Promo Code क्या होता है और Promo Code कैसे प्राप्त करें 2024?
Share this

Promo Code क्या होता है और Promo Code कैसे प्राप्त करें 2024?

5/5 - (2 votes)

आज के समय में Online Shopping करना लोगों को ज्यादा पसंद होता है। वहीं पहले लोग मार्केट जाकर शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते थे। लेकिन पिछले कुछ सालों से जब से ऑनलाइन शॉपिंग के लिए Online Platform उपलब्ध हुए हैं, तब से लोग ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन हो गए हैं।

Online Shopping में आपको तरह-तरह के Offers मिल जाते हैं। कुछ ब्रांड्स ऐसे हैं, जिनसे यदि आप शॉपिंग करते हैं तो आपको एक के साथ एक Free Items भी मिल जाते हैं। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको Promo Code के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए। प्रोमो कोड के द्वारा आप ऑनलाइन खरीदारी पर 80% तक छूट पा सकते हैं।

चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देते हैं कि Promo Code क्या है और Promo Code कैसे प्राप्त करें 2024।

प्रोमो कोड क्या होता है – What is Promo Code in Hindi? 

जब आप Online Shopping करते हैं, तो आपने अक्सर देखा होगा ऑनलाइन शॉपिंग की Website या फिर Platform पर कई तरह के कूपन लगाने का ऑप्शन मिलता है, जैसे कि Promotion Code, Coupon Code या अन्य काफी सारे Codes.

Promo-code-sample

उन Codes का इस्तेमाल करके आपको शॉपिंग करने में आसानी होती है और आपको कम पैसों में ज्यादा सामान मिल जाता है। दरअसल Promo Code एक ऐसा कोड होता है, जिसका इस्तेमाल करके आपको किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से Discount मिल जाता है। इससे आप अपने पैसों की बचत कर सकते हैं। प्रोमो कोड को Discount Code, Voucher Code और Coupon Code के नाम से भी जाना जाता है।

प्रोमो कोड कितने प्रकार के होते हैं – Types of Promo Codes?

प्रोमो कोड मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं –

1. Secret Code

2. Public Code

3. Private Code

Secret Code – इस प्रोमो कोड का इस्तेमाल स्पेशल ग्राहक (Special Customer) के लिए होता है। यानी किसी Special Offer के दौरान ही यह सीक्रेट कोड ग्राहक को दिया जाता है। इसका इस्तेमाल करके ग्राहक खरीदारी कर सकता है।

Public Code – प्रोमो कोड कई तरह के होते हैं, जिसमें पब्लिक कोड सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला कोड होता है। पब्लिक कोड सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होता है। इसे Customer सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल कर सकता है। इस कोड को शॉपिंग करते वक्त आप सिर्फ एक बार लगाकर सामान खरीद सकते हैं और डिस्काउंट पा सकते हैं।

Private Code – किसी स्पेशल कस्टमर या फिर स्पेशल ग्रुप के लिए प्राइवेट कोड तैयार किए जाते हैं। इसमें अलग-अलग कंपनी के कोड की एलिजिबिलिटी अलग-अलग हो सकती है।

प्रोमो कोड के फायदे क्या हैं – Benefits of Promo Codes?

Online Shopping करने वालों के लिए प्रोमो कोड काफी ज्यादा उपयोगी होता है l चलिए इसके फायदे पर एक नजर डाल लेते हैं –

  • जैसे हमने आपको बताया कि Promo Code कई प्रकार के होते हैं। अलग-अलग प्रोमो कोड से ग्राहक को अलग-अलग फायदे मिलते हैं।
  • जैसे डिस्काउंट कोड के बारे में आपने सुना होगा। इस Discount Code का इस्तेमाल करके Customers को अपनी खरीदारी पर काफी भारी मात्रा में डिस्काउंट मिल जाता है।
  • कुछ प्रोमो कोड ऐसे होते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप को फ्री में भी कुछ सामान मिल जाता है।
  • कुछ प्लेटफॉर्म ऐसे भी होते हैं, जिनमें अलग-अलग तरह के Voucher Code निकाले जाते हैं और यह दावा किया जाता है कि इन वाउचर कोड से आपके लिए कुछ अलग-अलग तरह के गिफ्ट निकल सकते हैं।
  • अक्सर बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा वाउचर कोड जारी किए जाते हैं। कुछ ग्राहकों को इनसे काफी अच्छा खासा Gift भी मिल जाता है।
  • देखा जाए तो Promo Code से आप कम पैसे में ज्यादा शॉपिंग कर सकते हैं। यह Facility आपको ऑफलाइन शॉपिंग में नहीं मिलने वाली है।

Dubai में जॉब कैसे पाए? Dubai Mein Job Kaise Paye 2024

प्रोमो कोड का इस्तेमाल कैसे करें – What is the Use of Promo Code?

अगर आपको Promo Code का इस्तेमाल सही तरीके से करना आता है तो ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान आपको काफी फायदा हो सकता है। आप प्रोमो कोड का यूज नीचे बताए गए तरीके से कर सकते हैं – 

  1. हम आपको एक Example के जरिए बताते हैं। मान लीजिए आपको Amazon या Flipkart किसी भी Online Platform से कुछ ऑनलाइन शॉपिंग करनी है। तो जैसे आप Online Portal पर जाएंगे, तो वहां आपको यह देखना होगा कि स्पेशल ऑफर क्या चल रहे हैं।
  2. जब आप ऑफर चेक करेंगे, तो आपको वहां पर ऑप्शन दिखाई देगा। अगर आपके पास कूपन कोड, डिस्काउंट कोड, वाउचर कोड या प्रोमो कोड होगा तो आपको उसे यहां पर दर्ज करना होगा और उससे आपको भारी मात्रा में डिस्काउंट मिलेगा।
  3. अगर आपके पास प्रोमो कोड होगा, तो आप उसे वहां पर डालकर छूट का लाभ ले सकेंगे।‌ लेकिन प्रोमो कोड का लाभ लेने के लिए आपके पास पहले प्रोमो कोड होना जरूरी है।

प्रोमो कोड कैसे प्राप्त करें 2024 में – How to Get Promo Code?

देखिए प्रोमो कोड को प्राप्त करना आसान है। लेकिन कई बार प्रोमो कोड का इस्तेमाल हम गलत तरीके से कर लेते हैं, जिसके कारण हमें कोई ऑफर नहीं मिलता। इसलिए Offer का लाभ उठाने के लिए आपको सही कूपन कोड या सही प्रोमो कोड पता होना चाहिए।

Promo Code प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आप यह डिसाइड करें कि आपको किस वेबसाइट से Online Shopping करनी है। जब आप उस वेबसाइट पर जाएंगे, तो आपको वहां पर Weekly या फिर Monthly के हिसाब से कुछ Discount Offer, Voucher Code या फिर Promo Code के ऑफर दिखाई देंगेl

बहुत सारी कंपनियां ऐसी हैं, जो अपने ग्राहकों को अलग-अलग तरह के डिस्काउंट कोड उपलब्ध करवाती हैं। आप उन Websites से अपने हिसाब से प्रोमो कोड सेलेक्ट कर सकते हैं और उन प्रोमो कोड को शॉपिंग के दौरान इस्तेमाल करके फायदा ले सकते हैं।

Google पर search करके प्रोमो कोड प्राप्त करें

Promo Code क्या होता है और Promo Code कैसे प्राप्त करें 2024?

इसके अलावा आपके पास दूसरा ऑप्शन भी है। आप गूगल पर ‘Latest Promo Code 2024‘ सर्च कर सकते हैं।  बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां ऐसी हैं, जो शॉपिंग करने के लिए कूपन कोड उपलब्ध करवाती हैं। गूगल पर आपको इन कंपनियों के Latest Promo Codes मिल जाएंगे।

लेकिन ध्यान रहे कि आप उन वेबसाइट्स से ही प्रोमो कोड को देखें, जो ऑथराइज्ड हों। आजकल ऑनलाइन के दौर में Google पर Fraud Websites भी हैं, जिनसे आपको बचना चाहिए।

FAQs On Promo Code क्या होता है?

प्रोमो कोड नंबर क्या होता है?

प्रोमो कोड नंबर अल्फान्यूमेरिक स्ट्रिंग होता है। ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा अपने ग्राहकों को खरीदारी के लिए Encourage करने के लिए ही Promo Code ऑफर दिए जाते हैं।

प्रोमो कोड में कितने नंबर होते हैं?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अलग-अलग कंपनी और प्रोडक्ट के प्रोमो कोड अलग-अलग नंबर और अल्फाबेट्स के हो सकते हैं।

क्या गूगल के पास प्रोमो कोड हैं?

जी बिल्कुल, गूगल पर आपको बहुत सारे प्रोमो कोड मिल जाएंगे।

क्या अमेज़न फर्स्ट ऑर्डर पर छूट देता है?

जी, अमेज़न फर्स्ट ऑर्डर पर आपको 50% तक की छूट देता है।

कंपनियों से फ्री कूपन कैसे प्राप्त करें?

कंपनियों से फ्री कूपन प्राप्त करने के लिए आप डायरेक्ट उनसे Contact कर सकते हैं औ फ्री कूपन की डिमांड कर सकते है

निष्कर्ष – Conclusion

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Promo Code के बारे में पूरी जानकारी दी है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी काम की लगी होगी। 

इसमें हमने आपको यह भी बयाया है कि प्रोमो कोड क्या होता है और प्रोमो कोड के क्या लाभ हैं। लेकिन Promo Code का इस्तेमाल करते हुए आप सावधानी जरूर बरते। इस आर्टिकल को अन्य लोगों के साथ भी शेयर करें, ताकि उन्हें भी यह जरूरी जानकारी मिल सके, धन्यवाद!

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!