क्या आप एक बहुत अच्छे photographer हैं या आप को photography में रुचि हैं ?? यदि हाँ तो आपको ऑनलाइन फोटो बेच कर पैसा कैसे कमाएं के बारे जानकारी होना बहुत जरूरी है, क्यूंकि इसके माध्यम से आप अपने द्वारा खींचे गए सभी photos को बेचकर बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं?
यदि वाकई में आप ऑनलाइन फोटो बेच कर पैसे कमाना चाहते है, तो उसके लिए आपको कई चीजों की आवश्यकता होगी, जो कि आजकल ऑनलाइन internet पर बहुत ही असानी से उपलब्ध होती हैं, जिनके माध्यम से आप अपनी photos बेच कर पैसे कमा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि इसके लिए आप क्या क्या करना आवश्यक है-
🔗 Contents
ऑनलाइन फोटो बेच कर पैसा कैसे कमाएं
सबसे पहले तो आपको बता दूँ, कि यदि आप एक student है या फिर आपने अभी-अभी photography शुरू की है, तो आपके लिए यह कार्य बिल्कुल सही रहेगा।
इसके अलावा यदि आप अपने business में किसी तरह का कोई निवेश नहीं करना चाहते हैं और आसानी से पैसे कमाने में इच्छुक हैं, तो आपको यह कार्य जरूर करना चाहिए क्योंकि इसके जरिए आप असानी से पैसे कमा सकते हैं।
इस कार्य को करने के लिए सबसे पहले आपको अपने mobile phone या फिर camera से अच्छी – अच्छी photos click करनी है फिर आपको उसे website पर upload करनी है।
यदि कोई व्यक्ति जो अपने किसी काम के लिए या फिर videos आदि बनाने के लिए आप की photos को पसंद करता है, तो इसके लिए वह आपकी photos को खरीदना चाहेगा और आपसे contact करेगा।
लेकिन photos बेचने के लिए आपको उस website पर अपना account बनाना जरूरी है। किसी भी ग्राहक द्वारा दिए गए पैसे का कुछ commission उस website द्वारा रख लिया जाता हैं, जिस website के माध्यम से आप की photos बिक रही है और बाकी पैसे आपके account में transfer कर दिए जाते हैं।
आप इस कार्य के लिए एक से अधिक website पर अपना account बना सकते हैं। यदि आपकी photo लोगों को पसंद आएगी और यदि वह उस photo को ख़रीदेगा तो इसके लिए आपको $1 से $100 तक मिल सकती हैं। यानि कि ऑनलाइन माध्यम से पैसा कमाने का यह बहुत ही अच्छा और असान तरीका है।
ऑनलाइन फोटो बेच कर पैसे कमाने के लिए क्या करें
यदि आपको नहीं पता है, कि ऑनलाइन फोटो बेच कर पैसे कमाने के लिए क्या करे तो नीचे बताये गये सभी points को ध्यानपूर्वक पढ़े –
Click Photo:-
सबसे पहले आपको अपने कैमरे से अच्छी photos खींचनी है, ऐसा करने के लिए आपके पास कोई branded camera होना चाहिए या फिर आप अपने mobile का इस्तेमाल करके भी photos click कर सकते हैं।
आजकल market में ऐसे smartphones उपलब्ध है, जिसमें अच्छी quality के कैमरे पाए जाते हैं। तो आप इस तरह के mobile का इस्तेमाल करके अच्छी photos click कर सकते हैं। ध्यान रहे आपके द्वारा खींची गई photos थोड़ी unique होनी चाहिए तभी photos खरीदने वाले को आपकी photos पसंद आएगी।
Create Account:-
अगर आप ऐसे photos click कर चुके हैं जिन्हें आप बेचना चाहते है, तो आपको ऐसे website पर जाना होगा जँहा से आप अपनी photos को आसानी से बेच सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको सबसे पहले उस website पर अपना account बनाना होगा। तब जब भी कोई व्यक्ति आपकी photos को पसंद करेगा, तो वह आपको उसी account के माध्यम से contact कर पाएगा।
किन websites पर आप account बना सकते है ?
आप अपने द्वारा click की गई photos को upload करने के लिए या बेचने लिए किसी भी website पर अपना account बना सकते हैं जहां से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
आपको बता दें कि इस कार्य के लिए internet पर ऐसी बहुत सारी website उपलब्ध है। तो आइए जानते हैं, कुछ ऐसे ही website के बारे में जहां पर आप अपना account बनाकर अपनी photos बेच करके पैसे कमा सकते हैं।
1. Shutterstock
Shutterstock के माध्यम से आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको इस website पर अपना एक account बनाना है और उसके बाद आपको इसी website पर sign in करना है।
Sign in करने के बाद website का dashboard open हो जाएगा जँहा पर आप अपने द्वारा click किए गए photos upload कर सकते हैं। और जब कोई वहाँ से आपके photos को ख़रीदेगा तो आप को उससे 0.40 से 95 dollar प्राप्त हो सकता है ।
ध्यान रहे कि photos unique होनी चाहिए यानी कि किसी की website से या फिर किसी और की photo को copy नहीं करना है। यदि आप किसी photo को copy करके उस पर upload करते हैं, तो आपका account block कर दिया जाएगा।
2. Crestock
Crestock पर भी आप अपना account बनाकर अपने द्वारा खींची गई photos को edit करके upload कर सकते हैं।
इस website पर आप एक हफ्ते में 10 photo upload कर सकते हैं तथा इसके माध्यम से आप लगभग 0.40 से लेकर 120 dollar तक पैसा कमा सकते है ।
Alamy
यदि आप के पास photography से संबंधित अच्छी जानकारी नहीं है या फिर आप इस business में नए है, तो आप Alamy website से जुड़ सकते हैं।
इस website में आपको 50% का मुनाफा होता है। और इसके माध्यम से आप अपने business को और भी approve कर सकते है ।
Adobe Stock
Adobe Stock एक ऐसा app है, जिसके माध्यम से आप अपने द्वारा click किए गए photos upload कर सकते हैं और आप इस पर बेची गई photo को dhani app पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
ध्यान रहे यह सुविधा आपको केवल Adobe Stock app में ही मिलती है। आपको बता दें कि यह app सबसे ज्यादा popular है और इस पर आपको 20% से 60% तक का मुनाफा हो सकता है।
Photography से सम्बंधित कुछ ज़रूरी बातें
यदि आप photography कर रहे और आप अपनी photo को किसी भी website पर upload करके उसे बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातें ध्यान रखना आवश्यक है।
1 . Website पर upload की हुई photo आपके द्वारा ही खींची जानी चाहिए यानि कि आप किसी अन्य website से किसी भी photo को copy करके upload नहीं कर सकते ऐसा करने से आपका account block हो जाएगा
2 . यदि आप के पास कोई branded camera नहीं है तो आप अपने mobile के features का इस्तेमाल करके भी अपनी photo को edit कर सकते है ।
3 . किसी भी photo को zoom¾ करके ना खींचे ऐसा करने से आप की photo आकर्षक नहीं लगती है और उस पर अलग-अलग pixel दिखाई देने लगते हैं जिसकी वजह से picture की quality कम हो जाती है।
निष्कर्ष:-
आज का यह लेख “ऑनलाइन फोटो बेच कर पैसा कैसे कमाएं” में आपने जाना कि किस तरह से आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन फोटो को बेचकर पैसे कमा सकते हैं और इसके लिए आपको किन किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है ।
इसके अलावा हमने यह भी जाना कि सी कौन सी ऐसी website है जिस पर आप अपनी photos को upload करके पैसा कमा सकते हैं? उम्मीद है आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आपको हमारी जानकारी पसंद आई तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ share करना बिल्कुल भी ना भूले।
और भी पढ़ें :-
Job