डॉक्टर कैसे बने? – पूरी जानकरी
Share this

डॉक्टर कैसे बने? – पूरी जानकरी

Rate this post

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे डॉक्टर कैसे बनें? हर साल लाखों बच्चे डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं। अगर आप या आपकी जानकारी में कोई ऐसा है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।

Introduction

इस आर्टिकल में आप जानेंगे डॉक्टर बनने के लिए minimum qualification क्या है? भारत में कौन सी मेडिकल डिग्री को मान्यता दी जाती है, MBBS का फुल फार्म क्या होता है? MBBS लिए कौन से entrance exam होते हैं, MBBS करने में कितना खर्च आता है

MBBS के बाद कैरियर ऑप्शन, MBBS डॉक्टर की सैलरी, टॉप के मेडिकल कॉलेज की list और डॉक्टर बनने के बाद कौन सी सरकारी नौकरी मिल सकती है?

ये सारी जानकारी आपको इस एक आर्टिकल से इतने अच्छे से मिल जाएगी कि आपको दूसरे आर्टिकल पढ़ने की जरूरत ही नहीं होगी।

डॉक्टर बनने के लिए minimum qualification क्या है?

डॉक्टर बनने के लिए minimum qualification होती है कि आपने Physics, Chemistry और Biology विषयों के साथ बारहवीं पास की हो। यानि PCB subjects के साथ 12th pass होना चाहिए। Minimum मार्क्स 50% होने चाहिए।

भारत में कौन सी मेडिकल डिग्री को मान्यता दी जाती है?

दोस्तों भारत में जिन मेडिकल डिग्रियों को मान्यता दी जाती है वह हैं

  • MBBS
  • BAMS
  • BHMS
  • BUMS
  • BDS
  • BVSc
  • BPT

ये सब graduation course हैं। इन सब में किए हुए post graduation भी मान्य हैं। आपको यह ध्यान रखना है कि जिस university के अंडर आप पढ़ाई कर रहे हैं वह मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।

यहां एक और बात ध्यान देने वाली है। डॉक्टर की डिग्री लेकर ही आप काम करने के लिए योग्य नहीं हो जाते। आपको संबंधित मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी कराना होता है।

इसके बाद ही आप प्रेक्टिस या जॉब कर सकते हैं। उदाहरण के लिए MBBS के बाद Medical Council और BDS के बाद Dental Council में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।

MBBS का फुल फार्म क्या है?

MBBS का फुल फार्म होता है Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery. MBBS full form is Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery.

MBBS लिए कौन सा entrance exam होता है?

अब हम आपको जानकारी देते हैं कि मेडिकल में प्रवेश के लिए कौन सा entrance exam होता है। दोस्तों इसके लिए आपको NEET (UG) यानि National Eligibility Entrance Test देना होता है। यह एक नेशनल लेवल का exam है। UG का मतलब होता है अंडरग्रेजुएट। इसके लिए PCB में minimum 50% marks होने चाहिए। Age limit 17 से 25 वर्ष होती है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3-5 साल तक की छूट दी जाती है। यह offline exam होता है जिसमें 180 MCQ type question होते हैं। सही जवाब के लिए 4 नंबर दिए जाते हैं और गलत जवाब के लिए माइनस मार्किंग भी की जाती है।

MBBS करने में कितना खर्च आता है?

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि MBBS करने में कितना खर्च आता है। दोस्तों यह इस बात पर निर्भर है कि आप किसी सरकारी कॉलेज में पढ़ रहे हैं या private में।

अगर एक सरकारी कॉलेज की बात की जाए तो एक साल की फीस 10,000 से 60,000 के बीच हो सकती है। वहीं अगर private collage की बात करें तो यह 5 लाख से लेकर 30 लाख सालाना हो सकती है। कुछ collages की fees इससे भी ज्यादा होती है।

MBBS के बाद कैरियर ऑप्शन

पहले जमाने में अगर कोई सिर्फ MBBS कर लेता था तो उसका कैरियर सेट माना जाता था। आज हालात बदल चुके हैं। आज मेडिकल साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि रोज कोई न कोई नई branch या specialization सुनने को मिल जाता है। हर field में competition भी है।

इसलिए अब सिर्फ MBBS करना ही काफी नहीं रह गया। हालांकि आप practice कर सकते हैं या बड़े अस्पतालों में MBBS करने के बाद नौकरी भी मिल जाती है पर ज्यादा qualified डॉक्टरों की तुलना में salary भी कम रहती है और न ही आगे तरक्की का ज्यादा स्कोप होता है।

MBBS के बाद जो कैरियर ऑप्शन होते हैं उनमें post graduation (MD या MS) की बहुत डिमांड होती है। hospital management भी आज की तारीख में बहुत popular है। अगर दूसरे विकल्पों की बात करें तो फार्मा और बायोटेक्नॉलॉजी कंपनियों में भी डॉक्टर अपाइंट किए जाते हैं।

कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी करना भी एक अच्छी राह है। इस तरह आप एक reputed सरकारी नौकरी पा सकते हैं। इसके बारे में आने वाले section में जानकारी दी गई है।

MBBS डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है?

अब जानते हैं कि एक MBBS डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है। यदि आप किसी प्राइवेट अस्पताल में जॉब करते हैं तो आपको starting में 40-50,000 तक सैलरी ऑफर की जाती है। इसी तरह अगर आप सरकारी अस्पताल में हैं तो आपकी सैलरी लगभग 60,000 रुपए per month होती है।

कुछ टॉप के मेडिकल कॉलेज की लिस्ट

अब जानते हैं इंडिया के कुछ top ranking medical collage कौन से हैं

  • AIIMS, दिल्ली
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
  • लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, दिल्ली
  • मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लूर
  • मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  • ग्रांट मेडिकल कॉलेज, मुंबई
  • पीजीआई, चंडीगढ़
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मनीपाल

डॉक्टर बनने के बाद कौन सी सरकारी नौकरी मिल सकती है?

वैसे तो ज्यादातर स्टूडेंट्स डॉक्टर बनकर प्रेक्टिस करना पसंद करते हैं या फिर प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब करते हैं लेकिन एक डॉक्टर के लिए बहुत सी सरकारी नौकरियों का भी विकल्प होता है। इनमें आते हैं-

  • केंद्र या राज्य सरकार के अधीन चिकित्सालय
  • मेडिकल कॉलेज
  • स्वास्थ्य विभाग
  • महिला एवं बाल कल्याण विभाग
  • यूपीएससी या स्टेट पीएससी क्लीयर करके प्रशासनिक सेवा
  • सरकारी नौकरी में आपको अच्छी सैलरी, जॉब सिक्योरिटी, तरह-तरह की सुविधाएं जैसे आवास, गाड़ी, घरेलू स्टाफ, पेंशन मिलती हैं। यही वजह है कि MBBS के बाद भी बहुत से स्टूडेंट्स सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं।

डॉक्टर कैसे बनें स्टेप बाई स्टेप जानकारी

  • PCB सब्जेक्ट्स के साथ बारहवीं पास करें।
  • Medical entrance exam की तैयारी करें।
  • Exam qualify करें।
  • मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लें।
  • पढ़ाई के बाद इंटर्नशिप पूरी करें।
  • डिग्री के लिए अप्लाई करें।
  • Concerned medical council में रजिस्ट्रेशन करें।
  • आगे पढ़ाई, प्रेक्टिस या जॉब का विकल्प चुनें।

Conclusion

तो ये था आर्टिकल डॉक्टर कैसे बनें। इसमें आपने जाना कि डॉक्टर बनने के लिए minimum qualification क्या है

भारत में कौन सी मेडिकल डिग्री को मान्यता दी जाती है, MBBS का फुल फार्म क्या है? MBBS लिए कौन से entrance exam होते हैं, MBBS करने का खर्च, MBBS के बाद कैरियर ऑप्शन, MBBS डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है?


कुछ टॉप के मेडिकल कॉलेज की लिस्ट, डॉक्टर बनने के बाद कौन सी सरकारी नौकरी मिल सकती है और डॉक्टर कैसे बनें स्टेप बाई स्टेप जानकारी।

हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अपने हर सवाल का जवाब मिल गया होगा। हमारी कोशिश रहती है कि आप तक सही और पूरी जानकारी पंहुचाई जाए।

हमारे ब्लॉग पर मोटिवेशनल, टेक्नॉलॉजी, education जैसे टॉपिक्स पर नए आर्टिकल पब्लिश होते रहते हैं। अगर आप भी अपडेटेड रहना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहिए। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताइए और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए।

और भी पढ़ें :-

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!