Top 11 पैसे कमाने वाले Game
Share this

Top 11 पैसे कमाने वाले Game

4/5 - (1 vote)

दोस्तों आज covid-19 के कारण देशभर मे हुए lockdown के वजह से लोग अपने – अपने घरों में बंद है। ऐसे में ज़्यादातर लोग game खेल कर time pass करना पसंद कर रहे हैं। 

लेकिन दोस्तों कैसा रहेगा जब आप game खेलने के साथ-साथ उनसे पैसे भी कमा सकेंगे। जी हाँ दोस्तों आजकल market में Top 11 पैसे कमाने वाले game मौजूद है। जिसे खेल कर आप मनोरंजन के साथ – साथ अच्छे खासे पैसे भी कमा पाएंगे। 

सबसे अच्छी बात तो यह है, कि आप इन games को खेलकर PayTm या real cash आसानी से कमा सकते हैं। हालांकि देखा जाए तो लोग यूं ही games खेल कर अपना समय बर्बाद करते हैं।

लेकिन अगर इन्हीं games को खेल कर पैसे कमाए जाए तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा। तो आइए देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं, कि Top 11 पैसे कमाने वाले game क्या क्या है? 

Top 11 पैसे कमाने वाले game क्या क्या है ?

दोस्तों हम यहां आपको Top 11 पैसे कमाने वाले game के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें खेल कर आप entertainment के साथ-साथ अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

इतना ही नहीं है आपके द्वारा games खेलकर कमाए गए पैसे सीधे आपके PayTm account या bank account में transfer हो जाएंगे।

तो आइए जानते हैं, कुछ ऐसे अनोखे online और offline पैसे कमाने वाले game के बारे में।

1. Dream 11

Dream 11

Dream11 सबसे लोकप्रिय sports fantasy league application है। जहां आप कबड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल जैसे बेहतरीन games खेल कर पैसे कमा सकते हैं।

इस game में predictions के आधार पर अपनी एक team बनानी होती है। यदि आप अपनी बनाई गई team से game जीतते हैं और ranking पाते हैं, तो आपको इसके लिए अच्छे खासे पैसे प्राप्त होंगे।

 Dream11 में refer & earn का भी option दिया जाता है। यदि आप इसे अपने दोस्तों को refer करते हैं, तो आप इसमें से ₹100 तक कमा सकते हैं। 

लेकिन आपको बता दूं कि यह application google play store पर उपलब्ध नहीं है। इसे आप Dream11 की official website पर जाकर download कर सकते हैं।

2. Rummy Circle 

Rummy circle

Top 11 पैसे कमाने वाले game में सबसे बेहतर Rummy circle game है। जिसे आप अपने mobile और computer में आसानी से खेल कर पैसे कमा सकते हैं।

Rummy circle game में भी refer & earn का option मिलता है यानी कि आप Rummy circle game के link को अपने दोस्तों के साथ share करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

इस गेम को खेलने के लिए और पैसे कमाने के लिए आपको Rummy की पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है तभी आप इस गेम को आसानी से खेल कर पैसे कमा सकते हैं।

3. MPL

mpl

MPL यानी mobile Premier league. यह एक sports game application है, जो भारत में बहुत ही popular है। इसमे आप कई तरह के games खेल सकते हैं। जैसे world cricket championship, fruit chop, pool, jungle fight, quiz, poker इत्यादि। 

MPL में भी refer & earn का option दीया रहता है यानी आप अपने दोस्तों को MPL का link refer करके पैसे कमा सकते हैं।

यह application भी google play store पर मौजूद नहीं है आप इसे इसकी official website पर जाकर download कर सकते हैं।

4. Qureka

Qureka

Qureka game application पर आप quiz games के साथ – साथ fantasy sports league खेल कर भी पैसे कमा सकते हैं।

साथ ही यदि आप इस Qureka application का link अपने दोस्तों को refer करते हैं और यदि आपका दोस्त आपके द्वारा दिए गए link से game को install कर के पैसे कमाता है, तो उसका आधा हिस्सा आपको प्राप्त होगा।

दोस्तों Qureka game application में game खेलने के लिए coins की जरूरत होती है, जिसके लिए आप इसमें Ads देखकर coins कमा सकते हैं। एक Ads पर आपको 10 coin प्राप्त होंगे जिससे आप इस game को आसानी से access कर सकते।

5. Winzo gold

Winzo gold

Winzo gold एक ऐसा game application है। जहां आपको 25 से भी ज्यादा तरह के games मिलते हैं, जिसे खेल कर आप पैसे कमा सकते हैं। आप इसमें one vs one या tournament के रूप में खेल का आनंद उठा सकते हैं।

यदि इस game का link आपको कोई refer करता है और आप उस link के द्वारा इसे install करते हैं, तो आपको ₹50 का bounce cash प्राप्त होगा। जिसे आप इस गेम को खेलना शुरू कर सकते हैं।

Wnzo gold game application में आपको carom, bubble shooter, knife up, basketball, crezy quiz, जैसे कई बेहतरीन गेम्स खेलने को मिलेंगे।

6. Loco

loco

Loco भारत के द्वारा launch किया गया सबसे पहला game application है। जिसमें खेलकर अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं। इस application पर आप quiz games के साथ – साथ fantasy sports का आनंद भी उठा सकते हैं।

इस game को खेलने के लिए आपके पास coins होना बहुत जरूरी है। यही कारण है कि जब आप Loco account में sign up करते हैं, तो आपको bonus के तौर पर 5000 coins दिए जाते हैं।

ताकि आप यहां game खेलकर और जीत कर पैसे कमा सके। सबसे अच्छी बात तो यह है, कि आप इस application में game जीतकर कमाए गए पैसे को कुछ ही सेकेंड के अंदर अपने PayTm account या अपने bank account में transfer कर सकते हैं।

7. My11circle 

My11circle

My11circle एक fantasy sport game application है। जहां aap क्रिकेट और फुटबॉल जैसे game खेल कर पैसे कमा सकते हैं। यदि आपको क्रिकेट और फुटबॉल की अच्छी knowledge है, तो आप इसमें से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

My11circle भी Dream11 की तरह google play store पर उपलब्ध नहीं है। इसे आप my11circle की official website पर जाकर download कर सकते हैं।

My11circle में होने वाले सभी matches में आपको अपनी खुद की एक team बनाकर participant करना होता है और यदि आपकी team अच्छा प्रदर्शन करती है और आप match जीत जाते हैं, तो आपको उसके point मिलेंगे जितनी points aap प्राप्त करेंगे उसके अनुसार ही पैसे आपके account में transfer होंगे।

8. Paytm first game

Paytm first game

Paytm first game, Paytm का ही एक game application है। जहां आप game खेल कर पैसे कमा सकते हैं। Paytm first game के द्वारा कमाए गए पैसे direct आपके paytm account में transfer हो जाते है।

Paytm first game में आप अपने पसंद के किसी भी तरह के game को खेल सकते हैं जैसे कि luddo, Racing, carrom, Rummy इत्यादी। 

Paytm first game धीरे – धीरे लोगों में popular होता जा रहा है। इस पर भी आप बाकी games की तरह ही one vs one और tournaments जैसे बेहतरीन games खेल सकते हैं।

इतना ही नहीं यदि आप Paytm first game को अपने PayTm account वाले number से sign up करते है तो आपका Paytm first game, direct PayTm wallet से link हो जाएगा। 

9. Roz Dhan 

Roz Dhan

Roz Dhan बहुत ही popular पैसे कमाने वाले games में से एक है। यह application बहुत ही पुराना है, इसमें सबसे खास बात यह है कि इस app के द्वारा आप games खेल कर, कोई भी task को complete करके या article को पढ़कर भी पैसे कमा सकते हैं।

यह बहुत ही विश्वसनीय app है। इस application में भी refer & earn का option दिया रहता है, आप चाहे तो Roz Dhan app को अपने दोस्तों के साथ share करके भी पैसे कमा सकते हैं।

10. Zupee Gold

Zupee Gold

Zupee Gold एक quiz game application है। जिस पर आप कई तरह के quiz tournament खेल कर व जीत कर पैसे कमा सकते हैं। 

दोस्तों इस game में players से कुछ सवाल पूछे जाते हैं, जिसका जवाब देने के लिए उन्हे कुछ options मिलते हैं। जैसे true/false, choose right, pick odd आदि। players को इन ही options के द्वारा सही जवाब देना होता है।

11. MyTeam11

MyTeam11

MyTeam11 बिल्कुल Dream11 और MPL की तरह ही sport game application है। यहां भी आपको अपनी खुद की team बनाकर matches खेलने होते है और ज्यादा point बनाने वाले game के winner होते हैं।

My Team11 को आप इसकी official website पर जाकर download कर सकते हैं। जिन लोगों को क्रिकेट जैसे games में ज्यादा intrest है, उनके लिए यह app बिल्कुल सही है। इसे डाउनलोड करते ही players को ₹100 का bonus प्राप्त होता है, ताकि वह खेल शुरू कर सके। 

Conclusion 

तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने जाना की Top 11 पैसे कमाने वाले game कौन – कौन से हैं। साथ ही हमने यह भी जाना है, कि इन पैसे कमाने वाले games को हम कहां से और किस तरह download कर सकते है।

इस लेख को पढ़ने के बावजूद यदि आपको इससे संबंधित कोई सवाल पूछने हैं या अपनी कोई राय देनी है, तो नीचे comment section में comment करके पूछ सकते हैं व अपनी राय दे सकते है क्योंकि आपकी राय हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

साथ ही अगर आपको यह लेख Top 11 पैसे कमाने वाले game पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों और social media पर जरूर share करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस lockdown के समय में game खेलने के साथ-साथ पैसे भी कमा सके।

और भी पढ़ें :-

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!