अब घर बैठे पाएं Personal Loan, ये हैं India के Best Personal Loan App 2024
Share this

अब घर बैठे पाएं Personal Loan, ये हैं India के Best Personal Loan App 2024

Rate this post

आजकल के समय में लगभग हर Person कभी ना कभी लोन जरूर लेता है और इसके लिए अधिकतर लोग बैंक जाकर Process पूरा करते हैं, इसमें बहुत समय लगता है। अगर आपको Instant Loan चाहिए तो इसके लिए आपको बैंक में नहीं बल्कि Internet पर Search करना होगा।

Internet पर आपको बहुत से Personal Loan app मिल जायेंगे, जिनकी आप घर बैठे loan के लिए apply कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ Best Personal Loan App बताएंगे, जो Secure हैं और आप इनसे Instant Loan ले सकते हैं। 

Instant Loan के लिए Eligibility

  • आपकी उम्र  21 से 58 वर्ष के बीच हो। 
  • आपका Credit Score अच्छा हो। 
  • मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए। 
  • आपकी Monthly Income का कोई जरिया हो। 
  • आपके पास Saving Account होना चाहिए। 
  • आप Internet Banking का उपयोग करते हो। 

अब घर बैठे पाएं Personal Loan – Best Personal Loan App In India

अगर आपको Personal Loan लेना है तो यहाँ आपको कुछ loan app के बारे में जानने को मिलेगा, जिसमें कुछ ही मिनट में आप loan के लिए apply कर सकते हैं और Loan amount सीधा आपके Bank Account  में आ जायेगा।

1. धनी – Dhani Loan App

अब घर बैठे पाएं Personal Loan, ये हैं India के Best Personal Loan App

Dhani App को 5 करोड़ से भी ज्यादा Users ने Download किया है। इस Application के जरिए आप ₹1000 से लेकर 15 लाख रुपए तक का Loan Amount आसानी से ले सकते हैं। अगर आपका  Cibil Score अच्छा तो Formalities में भी ज्यादा समय नही लगता।

Dhani App में Customers को अच्छे-अच्छे offers भी दिए जाते हैं। अगर आप इस Application के माध्यम से लोन लेते हैं तो आपको हर महीने 3.17℅ प्रतिशत ब्याज देना होगा। 

2. क्रेडिट बी – KreditBee Loan App

KreditBee Loan App

Young professionals के लिए Design किया गया ये Application बहुत Popular है। Personal Loan के  लिए Apply करने के कुछ ही मिनटों में आपको 1,000 रूपये से लेकर 3 लाख रूपये अमाउंट मिल जाएगा। इसमें सारा Online Process होता है और कुछ डाक्यूमेंट्स भी लगते हैं। Play store में इस Application की Ratings 4.3+ हैं और इसे 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने Download किया है।

अगर आपको Personal Loan चाहिए लेकिन आपकी Earnings केवल 10000/- तक है, तो आप इस KreditBee app के जरिए loan के लिए apply कर सकते हैं।

3. बजाज फिनसर्व – Bajaj Finserv Loan App

Bajaj Finserv Loan App

भारत में सबसे बड़ी loan देने वाली कंपनी Bajaj Finserv के जरिए आप एक दिन के अंदर Instant Loan ले सकते हैं। ये बहुत Safe & Secure Loan App है। इस Application को Play Store पर 3.9 की रेटिंग मिली हुई है

Present time में इस app को  लगभग 1 करोड़ लोग Download करके use कर रहे हैं। अगर आपको Instant Loan लेना है तो आप इस App पर Apply कर सकते हैं। इस App में सिर्फ एक बार ही approval लेना होता है, उसके बाद आप कभी भी loan ले सकते हैं। बस शर्त ये है कि पहले के loan की EMI पूरी होनी चाहिए। 

4. मनी व्यू – Money View Loan App

moneyview

Money View, India के Top Personal Loan में से एक है। ये Application अपने Customers को बहुत सारे Benefits देती है। इसमें आप Small loan के लिए आसानी से Apply कर सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस Loan app में कोई भी Documentation नहीं होता। लोन चुकाने के लिए इसमें EMI Options भी हैं। इसमें आपको कम से कम 10000/- से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन आसानी से मिल जाएगा।

Interest Rates 16% से लेकर 39% पर Annum के हिसाब से लगाया जाता है। लोन चुकाने का Tenure है 3 महीने से लेकर 5 साल तक। 

5. स्मार्ट क्वाइन – Smart Coin Loan App

smartcoin

Domestic और International organisations से मान्यता प्राप्त Smart Coin App, 18000 से ज्यादा पिन नंबरो में present किया जाता है। अभी तक इस application के जरिये 90 लाख से ज्यादा लोगो ने paperless Loan लिया है। इस app के जरिये कम से कम 4000/- से लेकर 100000/- तक का लोन लिया जा सकता है। ब्याज की दर है 0% से लेकर 30% प्रतिवर्ष और लोन का tenure है 62 दिन से 180 दिन। 

6. कैशे – CASHe Loan App

Cash Loan App

अगर आप Instant Loan लेना चाहते हैं तो आप CASHe Application डाउनलोड करें। ये  आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। Download करने के बाद आपको इस app में अपने डॉक्यूमेंट upload करने होंगे और एक बार जब verification हो जाएगा तो loan amount आपके account में कुछ ही मिनट में जमा हो जाएगा। ये application बहुत ही secure है।

2016 से अब तक इसके 10 मिलियन से भी ज्यादा Users हैं। Play store पर इस application को 3.8 की ratings दी गई है। इस application के जरिए लोन लेने पर 1.75 प्रतिशत तक इंटरेस्ट लगता है और इसमें 2 लाख तक का लोन लिया जा सकता है। 

7. मनी टैप – Money Tap Loan App

Money Tap Loan App

इस App की खास बात है “No Use No Interest”, जो इसे दूसरे Personal Loan Apps से अलग बनाती है। इस application पर केवल आपकी इस्तेमाल किये गए amount पर interest लगेगा।आपको इस application को download करके documents upload करने होंगे और जैसे ही verification पूरा हो जाएगा, आपको एक credit line दे दी जाएगी, जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार use कर सकते हैं।

इस Application से 5 लाख रुपए तक का मिल सकता है, जिस पर 1.08℅ से 2.03% तक का interest rate लगता है। इस application को play store पर 4.1 की ratings दी गई है। इस Application के 10 मिलियन से भी ज्यादा user है। 

8. IDFC First Bank Loan – Capital First Loan App

IDFC First Bank Loan - Capital First Loan App

Capital First Loan App, IDFC का ही product है, इसलिए ये एक भरोसेमंद application है।  इस App के जरिए कम से कम 1 लाख और अधिक से अधिक 25 लाख तक का Loan अपनी eligibility के अनुसार ले सकते हैं। बाकी application की अपेक्षा Capital First Loan App बहुत जल्दी लोन देता है।

इस app में 2 मिनट में आपकी loan application approve की जाती है। लोन चुकाने का tenure है 1 वर्ष से 5 वर्ष तक। Loan पर  2℅ से 6% तक interest लगता है। Play store पर इस app को 4.6 की ratings दी गई है। 

9. पेसेंस – PaySense Loan App

PaySense Loan App

भारत के Top Instant Loan Provider Apps में Paysense app का नाम भी शामिल है।  जो लोग salaried है और हर महीने कम से कम ₹12000 कमाते हैं और जो लोग self-employed हैं और हर महीने ₹15000 कमाते हैं, वो PaySense  में लोन लेने के लिए apply कर सकते हैं। आप EMI कैलकुलेटर से Loan EMI की calculation करके उसके अनुसार Loan ले सकते हैं।

Application Install करने के बाद आपको ये देखना होगा कि आप Loan लेने के लिए eligible हैं या नहीं। फिर आपको अपने documents upload करने होंगे। Approval मिलने के बाद आप application के जरिए 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। Loan Repayment के लिए tenure time है 3 महीने से 7 महीने तक। 

10. नवी – Navi Loan App

Navi Loan App

Navi एक ऐसा Personal Loan App है जिसमें Processing charges और GST की कटौती नहीं की जाती। इस Application के जरिये 20 लाख रुपए तक का personal loan लिया जा सकता है। लोन पर इंटरेस्ट रेट है 9.9% से 45% प्रति वर्ष और tenure time है 3 वर्ष से 6 वर्ष। प्ले स्टोर से इस application को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। 

FAQs On Personal Loan Apps In India

15000/- Salary वाले व्यक्ति को कितना लोन मिल सकता है?

अगर किसी व्यक्ति की सैलरी ₹15000 है, तो वो Instant Personal Loan App के जरिए 1.5 लाख रुपए तक का अधिकतम लोन ले सकता है।  App के अनुसार से Loan amount अलग-अलग हो सकता है। 

Instant Personal Loan apply करने के लिए कितनी Age होनी चाहिए? 

अगर आप App के जरिए Personal Loan apply कर रहे हैं, तो आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 65 वर्ष होनी चाहिए। 

क्या Loan के लिए फर्जी सैलरी स्लिप बन सकती है?

हम आपको यही सलाह देंगे कि किसी भी तरह के फर्जीवाड़ा से ना करें, पकड़े जाने पर आप हर बैंक से Black listकिए जा सकते हैं। 

Disclaimer

Last में हम आपको यही सलाह देना चाहेंगे कि कभी भी आपको किसी भी तरह का लोन लेना हो तो बैंक सबसे Secure option होता है। App के जरिये  Personal loan के Process में Fraud होने के Chances बहुत रहते हैं। इसलिए Fraud से बचने के लिए Personal loan का पुराना तरीका ही अपनाएं। 

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!