा website तकरीबन 17 या उससे अधिक भाषाओ में available है। इतना ही नहीं साल 2021 के रिपोर्ट के अनुसार Zomato ने विश्व की तकरीबन 24 देशो में अपनी पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है।

Zomato में job कैसे पाए 

Zomato उन लोगों को भी जब की opportunities प्रदान करता है, जिनके पास higher qualifications नहीं होती। जी हाँ जिन लोगों के पास कोई प्रोफेशनल एजुकेशन डिग्री नहीं है, वह भी Zomato पर part time और full time Zomato delivery boy का job कर सकते हैं। 

Zomato delivery boy का job बहुत ही आसान है इसके लिए किसी क्वालिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती है। यदि आप आप 10वीं पास हैं, तब भी आप Zomato company में बतौर Delivery बॉय काम कर सकते हैं।

रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार Zomato company में full time delivery boy का काम करने पर उसकी salary ₹20,000 से ₹30,000 होती है। और part time job करने पर उसकी monthly salary ₹12,000 से ₹20,000 तक होती है। नीचे दिए गए link पर click करके आप job के लिए apply कर सकते हैं।

Zomato की Net Worth क्या है (Zomato की संपत्ति कितनी है)

यदि Zomato की Net Worth की बात करे तो, हाल ही के रिपोर्ट के अनुसार इसकी सालाना Net Worth $6.1 के आसपास है। stock market की अस्थिरता और food delivery industry की competitive nature के कारण हाल के कुछ वर्षों में Zomato की कुल संपत्ति में काफी उतार-चढ़ाव आया है।

Zomato की कुल संपत्ति का अधिकांश हिस्सा उसके शेरहोल्डर्स के पास है। सबसे बड़े shareholders company के founder और CEO दीपिंदर गोयल है। दीपिंदर गोयल के पास Zomato में 4.7% हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत लगभग 280 मिलियन डॉलर है। अन्य मेजर शेरहोल्डर में Sequoia Capital, Tiger Global Management और Temasek Holding शामिल है।

Zomato से खाना orders कैसे करें 

Zomato से खाना orders करना कोई मुश्किल कार्य नहीं है। जी हाँ Zomato से खाना orders करने के लिए आपको अपने सिस्टम में Zomato mobile app download करना होगा या फिर आप Zomato के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भी खाना orders कर सकते हैं।

Zomato का mobile app Android users और iOS users दोनों के लिए उपलब्ध है। Android users gone से Zomato app download कर सकते हैं, वही iOS users App store के माध्यम से Zomato app को अपने mobile phone पर download कर सकते हैं।

App Download करने के बाद अपने mobile phone number के माध्यम से उसमें Sign-up करें और फिर अपना मन चाहा restaurant select करके अपना पसंदीदा खाना मिनटो में orders करें।

FAQs On Zomato kya hai?

Zomato का मालिक कौन है?

Zomato के मालिक यानी founder का नाम दीपेंद्र गोयल और पंकज चढ़ा है।

Zomato company की शुरुआत कब हुई?

Zomato की शुरुआत साल 2008 में हुई थी।

Zomato company का हैडक्वाटर कहां है?

Zomato company का मेन हेड क्वार्टर भारत के हरियाणा राज्य के गुरुग्राम में स्थित है।

Zomato कहां की company है

Zomato एक भारतीय company है।

Zomato में कंप्लेंट कैसे करें?

Zomato में कंप्लेंट करने के लिए आपको Zomato के हेल्पलाइन नंबर (8039654500) यानि कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते हैं। 

निष्कर्ष 

आज का यह लेख Zomato क्या है और Zomato का मालिक कौन है, यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस लेख में हमने जाना कि Zomato क्या है, Zomato किस देश की company है, Zomato में job कैसे पाए तथा Zomato की संपत्ति कितनी है। 

उम्मीद करते हैं, हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए यूज़फुल रही होगी। लेकिन इसके बावजूद यदि आपको इस लेख से संबंधित और अधिक जानकारी चाहिए या इससे जुड़े कोई प्रश्न जानना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से आप अपनी बात हम तक पहुंचा सकते हैं। परंतु यदि यह लेख पसंद आई हो तो इसे जितना हो सके उतना अधिक शेयर करें।

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!