Top 10+ Ads Dekh kar Paise Kamane Wala App – ऐड देखकर पैसा कमाने वाला एप
Share this

Top 10+ Ads Dekh kar Paise Kamane Wala App – ऐड देखकर पैसा कमाने वाला एप

5/5 - (5 votes)

ऐड देखकर पैसा कमाने वाला एप: आज के समय में internet पर बहुत से ऐसे तरीके है, जिनके माध्यम से online paise kamaye जा सकते है। इन्ही में से एक तरीका है, ‘watch ads and earn money’। जी हाँ internet पर अनगिनत Ads देखकर पैसा कमाने वाला एप मौजूद है, जिनके माध्यम से लोग वाकई में पैसे कमा रहे है। 

आज हम यहाँ ‘टॉप 10 Ads Dekh kar Paise Kamane Wala App’ के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं ताकि आप भी अब घर बैठे केवल एड्स या वीडियो देखकर पैसे कमा सके। तो चलिए हम यहां समय बर्बाद ना करते हुए इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं, वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप कौन-कौन से हैं?

Ads Dekh Kar Paise Kamane Wala App

यहाँ निचे हम कुछ चुनिंदा और विश्वशनीय Ads Dekh Kar Paise Kamane Wala App के बारें में बता रहे है, जो पूरी तरह से safe और secure है। इन एप्लीकेशन के बारे में हम इतना विश्वास के साथ इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि हम इन app बारे में अच्छी तरह से research कर चुके हैं और इन App का इस्तेमाल हम already कर चुके हैं ताकि आपको इनके बारे में सही और विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कर सकें – 

1. Earn Money watching Ads 

इस app के माध्यम से ads देखकर बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते है। यहां पर आपको रोज़ाना ads देखने के बदले पैसे मिलते है, जिसे आप कभी भी अपने bank account में transfer कर सकते है। इस app को कुछ इस तरह से design किया गया है की इसका इस्तेमाल कोई भी आसानी से कर सकता है। 

App Name Earn Money watching Ads Highlight
Download Size9.8 Mb
Download10k +
Rating4.4 star
Required OsAndroid 4.4 and up to

2. MY V3 Ads App 

MY V3 Ads App अपने उसेर्स को ads और videos के बदले पैसे कमाने का अवसर प्रदान करता है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से रोजाना videos देखने के बदले पैसे मिलते है जो आपके MY V3 App के account में जमा होते है। 

एक तय amount जमा होने के जमा होने के बाद आप इन पैसो को UPI ID के द्वारा या direct अपने bank account में ट्रांसफर कर सकते है। सब अच्छी बात यह है की इस app के माध्यम से आप entertain होने के साथ साथ अच्छी खासी earning भी कर सकते है। 

App Name MY V3 Ads App
Download Size7.8 Mb
Download1 Million
Ratting4.3 star
Required OsAndroid 5.0 and up to

3. Daily Watch Videos & Earn Money 

Daily Watch Videos & Earn Money नामक यह App अपने users को कई बेहतरीन features provide करता है। जिनमें games खेलकर तथा Ads या videos देखकर gift cards, real money coupons और अनगिनत rewards आदि शामिल है। 

इस application के माध्यम से रोजना videos देखकर daily cash offer का लाभ उठा सकते है। साथ ही साथ यहाँ videos देख कर अनगिनत points earn कर सकते है। इस points को आप जब चाहे cash में convert कर सकते है और उसे direct अपने bank account में ट्रांसफर कर सकते है। 

App Name Daily Watch Videos & Earn Money 
Download Size11 Mb
Download1 Million+
Ratting4.2 Star
Required OsAndroid 5.0 and up to

4. Watch Ads & Earn Money

Watch Ads & Earn Money एक ऐसा App है, जिसके माध्यम से google ads देखकर रोजाना पैसे कमाएं जा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले इस app registration करना होगा और फिर view ads पर click करके unlimited पैसे कमाए जा सकते है। 

इस app पर adds dekhkar पैसे कमाने के आलावा spin games और referral code share करके भी पैसे कमाएं जा सकते है। इसके आलावा इसमें आपको daily points मिलता है जिसे cash में convert करके paytm, paypal या किसी भी UPI के through अपने bank account में transfer कर सकते है।

App Name Watch Ads & Earn Money
Download Size6.3 Mb
Download100k +
Ratting2.8 star
Required OsAndroid 5.1 and up to

5. Ads Tube Earn Watching Ads 

Ads Tube का interface बहुत ही simple और आसान बनाया गया है ताकि इसका इस्तेमाल हर age group के लोग आसानी से कर सके। इस application में sign up करने के बाद google ads देखे कर unlimited earning की जा सकती है। 

इसके आलावा इसमें 24/7 customer support की सुविधा भी दी जाती है तकी कोई भी समस्या आए तो आप customer care की help ले सकते है। यहाँ पर videos देखने के बदले points मिलते है जिसे बाद में cash में convert किया जा सकता है।

App Name Ads Tube – Earn Watching Ads
Download Size14 Mb
Download100k +
Ratting2.4 star
Required OsAndroid 5.0 and up to

Ads Dekh Kar Paise Kamane Wali websites

आपको बता दें, कि internet पर न केवल Ads Dekh Kar Paise Kamane Wala App मौजूद है, बल्कि कुछ बेहतरीन Ads Dekh Kar Paise Kamane Wala website भी मौजूद है जिन पर registered करके आसानी से पैसे कमाएं जा सकते हैं। यहाँ बताएं गए websites भी पूरी तरह से safe & secure है। 

6. InboxDollars

InboxDollars काफी popular website है, जहां पर अपना account create करके ना केवल आप unlimited ads videos देखकर earning कर सकते हैं बल्कि यहां survey का options भी देखने को मिलता है यानी कि आप यहां सर्वे करके भी पैसे कमा सकते हैं। यह website साल 2000 से active है और काफी trusted application भी है। 

इस website पर ads देखने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती, बस केवल ads पर click करना है और फिर आप ads देख सकते हैं। सबसे अच्छी बात इस website की यह है, कि आप यहां से dollars कमा सकते हैं यानी कि यदि आप 1 दिन में ज्यादा ads देते हैं, तो आप एक दिन में करीबन $10 से $20 बहुत ही आसानी से कमा सकते है।

7. Gptplanet

Gptplanet भी एक बहुत ही populer वेबसाइट है, जहां केवल ads के माध्यम से पैसे कमाए जा सकते हैं। यहां भी आपको unlimited google ads देखने को मिलेंगे। आप जितना अधिक ads देखेंगे उतना ही ज्यादा earning आपकी हो पाएगी। 

Gptplanet से पैसे earn करने के लिए या ads देखने के लिए आपको इसके official website पर जाकर अपनी ईमेल आईडी के through एक account create करना होगा और उसके बाद ही आप यहां पर ads देखकर earning कर सकते हैं। 

8. Ysense

Ysense एक ऐसा website है, जहां आप ना केवल ads देखकर पैसे कमा सकते हैं बल्कि कुछ survey करके भी earning कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर कुछ छोटे-मोटे task भी दिए जाते हैं, जिन्हें पूरा करके भी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना account create करना होगा तभी आप इसके माध्यम से अच्छी खासी earning कर सकते हैं। 

9. Neobux

Neobux एक american based website है, जहां ads देखकर पैसे कमाए जा सकते हैं। इस application पर ads देखने के अलावा कुछ task भी मिलते हैं, जिन्हें पूरा करके पैसे कमाए जा सकते हैं। पैसे कमाने के लिए आपको इसके official website पर जाना होगा और वहां पर अपनी email id के द्वारा account create करना होगा और फिर आप videos देखकर earning कर सकते हैं और उन पैसों को आप जब चाहे अपने bank account में direct transfer कर सकते हैं। 

10. Scarlet-Clicks

Scarlet-Clicks एक pay per click website है जहाँ ads देख कर earning की जाती है। आपको बता दें की इस वेबसाइट में एक ads पर click करने पर 0। 01 dollar मिलता है और जब आपके पास $2 जमा हो जाते है तो आप उन पैसो को सीधे अपने account में transfer कर सकते है। 

FAQs On Ads Dekh kar Paise Kamane Wala App

क्या वाकई में ads देखकर पैसे कमसकते है?

जी हाँ बिलकुल ads देखकर आप सही में पैसे कमा सकते है।

Ads dekh kar paisa kamane wala high paying website कौन सा है?

Scarlet-Clicks, और Neobux Ads dekh kar paisa kamane wala high paying website है।

Ads देखकर कितने पैसे कमा सकते है?

रोज़ाना 6 – 7 घंटे ads देखकर आप लगभग $5 – $6 आसानी से कमा सकते है। 

एड्स देखकर पैसे कमाने वाला बेस्ट ऐप कौन कौन से है?

एड्स देखकर पैसे कमाने वाला बेस्ट ऐप है – MY V3 Ads App, Earn Money watching Ads आदि। 

एड्स देखकर पैसे कमाने वाला बेस्ट वेबसाइट कौन कौन से है?

एड्स देखकर पैसे कमाने वाला बेस्ट वेबसाइट है – BuX Leader, Scarlet-Clicks, Neobux Ads आदि।

अंतिम शब्द 

आज के इस लेख में हमने जाना की Ads Dekh kar Paise Kamane Wala App कौन कौन सा है। और साथ ही साथ हमने यहाँ आपको यह भी बताया की वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप क्या है। उम्मीद करते है, हमारे द्वारा दी गयी जानकरी आपके लिए useful रही होगी और इस लेख के मध्यम से ऐड देखकर पैसा कमाने वाला एप के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त हो गयी होगी।

लेकिन इसके बावजूद यदि आपको इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना है, तो निचे कमेंट के माध्यम से आप अपने प्रश्न पूछ सकते है। और यदि यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और सम्बन्धियों के संग share करना बिलकुल भी ना भूले। 

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!