टॉप 7 Screen Recording Karne Wala App – (4K, HD+ Recording App)
Share this

टॉप 7 Screen Recording Karne Wala App – (4K, HD+ Recording App)

5/5 - (3 votes)

टॉप 7 Screen Recording Karne Wala App: यदि आप एक नए – नए youtuber है और आप tutorial videos बनाना चाहते हैं या gaming videos बनाना चाहते हैं, तो यह लेख बिल्कुल आपके लिए ही है. 

दरअसल किसी भी तरह क tutorial videos या gaming videos बनाने के लिए अपने computer या mobile phone की screen को record करते हुए दिखाना जरूरी होता है. परंतु जानकारी के अभाव में नए youtubers को यह नहीं समझ आता कि recording के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करे। 

इसलिए आज हम यहां Best Screen Recording Karne Wala App के बारे में बता रहे हैं, जो high quality 4k + HD video record करने के साथ साथ अन्य features भी provide करता है। तो चलिए फिर इस लेख को शुरू करते है – 

टॉप 7 Screen Recording Karne Wala App

 वैसे तो इंटरनेट पर कई screen recording करने वाले Apps मौजूद है. लेकिन, हम यहां टॉप 7 Screen Recording Karne Wala App के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें इस्तेमाल करना बहुत आसान है और जिसके फीचर्स वाकई में लाजवाब है। आइये जानते है, who is best recorder app? 

1. Screen Recorder – XRecorder

टॉप 7 Screen Recording Karne Wala App - XRecorder

इस app के माध्यम से Hd Quality video tutorial, live game shows, video call records और ऐसे videos जिन्हे system में download नहीं किया जा सकता है, उन्हें record किया जा सकता है. 

यह app भी watermark free है. इस application में आप videos को record करने के साथ साथ edit भी कर सकते है जैसे background music add करना, videos trim करना तथा crop करना आदि. 

इस app में videos record करने के लिए custom setting के options देखने को मिलते है यानी की जैसी quality में आप video record करना चाहते है उसे choose कर सकते है. इसके आलावा इसमें video recording की कोई time limitation नहीं है. 

Screen Recorder – XRecorder Overview 👇

App NameScreen Recorder – XRecorder
Download Size16 MB 
Rating 4.7 star 
Download 100 Million+
Required OS Android 5.0 and up 
Released on 10 May 2019 

2. Screen Recorder – Vidma 

Screen Recorder - Vidma

Vidma recorder App में screen recording के साथ साथ video edit भी किया जा सकता है. इसमें video recording की कोई time limit नहीं है.और इसमें video record करने के साथ ही आप videos को share भी कर सकते है. 

इस app में आप high quality video record करने के साथ साथ high quality internal audio भी record कर सकते यही. साथ ही साथ अपने phone को shake करके video recording off कर सकते है. 

इसके अलावा इसमें record किये गए videos को edit कर सकते है, video की speed घटा और बढ़ा सकते है तथा unlimited emojis और text add कर सकते है. 

Screen Recorder – Vidma Overview 👇

App NameScreen Recorder – Vidma 
Download Size26 MB 
Rating 4.6 star 
Download 50 Million+
Required OS Android 5.0 and up 
Released on 23 Oct 2020 

3. Screen Recorder Video Recorder

इस application का interface बहुत ही simple design किया गया है, जिसमें tutorial video के साथ साथ game playing, live shows और video call की videos आसानी से record की जा सकती है. 

इतना ही नहीं इसमें editing का भी option आता है, जिससे आप videos में unlimited stickers और text add कर सकते है. 

इसमें आप videos की speed control कर सकते है, background music add कर सकते है और GIF भी create कर सकते यही. 

Screen Recorder Video Recorder Overview 👇

App NameScreen Recorder Video Recorder 
Download Size53 MB 
Rating 4.5 star 
Download 100 Million+
Required OS Android 5.0 and up 
Released on 5 June 2018 

4. AZ Screen Recorder 

Screen recorder AZ recorder

Az screen का interface इतना आसान है, की इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है. Az screen recorder में audio के साथ साथ high quality screen record कर साथ सकते है. और साथ ही साथ इसमें कई अन्य features भी देखने को मिलते है. जैसे की – screen capture, video editor और live streaming आदि.

इस app के माध्यम से game play के videos record और create कर सकते है तथा videos calls को save और record कर सकते है. यदि बात करें इस app के advantages की तो इस ऐप के माध्यम से video record करने की कोई time limitation नहीं है.

यह watermark free है और साथ ही साथ इसमें आप videos को trim कर सकते है,background music add कर सकते है, rotate कर सकते है तथा videos में subtitle भी add कर सकते है. 

Az Screen Recorder Overview 👇

App NameScreen Recorder – Az Recorder 
Download Size22 MB 
Ratting 4.4 
Download 50 Million+
Required OS Android 5.0 and up 
Released on 11 Nov 2014 

5. Mobizen Screen Recorder 

Mobizen logo

Mobizen Screen Recorder को साल 2016 में google की और से best recording app के लिए select किया गया था. इतना ही नहीं globally इस app को 200 million users द्वारा select किया जा चूका है. इस application के माध्यम से भी आप screen recording के साथ साथ screen capture, video editing आदि कर सकते है.

यह application भी watermark free है. इस app के माध्यम से आप ना केवल full Hd screen recording कर सकते है बल्कि QHD, 2k screen recording करने के साथ साथ maximum recording quality तथा recording resolution और frame rate आदि select कर सकते है. इसके आलावा इसमें आप खुद का watermark और GIF भी create कर सकते है. 

Mobizen Screen Recorder Overview 👇

App NameMobizen Screen Recorder 
Download Size35 MB 
Ratting 4.2 star 
Download 100 Million+
Required OS Android 4.4 and up 
Released on 9 May 2012 

6. Screen Recorder

Screen recorder आपको high quality की gaming videos record करने में मदद करती है, वो भी बिना watermark के. इसके आलावा इस app के माध्यम से record की गयी videos को आप किसी के भी साथ शेयर कर सकते है

Screen Recorder Overview 👇

App NameScreen Recorder 
Download Size7.0 MB 
Rating 4.6 star 
Download 10 Million+
Required OS Android 5.0 and up 
Released on 19 June2020

7. ADV Screen Recorder

ADV Screen Recording

ADV Screen Recorder app के माध्यम से आप HD quality में screen record कर सकते है. इसके आलावा आप videos में text customize कर सकते है और screen recording के साथ साथ front और back camera भी use कर सकते है. 

ADV Screen Recorder Overview 👇

App NameADV Screen Recorder
Download Size6.6 MB 
Rating 4.2 star 
Download 10 Million+
Required OS Android 4.4 and up 
Released on 13 Aug 2015 

FAQs On Screen Recording Apps

क्या कोई भी स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकता है?

जी हाँ हां बिल्कुल कोई भी व्यक्ति इस app का इस्तेमाल आसानी से कर सकता है।

बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप कौन सा है?

Best screen recording app है – AZ Screen Recorder तथा XRecorder

गूगल प्ले स्टोर Top screen recording apps कौन सा है?

Screen Recorder – Vidma तथा Mobizen Screen Recorder, google play store पर सबसे अच्छा app है।

क्या Az screen recording app सुरक्षित है?

जी हाँ बिल्कुल Az screen recording app के पास permit है इसलिए इसका इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है।

क्या हम अपने फोन का स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं?

जी हां बिल्कुल हम अपने फोन का स्क्रीन रिकॉर्ड आसानी से कर सकते हैं।

निष्कर्ष 

आज का यह लेख ‘टॉप 7 Screen Recording Karne Wala App – (4K, HD+ Recording App)’ यही पर समाप्त होता है. आज के इस लेख में हमने जाना की best screen recorder app for pc और best screen recorder app for android without watermark क्या है. 

उम्मीद करते है यहाँ दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी लेकिन फिर भी यदि इस लेख से सम्बंधित आपको कोई और अधिक जानकारी चाहिए तो निचे comment के माध्यम से आप हमसे संपर्क कर सकते है. और यह लेख आपको कैसा लगा हमें comment के ज़रिये जरूर बताएं। 

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!