बदलते समय के साथ social media का craz भी काफी बढ़ गया है। ऐसे में लोग ज्यादातर social sites पर active रहना पसंद करते हैं और अपने followers बढ़ाने के लिए social sites पर तरह-तरह के photos upload करते रहते हैं। ऐसे में यदि आपका photos काफी attractive हो तो followers बढ़ने की उम्मीदें भी ज्यादा रहती है।
लेकिन लोगों के पास DSLR ना होने की वजह से photos attractive और professional नहीं click होते है और ऐसे में लोगों को photo editor का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन जब photo editor download करने की बात आती है, तो लोग प्राय: confuse हो जाते हैं और समझ नहीं पाते की कौन सा editing app download करना चाहिए।
इसलिए आज इस लेख के जरिए हम उन तमाम लोगों के सवालों का जवाब देने वाले हैं, जो यह जानना चाहते हैं, कि Best Free Photo Editing Apps कौन से हैं? तो आइए फिर देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि Best Free Photo Editing Apps कौन से है ?
🔗 Contents
Best Free Photo Editing Apps कौन से है
वैसे तो तो आपको Google Play Store या app store पर photos edit करने के लिए कई तरह के apps नजर आ जाएंगे। लेकिन यह जरूरी नहीं कि वह सभी apps अपने आप में best हो।
इसलिए आज हम यहां कुछ Best Free Photo Editing Apps के बारे में बताने वाले हैं, जिसके इस्तेमाल से आप अपने photos को और भी खूबसूरत और attractive बना सकते हैं।
1. Pixlr Photo Editing App
Pixlr photo editing app अब तक का सबसे अच्छा और top photo editing app है। इस application से click किए गए photos को देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता, कि यह एक normal smartphone से click किए गए photos है।
Pixlr photo editing app में आपको कई ऐसे लाजवाब features देखने को मिलेंगे, जो दूसरे editing apps में आपको शायद ना मिले। Pixlr editing app से click किए गए photos की quality सबसे कमाल के होते हैं।
यहां आप layout select करके photos के background को edit कर सकते हैं, पुराने और नए photos के color को काफी खूबसूरती के साथ balance कर सकते हैं।
यहां तक कि इस editing app में आप multilayere exposure को भी add कर सकते हैं और 1000 से भी ज्यादा filters इस app में मौजूद है, जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। इतना ही नहीं यहां आप photos को अपने इच्छा अनुसार rotate कर सकते हैं और resize भी कर सकते हैं तथा अपने photos में अलग-अलग styles और effects के साथ text भी add कर सकते हैं।
Pixlr photo editing app Google Plays tore पर available है। इसे आप Google Plays tore से जाकर download कर सकते हैं। 28 MB के इस आप को Everimaging Ltd. company ने launch किया है, जिसे अब तक 50 मिलियन से भी ज्यादा लोग download कर चुके हैं। इस app को अब तक Google Plays tore पर 4.3 rating दी गई है।
और भी पढ़ें :- Best Free Android Video Editing Apps कौन से है
2. Snapseed Photo Editing App
Snapseed photo editing app दूसरा और सबसे बेहतरीन photo editing app है। इस app की मदद से आप बिल्कुल professionally रूप से अपनी photos edit कर सकते हैं।
Snapseed photo editing app में आपको कई बेहतरीन features देखने को मिलेंगे जैसे कि- saturation, brightness, text, curves, tune image, healing, face enhance, white balance, double exposure इत्यादी।
इस aap की सबसे खास बात यह है, कि आप अपनी photos को effects की मदद से portrait mode दें सकते हैं यानी कि background को blur कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपने photos को bokeh effect देकर उसे और भी लाजवाब बना सकते हैं।
Snapseed photo editing app Google Play Store पर available है, जिसे आप 24 MB में download कर सकते हैं। यदि बात करें इस application की popularity की तो आपको बता दें, कि Google Play Store पर इस app को अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग download कर चुके हैं और Play Store पर इस app की rating 4.4 है।
3. Adobe photoshop Lightroom Photo Editing App
जैसा कि आप सब जानते हैं, कि Adobe के सभी तमाम software काफी बेहतरीन और paid होते हैं। लेकिन Adobe photoshop lightroom photo editing app बिल्कुल मुफ्त है।
इस app में आपको दूसरे apps की तुलना में best tools provide किए जाते हैं। जिसमें आप अपने photos को edit करने के साथ-साथ social media पर share भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस aap की मदद से आप अपने photos को HR mode में click भी कर सकते हैं।
हालांकि इस editing app में कुछ premium tools भी है, जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको pay करना होगा। लेकिन आपको बता दें, कि free tools की मदद से आप अपने photos को काफी खूबसूरत look दे सकते हैं।
Adobe photoshop lightroom photo editing app Google Play Store पर उपलब्ध है। आप चाहे तो इसे Google Play Store से जाकर 47 MB में download कर सकते हैं या तो नीचे दिए गए download button पर click करके भी आप इस app को download कर सकते हैं।
इस app को अब तक Google Play Store से 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग download कर चुके हैं और यदि rating की बात करें तो Playstore पर इस app को 4.3 rating प्राप्त है।
4. AirBrush Photo Editing App
AirBrush photo editing app भी काफी शानदार और बाकी aaps से थोड़ा different है, क्योंकि दूसरे aaps के जरिए जब आप photos edit करते हैं, तो आपकी पूरी photos की brightness भी साथ में increase हो जाती है।
लेकिन यदि आप AirBrush photo editing app का इस्तेमाल करते हैं, तो आप photos के किसी भी एक part पर effects डाल सकते हैं। AirBrush photo editing app में आपको कई अलग अलग तरह के filters और effects देखने को मिलेंगे।
इतना ही नही इस app में आपको beauty makeup adjust करने का option भी मिलेगा, जिसके ज़रिए आप अपने skin tone, pimples, wrinkles, dark circles इत्यादी को remove कर सकते है, अपने skin को smooth कर सकते है तथा अपना eye color और hair color भी change कर सकते है।
यह app खासकर iPhone, iPad, iPod touch के लिए ही launch किया गया है। यानी की इस app का इस्तेमाल android users फिलहाल नही कर सकते है। और यही कारण है, की AirBrush photo editing app फिलहाल केवल app store पर उपलब्ध है।
आप चाहे तो इसे app store से जाकर download कर सकते हैं या चाहे तो नीचे दिए गए download button पर click करके भी आप इस app को download कर सकते हैं। यदि aap की rating की बात की जाए, तो app store पर इस app को 4.9 rating प्राप्त है।
5. Adobe Photoshop Express Photo Editing App
Adobe Photoshop express सबसे बेहतरीन photo editing app है। यह app Adobe Photoshop lightroom से थोड़ा अलग है। इसमें आपको कई शानदार features देखने को मिल जाएंगे। Adobe Photoshop नामक यह aap काफी popular है लोग इस app का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं।
इतना ही नहीं यह app android, iOS, windows tablet में आसानी से support करता है और सबसे अच्छी बात यह है, कि जिस app का इस्तेमाल आप अपने computer या laptop में करते हैं photos edit करने के लिए उसी app का इस्तेमाल आप अपने android या iOS में भी कर सकते हैं।
इस app में आपको 100 से भी ज़्यादा effects और filters मिल जाएंगे और तो और इसमे आपको spot healing, crop, rotate, adjust contrast, blur जैसे कई बेहतरीन options मिलेंगे। जिसकी मदद से आप अपने photos को और भी खुबसूरत बना सकते है।
यह app Google Play Store पर available है। आप चाहे तो उसे वहां से download कर सकते हैं या नीचे download button पर click करके भी download कर सकते हैं। वैसे आपको बता दें, कि इस app को अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग download कर चुके हैं और तो और इस app को 4.4 की शानदार rating भी दी गई।
6. Fotor Photo Editing App
Fotor एक photo editing और collage making application है। इस app की मदद से edit किए गए photos को आप बिल्कुल professional look दे सकते हैं। वैसे आपको बता दें, कि fotor photo editing app सभी android, iOS और windows में support करता है।
Fotor photo editing app में भी आपको कई बेहतरीन features देखने को मिलेंगे जैसे कि 100 से भी ज़्यादा effects, stickers, borders इत्यादि। इसके अलावा इस app में आप एक साथ कई photos add करके collage बना सकते हैं और आप अपने photos को कुछ बड़े magazines की तरह edit कर सकते हैं, जैसे times, India today आदी।
Everimaging Ltd. company द्वारा launch किया गया यह application Google Play Store पर available है। यदि आप चाहे तो 91 MB में इस app को Google Play Store से download कर सकते हैं। इसके अलावा आप नीचे दिए गए download button पर click करके भी इस app को download कर सकते हैं।
अब बात करें इस आप की popularity की तो इस app को Google Play Store पर 4.5 rating प्राप्त है और इस app को अब तक 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग download कर चुके हैं।
अन्तिम शब्द
आज के इस लेख में हमने आपको Best Free Photo Editing Apps कौन से है, के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है, कि आज का यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित हुआ होगा।
लेकिन इसके बावजूद यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछने हैं या अपनी कोई राय हमें देनी है, तो आप नीचे comment section में comment करके अपनी बात हम तक पहुंचा सकते हैं, क्योंकि आपकी राय और आपके प्रश्न हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
इसी के साथ यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और social media पर जरूर share करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को Best Free Photo Editing Apps के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
और भी पढ़ें :-