WhatsApp पर अपनी Location कैसे भेजे? लोकेशन भेजे आसानी से
Share this

WhatsApp पर अपनी Location कैसे भेजे? लोकेशन भेजे आसानी से

4.7/5 - (10 votes)

हेलो दोस्तों Hindjosh.com में आपका स्वागत है आज हम आप लोगों से बहुत ही Interested टॉपिक के बारे में बात करने वाले हैं की WhatsApp पर अपनी Location कैसे भेजे ? इस डिजिटल दुनिया में आजकल WhatsApp लगभग सभी लोग यूज़ करते हैं आपको मालूम है WhatsApp पर Chatting, Images, Videos के साथ-साथ आप अपनी Location भी शेयर कर सकते हैं।

जो Location हम WhatsApp पर भेजते हैं वह गूगल मैप पर कार्य करता है इसीलिए गूगल मैप का होना भी अनिवार्य है WhatsApp पर Location किसी को पर्सनली और किसी भी ग्रुप में शेयर कर सकते हैं।

अब सवाल ये है कि Location सेंड कैसे करें तो इसका जवाब हम आज आपको बता रहे हैं । आइए जानते हैं कि WhatsApp पर Location कैसे भेजते हैं।

लोकेशन भेजने से पहले यह जरूर जाने

अगर आप किसी अनजान जगह हैं और वहाँ आपको किसी से मिलना है अपने दोस्त या रिश्तेदारों से जहाँ आप पहली बार जा रहे हैं आपको उनका पता मालूम नहीं है तो आप WhatsApp पर Location भेज सकते हैं और WhatsApp पर Location मंगवा भी सकते हैं जिससे आपको आसानी से पता चल जाएगा कि वह किस जगह पर हैं।

WhatsApp पर दो प्रकार से लोकेशन भेज सकते हैं :-

  1. Current Location भेजना
  2. Live Location भेजना

1. Current Location कैसे भेजे ?

दोस्तों जब आप किसी को Current Location भेजते हैं तो जहां आप हैं उस जगह की Location जाएगी जब आप दूसरी जगह पर जाते हैं तो वह Location Change नहीं होती है। आपको सभी स्टेप फॉलो करने हैं जिससे आप आसानी से WhatsApp से अपनी Current Location किसी को भी भेज सकते हैं।

  • WhatsApp ओपन करने के बाद उस व्यक्ति की चैट को ओपन कर ले जिसको आपको Location भेजनी है।
  • जहां मैसेज लिखते हैं उसके बराबर में एक attachment option होता है उस पर क्लिक करना है।
Open WhatsApp and click on attachment option
  • फिर Location पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके पास दो Option आ जाएंगे।
whatsapp current location
  • उसमें से Send Your Location पर Click करना है।
  • Click करते ही आप की Location शेयर हो जाएगी।

इस तरह आप आसानी से किसी को भी अपनी Current Location भेज सकते हैं और किसी Friend या Relatives से अपनी उनकी लोकेशन भी मंगवा सकते हैं।

2. WhatsApp पर Live Location कैसे भेजे ?

Send live location on WhatsApp

Live Location शेयर करने से पहले आपको अपने WhatsApp को अपडेट कर लेना है क्योंकि यह फीचर नये वर्जन में ही Available है।

Live Location भेजने के लिए आपको टाइम चुनना पड़ता है जो तीन भागों में बटा होता है 15 मिनट, 1 घंटा, 8 घंटा जो भी टाइम आप सेट करते हैं तो वह Location उस समय तक ही शेयर होती है उसके बाद Location अपने आप बंद हो जाती है।

Live Location हर सेकंड में अपडेट होती रहती है जैसे जैसे आप की Location बदलती रहती है उसी तरह WhatsApp पर Live Location भी अपडेट हो जाती है। आइए सीखते हैं WhatsApp पर Live Location कैसे भेजते हैं मैं आपको कुछ स्टेप बताने वाला हूं सारे स्टेप अच्छे से फॉलो करें।

  • Live Location भेजने से पहले आपको अपने फोन कि सेटिंग में जाकर Location On करना होगी।
  • उसके बाद आपको WhatsApp ओपन कर लेना है।
  • फिर जिस नंबर पर आपको Live Location भेजनी है उसकी चैटिंग ओपन करना है।
  • उसके बाद आपको Attachement पर क्लिक करने के बाद Location पर क्लिक कर देना जैसा कि नीचे फोटो में दिया गया है।
location
  • उसके बाद आपके सामने दो Option आएंगे जिसमें से आपको Share Live Location पर क्लिक करना है।
whatsapp live location
  • फिर आपके सामने टाइम स्लॉट आएगा जिसमें से आपको Choose करना होगा 15 मिनट 1 घंटा या 8 घंटा जो समय चाहे आप चुन सकते हैं
live location
  • उसके बाद Send button पर क्लिक कर दें।
  • अब आप की Live Location आसानी से Share हो चुकी है।

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज हमने इस Article में सीखा की कैसे आप अपने WhatsApp से Current Location & Live Location किसी दूसरे व्यक्ति को भेज सकते हैं तो आपको यह पोस्ट कैसा लगा आप अपना सुझाव नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं।

अगर आप PUBG ya Free fire खेलने का शौक़ रखते हैं तो नीचे दी गयी पोस्ट में आपके लिए पैसे कमाने का अच्छा तरीका हो सकता है।

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

3 thoughts on “WhatsApp पर अपनी Location कैसे भेजे? लोकेशन भेजे आसानी से”

  1. Pingback: WhatsApp पर अपनी Live Location कैसे भेजे? | ApkDeal

Leave a Comment

error: Content is protected !!!