Best Cartoon Banane Wala App – मोबाइल से Cartoon Video बनाये [2024]
Share this

Best Cartoon Banane Wala App – मोबाइल से Cartoon Video बनाये [2024]

5/5 - (3 votes)

इस लेख में आज हम बात करने वाले है, Best Cartoon Banane Wala App के बारें में। दरअसल यह लेख खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी होने वाला है, जिन्हें मनोरंजन के तौर पर Cartoons बनाना और Social Media पर Post करना पसंद है।  

लेकिन Laptops या Computer जैसी सुविधा ना होने के कारण वह अपने शौक को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए इस लेख में हम मोबाइल से Cartoon Video कैसे बनाएं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं। और बताने वाले हैं कि What is the best app to make Cartoon (Cartoon Video बनाने वाले ऐप)।

तो चलिए फिर बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं, कि आखिर कैसे मोबाइल मोबाइल से Cartoon Video बनाये – 

Best Cartoon Banane Wala App

1. Stick Nodes – Stickman Animator

stick-nodes-stickman-animator-app - Best Cartoon Banane Wala App

Stick Nodes अब तक का सबसे बेहतरीन Cartoon Video या Animation Video बनाने वाला Application है, जिसमें कई अनगिनत Features शामिल किए गए हैं। इस Application के माध्यम से Video ही नहीं बल्कि Animated Image भी Create किए जा सकते हैं। 

Stick Nodes Zoom in, Zoom Out और Rotation जैसी सुविधाएं Provide करती है। इसके अलावा विभिन्न तरह के Effects, Text, Styles, Backgrounds और Cartoon Characters भी इसमें देखने को मिलती है। साथ ही साथ इस Application में किसी भी तरह की Music या Voice आसानी से Add किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त Voice Over भी इस Application के माध्यम से कर सकते हैं और उन्हें Edit कर सकते हैं। Sound में Effects डाल सकते हैं आदि।

App Name Stick Nodes – Stickman Animator
Download Size 41 MB 
Rating4.5Star 
Downloads10M + 
Compatible Android 5.0 and up
Released Date 19 Aug 2014
Company Name ForTheLoss Games
App Download Link Download

2. FlipaClip: Create 2D Animation

flipaClip-create-2d-animation - Best Cartoon Banane Wala App

FlipaClip: Create 2D Animation एक ऐसा Application है, जिसमें बहुत ही Unique Methods और Styles आपको देखने को मिलेंगे। इसमें आप Cartoons, Memes, Anime, Stick Figures, Stickman आदि create कर सकते हैं। 

इस Application के मदद से आप Cartoon Video या Movie बहुत ही आसानी से बना सकते हैं। FlipaClip में आपको कई Art Drawing Tools देखने को मिलेंगे जैसे कि Mirror Tool, Brushes, Lasso और Insert Text जहां Multiple Text Font के options देखने को मिलेंगे। 

साथ ही साथ इसमें Samsung S Pen और SonarPen भी Support करता है ताकि Draw आसानी से किया जा सके। इसके अलावा इसमें अलग अलग तरह के glow effect के Options देखने को मिलेंगे। इसमे आप कोई भी Audio clip add कर सकते है, edit कर सकते है तथा अपनी खुद की Voice या Dialogue भी record कर सकते है।

App Name FlipaClip: Create 2D Animation
Download Size 63MB
Rating4.4 Star 
Downloads50M + 
Compatible Android 5.0 and up
Released Date 2 April 2012
Company Name Visual Blasters LLC 
App Download Link Download 

3. Draw Cartoons 2

Draw Cartoons 2  - Best Cartoon Banane Wala App

Draw Cartoons 2 App इस List में दूसरे नंबर पर आता है, जिसकी मदद से आप बहुत ही सरल तरीके से Cartoon Create कर सकते है और ना केवल आप इसमें Cartoons Create कर सकते है बल्कि इसमें आप अपने अनुसार Cartoon Character भी Design या Draw कर सकते है। 

इस Application में कई बेहतरीन features देखने को मिलेंगे जैसे कि Keyframes के माध्यम से Smooth Animation Create करना तथा Scratch और Templates के ज़रिए Cartoon Characters और Different Items Create करना। 

इसके अलावा इसमें आपको Characters और Items की एक पूरी की पूरी Library देखने को मिलेगी, जो कि Cartoon Movie बनाने में बहुत उपयोगी साबित होगी। साथ ही साथ इसमें Music, Songs या Voice Add करने का भी विकल्प मिलेगा। और तो और यहां आप Cartoons की Voice Over भी कर सकते है।

App Name Draw Cartoons 2
Download Size 76MB
Rating4.3 Rating 
Downloads10M + 
Compatible Android 7.0 and up
Released Date 13 Nov 2015
Company Name Zaliv Armenia 
App Download Link Download

4. Dolltoon – Character Maker

Dolltoon - Character Maker - Best Cartoon Banane Wala App

Dolltoon App के माध्यम से आप Cartoon Movie, Cartoon Character और सबसे महत्वपूर्ण Amazing Avatars Create कर सकते है। जिसके अंतर्गत आप अपनी खुद की, दोस्तों की, परिवार या किसी Celebrity की Face Character Create कर सकते हैं। 

Dolltoon – Character Maker में आपको कई Unique और Amazing Features देखने को मिलेंगे जैसे Style Options जिनसे आप अपने Cartoon Character का Clothes, Hair आदि का Color या Style Change कर सकते है।

इन सब के अलावा इसमें कई अनगिनत Effects और Audio Add व Edit के विकल्प मिलेंगे। तथा यहां भी आप अपना Voice Record कर सकते है या Voice Over कर सकते है। और अपने द्वारा बनाए गए Cartoon Character या Cartoon Video को आसानी से किसी को भी Send या Share कर सकते हैं। 

App Name Dolltoon – Character Maker
Download Size 28 Mb 
Rating4.3 Star 
Downloads1M +
Compatible Android 5.0 and up 
Released Date 8 June 2020 
Company Name Colossal Entertainment 
App Download Link Download

5. Movie Adventure

Movie Adventure - Best Cartoon Banane Wala App

Movie Adventure App से कोई भी Animation या Cartoon Video बना सकते है। इसमें आपको 30 से भी अधिक Different Different Characters और Background Choose करने का option मिलेगा जिससे आप अपने videos को और भी ज़्यादा intresting बना सकते है।

इसके अलावा इसमें कई Dynamic Special Effects और Editing विकल्प देखने को मिलेंगे। Movie Adventure Video को Export और Share करने का बहुत ही सरल तरीका Provide करता है ताकि इस app के माध्यम से बनाई गई Video को आप अपने दोस्तों Social Media Platform पर आसानी से Share कर सके। 

App Name Movie Adventure 
Download Size 103 MB
Rating4.2 star
Downloads500K +
Compatible Android 5.1 and up 
Released Date 29 Nov 2017
Company Name Fox & Sheep 
App Download Link Download 

6. TweenCraft Cartoon Video Maker

TweenCraft Cartoon Video Maker - Best Cartoon Banane Wala App

TweenCraft एक संपूर्ण Cartoon Video Maker और Editor App है, जिसके माध्यम से आप Cartoon मूवी या Animation Video Create कर सकते हैं। TweenCraft पर आप किसी भी Character को Select कर सकते हैं और अपने Dialog Add कर सकते हैं।

TweenCraft Application में आपको एक से बढ़कर एक Features देखने को मिलेंगे, जिसके अनुसार आप किसी भी Characters के Body Parts को Change कर सकते हैं, उसके Expression में बदलाव ला सकते हैं, Characters Zoom कर सकते हैं, उसकी Speed! में कुछ Change कर सकते हैं। इसके अलावा यहां आपको अलग अलग Characters और Background भी देखने को मिलेंगे, जिसका इस्तेमाल आप अपने Cartoon Movies बनाने में कर सकते हैं। 

साथ ही साथ यहां आपको Trending Cloth, Hair Styles और Jacket आदि के अनगिनत Collection भी देखने को मिलेंगे, जो कि आप Cartoon Character में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस Application के माध्यम से आप अपना Avtar भी Create कर सकते हैं तथा Music या Voice Add कर सकते हैं, उसके Pitch या Tempo में Change कर सकते हैं।

App Name TweenCraft Cartoon Video Maker
Download Size 101Mb
Rating4.2 Star 
Downloads5M +
Compatible Android 5.0 and up
Released Date 24 Mar 2020
Company Name TweenCraft 
App Download Link Download

7. MJOC2 App

MJOC2 App - Best Cartoon Banane Wala App

MJOC2 App के जरिए आप एक बेहतरीन Cartoon Video Create कर सकते हैं बल्कि इस App के माध्यम से आप अपने Interest के According Environment और Cartoon Characters Choose कर सकते हैं। इसके अलावा भाई साहब के माध्यम से आप अपनी खुद की Story Create कर सकते हैं जिसमें अपने दोस्तों को भी Add कर सकते हैं और Video को Cartoonist way में Create कर सकते हैं। 

MJOC2 App पर आपको कई अनगिनत Features भी देखने को मिलेंगे जैसे की अपने मर्जी अनुसार Characters Choose करना, उन्हें Customize करना, Environment को Choose करना, Characters के Hairstyle और Clothes Change करना तथा उनके Colors Change करना। 

Cartoon Characters में Beard Style Add करना, Mustache Add करना उनके Colors Change करना, Body Color Change करना आदि। इसके अलावा आप इसमें किसी भी तरह की Voice Add कर सकते हैं उन्हें Edit कर सकते हैं Music और Song Set कर सकते हैं आदि।

App NameMJOC2 Ap
Download Size 40MV
Rating3.9 Star 
Downloads1M +
Compatible Android 7.0 and up
Released Date 28 Sep 2018 
Company Name TBC Group 
App Download Link Download

8. Animation Desk – Cartoon & Gif

Animation Desk – Cartoon & Gif - Best Cartoon Banane Wala App

Animation Desk Application से ना आप केवल Cartoon Movies बना सकते हैं बल्कि Cartoon GIF भी Create कर सकते हैं। यह Application अपने आप में सबसे Best Application है, जो कि कई अनगिनत Features Provide करता है। 

इस Application में आपको कई Drawing Tools देखने को मिलेंगे जैसे Brushes and Eraser, Color Palettes Zoom in और Zoom Out के Options तथा Canvas Rotation भी इसमें आपको मिलेगा। इसके अलावा इसमें Copy and Paste Tools के Options भी है। और सबसे अच्छी बात यह है, कि यहां बनाए गए Video को आप किसी भी Quality में Export कर सकते हैं वो भी किसी भी रूप में जैसे – Images, Videos, Pdf, GIF आदि।

App NameAnimation Desk – Cartoon & Gif
Download Size 56MB
Rating3.8 Star 
Downloads1M + 
Compatible Android 5.0 and up
Released Date 19 Apr 2017
Company Name Kdan Mobile Software Ltd 
App Download Link Download

9. Chroma Toons – Make Animation

Chroma Toons – Make Animation - Best Cartoon Banane Wala App

Animation Video या Cartoon Video बनाने के लिए Chroma Toons भी एक बेहतरीन और Useful Application है। Chroma Toons इसके अंतर्गत आपको कई Background scene और Characters के Options देखने को मिलेंगे। इसके अलावा यहां आप Background Customize कर सकते हैं और Gallery से किसी Background को Choose भी कर सकते हैं।

Chroma Toons का Interface काफी आसान है और Users Friendly है तथा इसमें कई बेहतरीन Features भी दिए हुए हैं जैसे की Audio Facility इस Application में आप किसी भी तरह की Voice Add कर सकते हैं, Record कर सकते हैं तथा उन्हें Edit कर सकते हैं। इसके अलावा कई बेहतरीन Effects भी इसमें दिए हैं जैसे Smoky Effects, Rain आदि 

Chroma Toons में आप एक साथ कई Characters को Choose कर सकते हैं और उसे अपने According Edit कर सकते हैं। Chroma Toons में कुछ Tutorials भी दिए हुए, अगर आपको Chroma Toons App use करने नहीं आ रहा है या इनके माध्यम से कैसे आप Edit करें समझ नहीं आ रहा है तो इसमे दिए गाएं Tutorials की Help से Video Create कर सकते हैं। Video Export करने का विकल्प इसमें बहुत ही आसान है आप किसी भी Quality में अपनी Record Video को अपनी Gallery में Export कर सकते हैं Social Media पर Share कर सकते हैं। 

App NameChroma Toons – Make Animation
Download Size 35Mb 
Rating3.7 Star 
Downloads1M + 
Compatible Android 6.0 and up
Released Date 1 Aug 2021
Company Name MobaApp Studio 
App Download Link Download

10. Plotagon Story

plotagon-story-app - Best Cartoon Banane Wala App

Plotagon Story App के माध्यम से आप अपनी खुद की Animation Video बना सकते हैं और उसे अपने दोस्तों और Social Media Sites पर Share कर सकते हैं। Plotagon Story Application पर Audios Record करने का भी option दिया जाता है। 

इतना ही नहीं यहां आप कोई भी Song, Music या Voice को Add कर सकते हैं, Edit कर सकते हैं साथ ही साथ Voice Over भी कर सकते हैं। और तो और Plotagon Story App Sound Effects के Features भी Provide करता हैं।

इसके अलावा Animation Video Create करने के लिए इस Application में अनगिनत Background और Cartoon Characters भी देखने को मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल Video बनाने में किया जा सकता है। 

App Name Plotagon Story
Download Size 184 MB
Rating3.6 Star 
Downloads5M + 
Compatible Android 8.0 and up
Released Date 1 Mar 2018
Company Name Plotagon 
App Download Link Download

FAQ ( Best Free Cartoon Video Maker App) 

Best Cartoon बनाने वाला App कौन सा है?

Best Cartoon बनाने वाला App है – FlipaClip, Draw Cartoons 2, Dolltoon आदि। 

क्या Android Phone से Professional Cartoon Video बना सकते है?

जी हाँ बिल्कुल आप अपने Smartphone से Cartoon Video बना सकते हैं।

Smartphone से Cartoon Video कैसे बनाएं?

ऊपर बताए गए App के माध्यम से आप Smartphone पर Cartoon Video बना सकते है।

Laptop / computer से Cartoon Video कैसे बनाए?

Laptop / computer से Cartoon Video बनाने के लिए Animate CC Software का इस्तेमाल कर सकते है। 

क्या Cartoon Video बनाने के लिए Stick Nodes App अच्छा है?

जी हाँ Stick Nodes App Cartoon बनाने के लिए एक बेहतरीन app

अंतिम शब्द 

आज के इस लेख में हमने आपको बताया की Best Cartoon Banane Wala App कौन सा है इसी के साथ यहाँ हमने यह भी जाना की मोबाइल से Cartoon Video कैसे बनाएं। उम्मीद करते है, हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। 

हालांकि इसके बावजूद यदि इस विषय से संबंधित आपको और अधिक जानकारी चाहिए या इससे कोई प्रश्न पूछना चाहते है तो निचे दी गए Comment Box में Comment करके अपने प्रश्न hse पूछ सकते है। 

लेकिन यदि यह लेख आपको पसंद आया हो और यहां दी गयी जानकारी आपको उपयोगी लगी हो तो इस लेख को जितना हो सके उतना अधिक Share करे ताकि अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी हो सके। 

About Author
मेरा नाम Nausheen Ejaz है। मैं Hind Josh पर Content Writer हूँ इस Blog पर मैं Technology, Education और Gaming से Related articles पोस्ट करने वाली हूँ आशा करती हूं आपको पसंद आएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!