[Free] MP3 Songs Download कैसे करे? 2024 Best Apps and Websites
Share this

[Free] MP3 Songs Download कैसे करे? 2024 Best Apps and Websites

Rate this post

क्या आप जानते हैं, Mp3 गाने हाई क्वालिटि में कैसे डाउनलोड करें या MP3 Free Songs Download कैसे करे? यदि नहीं तो इस लेख में अंत तक बन रहे। हालांकि वर्तमान मे कई ऐसे App है, जिनके माध्यम से Online गाने सुने जा सकते है। 

लेकिन कई बार पास मे Internet नहीं होता है या Network की समस्या होती है, तो ऐसे में Download की गयी Songs ही काम आती हैं। 

इसी वजह से आज हम यहां Mp3 सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट कौन सी है? और गूगल से गाना कैसे डाउनलोड करें के बारें मे बात करने वाले है। तो चलिए फिर इस लेख को शुरू करते है और जानते है फ्री में गाने कैसे डाउनलोड करते हैं – 

MP3 Free Songs Download कैसे करे (Website के माध्यम से) 

यदि आप बिल्कुल Free Mp3 Songs Download करना चाहते है, तो यहाँ नीचे बताए गए websites आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाले है। 

दरअसल इन Websites से आप बिल्कुल Legal तरीके से मुफ्त में अपना favourite Songs या Trending Songs High Quality में Download कर सकते हैं। आइए जानते है कैसे –

1. PagalWorld.com

इस List में सबसे पहला नाम pagalworld.com का है। यह एक जाना माना Website है, जहां पर आप Free में अपना मनपसंद Song Download कर सकते हैं। 

इस Website पर Popular Bollywood Song के साथ साथ Trending Songs और Latest Punjabi, Haryanvi और Bhojpuri Songs के Unlimited Collections देखने को मिलेंगे। साथ ही साथ यहां Classic Hindi Songs, Ghazals और Indipop के Best Collections भी मौजूद है। 

PagalWorld.com से Songs Download कैसे करें

mp3-songs-downlaod | [Free] MP3 Songs Download कैसे करे? 2024 Best Apps and Websites
  • इस website से गाने Download करने के लिए सबसे पहले Website की Official Page Open करें। 
  • यहां Search Box में अपने मनपसंद गाने का नाम Search करें 
  • अब आप जिस Quality में गाना Download करना चाहते हैं, 320 Kbps, 128Kbps, 64 Kbps उस option को select करें। 
  • Select करते ही चंद सेकंड के अंदर गाना आपके device में Download हो जाएगा।

2. DJMaza

DJMaza.com एक Famous Website है, जहां से किसी भी भाषा में किसी भी तरह का Trending और latest Songs बिल्कुल मुफ्त में Download कर सकते हैं। 

इस Website से Classical Old Songs, Regional Songs, Hindi Bollywood Songs जैसे Unlimited Songs Download किया जा सकता हैं। 

DJMaza.me से Songs Download कैसे करें

  • सबसे पहले तो DJMaza.me का Official Website Open करें।
  • यहाँ search box के माध्यम से गाने search करें या homepage पर मौजूद किसी भी Trending Songs को select करें। 
  • अब नीचे दिए गए Download Quality को select करें और गाना Download कर लें।

3. Pendujatt.net 

Pendujatt.net एक ऐसा Website है, जहां भारत के अलग-अलग भाषाओं के गानों का एक बहुत बड़ा Collection है। जहां से आप अपने मनपसंद भाषा की Favourite और Latest Songs Download कर सकते हैं।

इस Website पर आपको इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, के अलावा भारत के विभिन्न भाषाओं के गाने देखने को मिलेंगे। इसके अलावा यहाँ आपके Famous Artist के Popular Album Songs भी Available है, जहां से आप इसे Free में Download कर सकते हैं।

mp3-songs-downlaod from pendujatt

Pndujatt.net से Songs Download कैसे करें

  • इसके लिए सबसे पहले Pndujatt.net Website Open करें। 
  • अब सबसे उपर search baar में अपना मनपसंद गाना का नाम लिखें और Search करें। 
  • अब Quality Select करें और Download कर लें।

4. Wynk.in

Wynk.in भी एक बेहतरीन Music Website है। जहां से आप अपना मन चाहा Favourite Songs Download कर सकते हैं। इस Website पर आपको Trending Songs , Old Songs तथा Top Album Songs का एक बेहतरीन Collection देखने को मिलेगा। 

इसके अलावा इस Website पर आपको आपके Moods और Genres के According Songs की पूरी Collections देखने को मिलेगी। जैसे Bollywood Songs, Romantic Songs, 90s Hits, Ghazals, Bhakti Songs, LoFI Songs Hip-Hop Party Songs आदि। 

Wynk.in से Songs Download कैसे करें

  • Wynk.in Official Website Open करें। 
  • अब Search Icon पर click करके अपना मनपसंद गाना Search कर ले। 
  • अब Download Icon पर click करके उस गाने को अपने Device में Download कर ले।

5. SongsPK.com.se

SongsPK.com.se एक पुराना और विश्वसनीय Website है, जहां से आप अपना Favorite और Trending song online सुन सकते है और Download भी कर सकते हैं। 

इस Website पर Latest Bollywood हिंदी Songs के अलावा पंजाबी, हरियाणवी, बंगाली और भक्ति Songs के बेहतरीन Collections देखने को मिलते हैं। इतना ही नही यहां Ringtons के भी काफी अच्छे Collections है। जिसे आप यहां से अच्छी Quality में Download कर सकते हैं। 

SongsPK.com.se से Songs Download कैसे करें

  • सबसे पहले SongsPk.com website को ओपन करें। 
  • अब Alphabet के अनुसार गाना search करें और जो गाना Download करना चाहते है उसे Select करें। 
  • अब download Quality Select करे और उसे download कर लें।

Best Free Photo Editing Apps कौन से है

MP3 Songs Download कैसे करे (Apps के माध्यम से) 

यहाँ हम कुछ ऐसे Apps के बारे में बता रहे हैं, जिनके माध्यम से आप अपने Favorite और Trending Songs, High Sound Quality के साथ Download कर सकते हैं। 

ध्यान रहे सभी App से गाना Download करने का तरीका बिल्कुल एक समान है। इसलिए हम नीचे किसी एक App से Song Download करने का तरीका बता रहे हैं, अन्य App से भी आप इसी तरह गाना Download कर सकते हैं–

1. Wynk Music

Wynk Music Application सबसे Popular और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Application में से एक है। इस Application में आप 14 + languages में Podcast, Music और Songs के तकरीबन 15 मिलियन से भी ज्यादा Collections बिल्कुल Free में सुन सकते है। 

लेकिन इन गानों को Download करने के लिए आपको इस App का Primmum Membership लेना होगा। जिसके बाद ही आप Add Free Music और Podcast सुन सकते हैं तथा Unlimited Songs Download कर सकते हैं और जब चाहे Offline उनका आनंद ले सकते हैं। 

Wynk Music App से Songs Download कैसे करें

  • इस App को अपने device में सबसे पहले Download करें।
  • अब जो गाना आप Download करना चाहते हैं, उसे select करें।
  • अब गाने के बगल में Download Icon पर Click करके गाने को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर ले। 

2. Gaana

Gaana भारत का Most Popular Music Application है, जहां पर 40 मिलियन से भी ज़्यादा Songs के Collections देखने को मिलते हैं। Gaana App पर Various Podcast अलग-अलग Indian Languages में सुनने को मिलते हैं। 

इस Application पर आप High Quality Music Download कर सकते हैं, खुद का Playlist Create कर सकते हैं और उन्हें अपने Family और Friends के साथ Share कर सकते हैं। 

3. JioSaavn

Jio Saavn भारत का एक और सबसे Popular Free Music Application है। यहां आपको 8 करोड़ से भी ज्यादा Songs के Collection देखने को मिलेंगे। 

Jio Saavn App पर न केवल आप Bollywood Song सुन सकते हैं बल्कि English Music, तमिल, तेलुगू, और भारत के विभिन्न भाषाओं के Songs और Music का आनंद ले सकते है। 

लेकिन इस App से गाना Download करने के लिए आपको Jio Saavn का Primmum Music Subscription लेना होगा। आप daily, weekly, yearly कोई भी Plan ले सकते है। और Non-stop, ad-free music और High-quality Sound का आनंद ले सकते हैं। 

4. Youtube Music

Youtube Music एक ऐसा Music Application है, जहां पर आपको दुनिया भर के लगभग 7 करोड़ Official Songs देखने को मिलेंगे। इसके अलावा 1000 से भी ज्यादा Playlist अलग-अलग Genres के According यहाँ पर मौजूद है। 

Youtube Music Application पर आप Video Audio एक साथ देख सकते हैं। लेकिन Youtube Music Primmum Plan लेने के बाद आप इस Application पर चाहे तो केवल Audio भी सुन सकते हैं। साथ ही साथ Add- Free Music का आनंद भी ले सकते हैं और अपना मनपसंद Songs जब चाहे Download भी कर सकते हैं। 

5. Amazon Music

Amazon Music भी एक बेहतरीन Music Application है। जहां पर आप अपना मनपसंद Songs और Podcast सुन सकते हैं। यहां पर आपको Songs और Podcast के मिलियंस Collections देखने को मिलेंगे। 

यदि आपके पास Amazon Prime Membership का Subscription है, तो आप इस Application के माध्यम से Add Free Music और Unlimited Podcast सुन सकते हैं, और तो और आप अपना मनपसंद Songs Download भी कर सकते हैं। 

6. Apple Music

यदि आप Mp3 गाने कौन से ऐप से Download करें search कर रहे है, तो Apple Music इसके लिए एक और बेहतरीन Music Application है, यहाँ 100 मिलियन से भी ज्यादा Songs के Collections और Top Artists के 1000 से भी ज्यादा Playlist देखने को मिलते हैं। 

Apple Music Voice Plan केवल कुछ देशों में ही Avilable है, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ऑस्ट्रिया, चीन, फ्रांस, जर्मनी, हॉन्ग कोंग, इंडिया, आयरलैंड, इटली, जापान, मेक्सिको, न्यू जीलैंड, स्पेन, ताइवान तथा UK और US जैसे देश शामिल है। 

7. Spotify

Spotify एक जाना माना Music Application है जहां पर आप अपने Favorite और Trending Songs सुन सकते हैं। Spotify Music Player पर आपको Songs और Podcast के मिलियंस Collections देखने को मिलेंगे। 

यहां आपको Primmum Membership Subscription करने का भी Option मिलेगा, जिसके बाद आप अपने पसंदीदा Podcast और Songs को Download कर सकते हैं और कभी भी Offline सुन सकते हैं। 

अंतिम शब्द 

तो आज का या लेख ‘MP3 Free Songs Download कैसे करे’ यही पर समाप्त होता है। आज के इस लेख में हमने जाना की हिंदी Mp3 गाने फ्री में कैसे डाउनलोड करें तथा Mp3 सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट कौन सी है?

उम्मीद करते हैं, हमारे द्वारा दिए जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हुई होगी और इस लेख के माध्यम से आपको लीगल तरीके से Songs download करने के बारे में जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। तो इसी के साथ यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले।

FAQ On MP3 Free Songs Download कैसे करे?

Mp3 गाने कौन से ऐप से डाउनलोड करें?

Mp3 गाने डाउनलोड करने के लिए Wynk Music, Gana या Spotify ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

ऐप डाउनलोड किए बिना गाना डाउनलोड कैसे करें

ऐप Download किए बिना गाना Download करने के लिए किसी वेबसाइट का Use कर सकते हैं जैसे – Gaana.com, Saregama.com, PenduJatt.com 

ऑडियो वीडियो गाना कैसे डाउनलोड करें? 

युटुब Music के माध्यम से ऑडियो वीडियो गाना आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

फ्री में गाने कैसे डाउनलोड करें?

PagalWorld या SongPK जैसे वेबसाइट के माध्यम से फ्री में गाने डाउनलोड किया जा सकता है। 

गाना डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? 

गाना डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छा ऐप है Vidmate, Gaana, Jio Saavn आदि। 

About Author
मेरा नाम Nausheen है। मैं Hind Josh पर Content Writer हूँ इस Blog पर मैं Technology, Education और Gaming से Related articles पोस्ट करने वाली हूँ आशा करती हूं आपको पसंद आएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!