आज हम आपको Copyright Free Videos Download करने की 10 बेस्ट वेबसाइट के बारे में विस्तार से बताने वाले है।वैसे लोग जो Youtuber है या Video edit करने का काम करते हैं उनके लिए यह लेख काफी महत्वपूर्ण होने वाला है
क्योंकि हम यहां जिन Websites के बारे में बता रहे हैं उनके मदद से वह अपने Video को और बेहतरीन बना सकते हैं। तो चलिए फिर बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और जानते हैं 10 Best website to download Copyright Free Videos
🔗 Contents
Copyright Free Videos Websites 👇
नीचे हम 10 ऐसे बेहतरीन वेबसाइट के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं, जहां से आप Copyright free videos , images , audio आदि Download कर सकते हैं। तो चलिए फिर बिना देर किए जाने है कि वह 10 बेस्ट वेबसाइट्स कौन-कौन से हैं –
1. Pikwizard
यदि आप Copyright free videos की तलाश में है, तो आप Pikwizard वेबसाइट के माध्यम से High quality में Free stock videos download कर सकते हैं। यहां से Download की गई Videos commercial और Editorial use के लिए बहुत बेहतरीन होती है।
यहां आपको Videos के अलावा Free stock images भी मिल जाएगी जिसका इस्तेमाल आप वेबसाइट या अपने Project में कर सकते हैं। Pikwizard पर आपको Royalty free videos high quality के साथ मिलती है। यहां पर से Download की गई Videos को किसी भी तरह के Attribution की जरूरत नहीं होती है।
2. Mazwai
Mazwai एक Royalty free videos download platform है, लेकिन यह वेबसाइट दूसरे अन्य Stock वेबसाइट की तुलना में काफी अलग है। इस वेबसाइट पर आपको Free stock videos HD quality में Download करने की Facility provide करता है।
Mazwai वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य वेब Designer , creator और artist को अपने Professional और Personal projects के लिए शानदार Free stock video footage provide करने में मदद करना है।
इस वेबसाइट की सबसे खास बात यह है, कि यहां पर उपस्थित Videos को आप अपनी मर्जी अनुसार edit कर सकते हैं। Mazwai वेबसाइट User friendly website जिसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसलिए इस Website को कोई भी व्यक्ती असानी से इस्तेमाल कर सकता है।
3. Coverr
Coverr एक ऐसा वेबसाइट है, जहां से आप Royalty free videos बहुत आसानी से Download कर सकते हैं। यहां आपको किसी भी Videos आदि को download करने के लिए किसी की Permission या Credit प्रदान करने की जरूरत नहीं है।
इस वेबसाइट के माध्यम से आप बिल्कुल मुफ्त Copyright free videos download कर सकते हैं और अपनी मर्जी अनुसार कहीं भी इन Videos का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस वेबसाइट के माध्यम से Download की गई Videos की बस एक ही शर्त होती है, कि यहां से Download की गई Video या किसी भी अन्य सामग्री को डायरेक्ट कहीं भी नहीं बेचा जा सकता है जैसे कि यहां से Download किए गए videos को किसी अन्य videos stock वेबसाइट पर sell करने की Permission नहीं है।
4. Vidsplay
Vidsplay एक ऐसा वेबसाइट है, जहां पर आपको High quality में Copyright free videos download करने का विकल्प मिलता है। यह सबसे बेहतरीन वेबसाइट है, यहां आपको Free stock video footage download कर सकते हैं और बिना किसी समस्या के आप इसका इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं।
इस वेबसाइट पर आपको कई अलग-अलग Category में Video मिल जाएंगे। आप जिस Categories के Videos download करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करके Free videos download कर सकते हैं।
5. Pixabay
Pixabay, copyright free videos download करने के लिए सबसे बेहतरीन Website है। इस वेबसाइट के माध्यम से आप कुछ बेहतरीन Copyright free videos download कर सकते हैं और उसका इस्तेमाल आप अपने Videos को edit करने में भी कर सकते हैं।
हालांकि Pixabay पर कई Stock images भी मिलते हैं यानी यह कहा जा सकता हैं, कि इस पर Free videos और photos अन्य website की तुलना में कम रहते हैं।
इस वेबसाइट की Photos और Videos commercial और Non commercial के लिए स्वतंत्र रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है। इस वेबसाइट पर कम से कम 1.5 मिलियन से भी ज्यादा Videos और Photos है जो CCO license यानी कि Creative common license के अंतर्गत जारी किए गए हैं।
जिसका अर्थ होता है, कि इनका इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी की Permission या किसी को Credit देने की जरूरत नहीं होती है।
6. BeachFront B-Roll
यदि आप एक Youtuber है या video editing का काम करते हैं, तो आपको A-Roll और B-Roll के बारे में जरूर पता होगा। BeachFront B-Roll एक ऐसा ही website है, जहां से आप youtube video के लिए B-Roll stock videos download कर सकते हैं।
इस Website पर आपको Copyright free videos मिलते हैं, जिसका प्रयोग आप अपने videos में कर सकते हैं।
यह एक ऐसा वेबसाइट है, जहां आपको 2 मिलियन से भी ज्यादा शानदार videos मिल जाएंगे। यहां पर सभी videos अलग-अलग category के अनुसार बांटा गया है आप जिस केटेगरी की photo या videos download करना चाहते हैं उस केटेगरी को सेलेक्ट करके अपने पसंद की photo या video download कर सकते हैं और उसका इस्तेमाल बिना किसी टेंशन के कर सकते हैं, क्योंकि यहां मिलने वाले photo और Videos royalty free होते हैं।
7. Pexels
Pexels, talented और creative creators के लिए सबसे बेहतरीन वेबसाइट है क्योंकि यहां पर अनगिनत royalty मां free videos और photos मिल जाते हैं जिसका इस्तेमाल बिना किसी रूकावट के commercial और नन commercial कामों में कर सकते हैं।
यह वेबसाइट free photos और videos download करने का सबसे अच्छा सोर्स है। यदि आप creator है और आप अपने videos edit करने के लिए अच्छी और free copyright photos की तलाश में है तो यह वेबसाइट आपके लिए सबसे बेहतर साबित होगी।
लेकिन ध्यान रहे इस वेबसाइट से download किए गए photos और videos को बेचने की अनुमति नहीं दी जाती है, इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए। यहां पर आपको हर तरह की photos और videos देखने को मिल जाएंगी जैसा video जो photo आपको चाहिए वैसा यहां पर बहुत आसानी से मिल जाएगा।
8. Splash Base
Splash Base वेबसाइट भी काफी बेहतरीन है यहां से आप Royalty free videos और Free stock images download कर सकते हैं। यदि आप Video creator हैं या youtube पर है,
तो आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके अनेक Copyright free videos और images download कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप Copyright free stock footage की तलाश में है, तो Splash Base आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा।
9. Videvo
Videvo एक शानदार वेबसाइट है, royalty free videos download करने के लिए। इस वेबसाइट के माध्यम से आप copyright free videos audios और सोंग्स download कर सकते हैं। लेकिन इस वेबसाइट से video या audio download करने के लिए आपको सतर्क रहना जरूरी है, क्योंकि यहां कई तरह की license का इस्तेमाल किया जाता है।
दरअसल यहां जब भी आप किसी Video audio आदि को download करने के लिए क्लिक करते हैं तो वहां आपको license के बारे में पूरी डिटेल्स दिखाई देगी।
इसलिए यदि आप royalty free videos या Audio download करना चाहते हैं, तो आपको Royalty license का उपयोग करना होगा। यहां पर आपको कुछ video या audio free में मिल जाएंगे लेकिन कुछ के लिए आपको Videvo membership लेनी होगी जिसके लिए आपको pay करने की आवश्यकता होगी।
लेकिन इसमें सबसे अच्छी बात यह है, कि जहां आपको free और premium का साइन दिखाई देगा जिस वजह से आप आसानी से free वाले videos और audio को download कर सकेंगे।
10. Videezy
Videezy में 4K videos download करने की facility होती है। यह भी एक royalty free stock वेबसाइट है, इस वेबसाइट पर भी आपको कुछ videos free में मिल जाएंगे लेकिन कुछ के लिए आपको Videezy की monthly या annual membership लेनी जरूरी है उसके बिना आप उन videos को download नहीं कर पाएंगे।
हालांकि Videezy के download पेज पर भी आपको free और premium के चिन्ह दिखाई देंगे यानी कि आप को download करने से पहले पता चल जाएगा कि कौन सी videos मुफ्त में उपलब्ध है और किन video के लिए आपको Pay करना होगा।
अंतिम शब्द
आज का यह लेख हम यहीं पर समाप्त करते हैं, जैसे कि आज के इस लेख में हमने आपको ‘Copyright Free Videos Download करने की 10 बेस्ट वेबसाइट’ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है।
यदि आप एक youtuber हैं या video edit करते हैं, तो आपके लिए इस तरह के website काफी उपयोगी सिद्ध होंगे क्योंकि यहां आपको royalty free videos मिलते हैं जिसका इस्तेमाल आप बिना किसी टेंशन के अपने videos तथा project में कर सकते हैं।
आशा करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और ऊपर दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी। लेकिन इसके बावजूद यदि आपको इस लेख से संबंधित अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं।
Hii
Hn bhai!!!
bahaot hi best article hai