आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Sarahah App क्या है और कैसे Use करे यदि आप सहारा के बारे में नहीं जानते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक पढ क्योंकि हम यहां आप सभी को Sarahah App के बारे में तमाम जानकारी provide करने वाले हैं।
एक ऐसा application है जो social media पर तेजी से viral हो रहा है और आज हर किसी की जुबां पर Sarahah App का नाम है और इसके पीछे की वजह है इस app के बेहतरीन features.
तो चलिए फिर बिना देर किए इस application के बारे में जानते हैं। हम आज यहां जानेंगे कि Sarahah App क्या है और कैसे Use करे साथ ही साथ हम Sarahah App के नुकसान और फायदे के बारे में भी बात करेंगे और तो और हम यह भी जानेंगे कि इस application को कहां से download किया जा सकता है।
🔗 Contents
Sarahah App क्या है
Sarahah App एक messaging app है, जिसके जरिए आप किसी भी व्यक्ति को messages कर सकते हैं। लेकिन सामने वाले व्यक्ति को यह पता ही नहीं चलेगा कि messages कौन कर रहा है। यानी कि यह app आपकी Identity छुपा कर रखता है।
आप अपना नाम और पता बिना बताए किसी को भी messages कर सकते हैं। यह app बिल्कुल Whatsapp और facebook के जैसा ही है। लेकिन इसमें आपकी आईडेंटिटी किसी भी व्यक्ति को नहीं पता चलती यानी कि आप अपनी पहचान छुपा कर किसी को भी मैसेजेस कर सकते हैं और अपनी मन की बात कह सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक इस application की शुरुआत सऊदी अरबिया ने एक website के जरिए की थी। इस app को बनाने वाले Zain Al Abidin Tawfiq है, जिन्होंने इस app को इसलिए बनाया था, ताकि एक employee अपने मन की बात अपने boss और दूसरे employee को आसानी से कह सकें।
दरसल कोई भी employee अपने से senior employee या boss के बारे में कोई भी बात नहीं कह पाता है। उन्हें डर रहता है company से निकाले जाने का। इसी वजह से उन्होंने इस app को develope किया।
इस app का नाम यानी Sarahah एक arabic name है जिसका मतलब होता है, ईमानदार और यही वजह है कि इस app को honest app भी कहा जाता है।
Sarahah App download कैसे करे
सबसे पहले तो आपको बता दे की Sarahah App Google play store पर मौजूद नहीं है। इसे download करने के लिए आपको सबसे पहले अपने system पर किसी भी browser को open करना है और वहां जाकर Google के search bar में Sarahah App type करके search करना है।
1. Search करते ही आपके सामने कई options नजर आएंगे। आपको उन में से सबसे पहले option यानी Sarahah for Android पर click करना है।
2. Click करते ही आपके सामने कुछ इस तरह दिखाई देगा। यहां आपको latest version पर click करना है।
3. Click करते ही एक और page open होगा। जहां आपको download button पर click करके इस application को अपने smartphone पर download कर लेना है।
Sarahah App कैसे Use करे
यदि आप नहीं जानते हैं, कि अपने smartphone पर Sarahah App कैसे Use करें तो नीचे बताए गए सभी steps को ध्यान पूर्वक follow अवश्य करें।
जैसा कि आपको पता है Sarahah App Google play store पर उपलब्ध नहीं है, इसे website के जरिए download करना होगा। download और install करने के बाद इसे अपने system में open करें।
1. Open करने के बाद सबसे ऊपर दिए गए register button पर click करें।
2. Click करते ही username choose करने का विकल्प दिखाई देगा जैसा कि आप नीचे देख रहे हैं। यहां आपको alphabet और number की मदद से username का चुनाव करना है।
3. Username का चुनाव करने के बाद आपको password choose करने का विकल्प दिखेगा। password choose करने के बाद आप अपने contact में मौजूद किसी भी व्यक्ति को या किसी अन्य व्यक्ति को messages कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है, कि इस app के जरिए message करने पर सामने वाले व्यक्ति को इस बात की जानकारी नहीं होगी, कि message करने वाला व्यक्ति कौन है।
Sarahah App के फायदे
हालांकि Sarahah App use करने के कोई खास फायदे तो नहीं है, लेकिन फिर भी इस app को इस्तेमाल करने के जो फायदे हैं वह हम यहां नीचे बताने वाले हैं। आप ध्यान पूर्वक नीचे बताए गए Sarahah App के फायदे को देखें।
- इस ऐप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप किसी को भी मैसेजेस कर सकते हैं और सामने वाला व्यक्ति को पता ही नहीं चलेगा कि यह मैसेज किसने किया है।
- सारा ऐप पर मैसेज करने के लिए किसी भी तरह की चार्जर नहीं लगती है यानी कि आप बिल्कुल मुफ्त में किसी को भी मैसेजेस कर सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन पर मैसेज करने से सामने वाला व्यक्ति आपके मैसेज का रिप्लाई नहीं कर सकता है यानी कि आप केवल अपने मन की बात उस व्यक्ति से कह सकते हैं।
- आपके बारे में किसी भी तरह की डिटेल सामने वाले व्यक्ति को नहीं पता चल सकेगा यानी कि मैसेज करने के बाद भी सामने वाले को यह नहीं पता चलेगा कि आप कौन हैं।
- इस एप्लीकेशन पर आप अपनी आइडेंटिटी पूरी तरह से छुपा सकते हैं और किसी भी व्यक्ति को अपने मन की बात बिना किसी झिझक के कह सकते हैं।
- इतना ही नहीं यदि कोई यदि आपको गलत और अनाप-शनाप मैसेजेस कर रहा है तो आप उस व्यक्ति को ब्लॉक भी कर सकते हैं।
Sarahah App के नुकसान
ऐसा बिल्कुल नहीं है कि Sarahah App के केवल फायदे हैं और नुकसान नहीं, क्योंकि किसी भी चीज के दोनों पहलू बराबर से होते हैं। इसी तरह इस app की भी हम यहां कुछ नुकसान आपके सामने बता रहे हैं। हालांकि इस app के नुकसान भी काफी है लेकिन उसके बावजूद यह app लोगों के बीच काफी वायरल हो चुका है और लोग इस app को पसंद भी कर रहे हैं।
- इस app के नुकसान की बात की जाए तो इस app का सबसे बड़ा नुकसान यह है, कि आप अपने आइडेंटिटी छुपाकर किसी भी व्यक्ति को मैसेजेस कर सकते हैं। ऐसे में कई लोग अपनी पहचान छुपा कर लोगों को अपमानजनक मैसेजेस भेज देते हैं, जिससे सामने वाले व्यक्ति को काफी बुरा लगता है और वह डिप्रेशन में भी जा सकता है।
- . इतना ही नहीं जब इस app का इस्तेमाल लोगों के बीच बढ़ गया तब यह शिकायत भी सुनने को मिली कि लोग इस app का इस्तेमाल धमकियां देने के लिए भी कर रहे हैं। जिस वजह से पूरा परिवार चिंतित रहने लगा है।
- इस app के जरिए अश्लील मैसेजेस करने वाले व्यक्ति और धमकियां देने वाले व्यक्ति के बारे में पता भी नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह app लोगों की पहचान को छुपा कर रखता है।
अंतिम शब्द
उम्मीद है आपको हमारे द्वारा बताई गई Sarahah App क्या है और कैसे Use करे अच्छी तरह से समझ आ गई होगी। साथ ही साथ Sarahah App के फायदे और नुकसान के बारे में भी आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा। हालांकि इस post को पढ़ने के बावजूद यदि आपको Sarahah application से संबंधित कोई प्रश्न पूछने है या अपनी राय देनी है तो आप comment कर सकते हैं।
और भी पढ़ें :-
ये एप्प काफी इंटरेस्टिंग लग रही है। काफी अच्छे से अपने इसका इस्तेमाल कैसे करे और इसके नुक्सान भी बताए है। मुझे इस एप्प को एक बार ट्री करना है, कुछ जानकरी चाहिए थी, जो अपने बखूबी दी है।