Jio Phone से पैसे कैसे कमाए
Share this

Jio Phone से पैसे कैसे कमाए

Rate this post

आज के समय में internet के माध्यम से घर बैठे पैसे कौन नहीं कमाना चाहता है। लेकिन problem यह है, कि आज भी हर किसी के पास smartphone या laptop नहीं है। जिसके वजह से वह चाह कर भी online पैसे नहीं कमा पाते हैं।

इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए Jio company ने एक ऐसा Phone launch किया है, जिसमें आप internet के साथ ही सभी social sites जैसे facebook, whatsaap इत्यादी इस्तेमाल कर सकते हैं तथा online payment भी कर सकते है।

लेकिन सबसे अच्छी बात तो यह है, कि आप इसके अलावा Jio Phone से online पैसे भी कमा सकते हैं। शायद आप सोच रहे हो कि अखिर Jio Phone से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं वह तो एक छोटा keypad phone होता है। 

लेकिन हम आपको बता दें की यह बिल्कुल सच है। तो अगर आप भी Jio Phone से वाकई में पैसे कमाना चाहते है, तो इस लेख को शुरु से अन्त तक ज़रूर पढे क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको Jio Phone से पैसे कमाने के अलग-अलग तरीके बताने वाले हैं। तो फिर देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि –

Jio Phone से पैसे कैसे कमाए

वैसे तो internet पर बहुत से ideas मिल जाएंगे पैसे कमाने के लिए लेकिन हम यहाँ कुछ महत्वपूर्ण और सबसे शानदार तरीके बताने वाले हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप Jio Phone से पैसे कमा सकते है। 

तो आइए फिर देर किस बात की चलिए शुरु करते है और जानते है, की वह सबसे शानदार तरीके कौन- कौन से है।

1. Jio Chat App Se

Jio Chat
Jio Chat

Jio chat app, Jio company द्वारा बनाया गया एक ऐसा feature है, जिसके मदद से आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बिल्कुल free में बातें कर सकते हैं।

इसका मतलब यह है, की Jio Phone में आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ chatting करने के लिए कोई special recharge करने की जरूरत नहीं होती।

इसके अलावा Jio chat app में आपको refer & earn का option भी मिलेगा, जिसके ज़रिए आप 2 से 3 हज़ार रुपए तक कमा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले Jio chat app पर अपने mobile phone number से register करना होगा।

Register करने के बाद आपको इसमें दिए गए referral link को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अलग-अलग social media sites जैसे Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter इत्यादि पर share करना होगा।

यदि आपके द्वारा share किए गए referral link से कोई भी Jio chat app को install करके उसमें register करता है, तो आपको उसके बदले commission के रूप में पैसे मिलेंगे।

2. Advertisement Dekh Kar

Advertisment
Advertisment

जी हाँ आपने बिल्कुल सही सुना! आप अपने Jio Phone में केवल Ads देखकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको आपने Jio Phone में browser open करना है।

Browser open करने के बाद आपको उसमें Swagbucks या Neobux जैसे website को open करना है और अपने gmail id की सहायता से उसमे अपना account बनाकर log- in करना है।

log- in करने के बाद आपको इसमें कई तरह के Ads दिखाई देंगे। लेकिन ध्यान रहे आपको केवल उन्हीं Ads को पुरा देखना है, जिसके लिए आपको पैसे दिए जाते हैं।

Ads देखने के अलावा इसमें आपको survey या कुछ task भी दिए जाते हैं, जिसे पुरा करने पर आपको पैसे मिलेंगे। और जब आपके पास एक निश्चिंत amount जमा हो जाएगा, तब आप अपने उन पैसों को अपने wallet या UPI id में आसानी से transfer कर सकते हैं। 

Swagbucks या Neobux बहुत ही पुराना अच्छा और सबसे विश्वसनीय website है। इसका इस्तेमाल करके अब तक लाखो करोड़ो लोग अच्छे खासे पैसे कमा चुके है। सबसे अच्छी बात तो यह है, की इन websites में आपको ना तो ज़्यादा मेहनत करनी पडती है और ना हि ज़्यादा समस्या का सामना करना पडता है। 

3. Paytm Se

Paytm
Paytm

Jio Phone में आप Paytm का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर आप का Paytm account नहीं है, तो जल्द से जल्द अपना Paytm account बना ले, क्योंकि Paytm के इस्तेमाल से भी आप पैसे कमा सकते हैं।

जी हां यदि आप Paytm के जरिए अपना या अपने किसी दोस्त और रिश्तेदार का mobile phone recharge या electricity bill, water bill, gas bill या DTH recharge करते है, तो आपको उसके बदले अच्छा खासा cashback प्राप्त हो सकता हैं।

इसके अलावा Paytm में आपको refer & earn का option भी मिलेगा यानी कि आपको अपने Paytm का referral link अपने दोस्तों के साथ share करना होगा और यदि आपके दोस्त आपके द्वारा refer किए गए Paytm link के जरिए Paytm download करते हैं, तो आपको उसके बदले कुछ पैसे प्राप्त होंगे।

हालांकि इसके अलावा भी Paytm से पैसे कमाने के कई और तरीके हैं। लेकिन यदि आपने अब तक नहीं देखा है, तो आप हमारे पिछले post पर जाकर Paytm से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

4. Link Short Karke

Link short करके भी आप Jio Phone के जरिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। जी हाँ आपने तो यह जरूर ध्यान दिया होगा, कि जब कभी भी आप Movie download करने के लिए download link पर click करते है, तो वहाँ Ads दिखाई देने लग जाते है।

शायद आपको ना पता हो, लेकिन इन्ही Ads को देखने के बदले पैसे दिए जाते है। और आप भी इसी तरह किसी भी प्रकार के link को short करके व share करके पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको link short करने वाले website में किसी भी important file, movies या videos इत्यादि के link short करके उसे किसी भी social media site या अपने दोस्तों के साथ share कर सकते हैं। और फिर जितने लोग आपके द्वारा share किए गए link को open करेंगे आपको उसके बदले उतने ही पैसे मिलेंगे।

Link short करने के लिए आप सबसे अच्छे और विश्वसनीय website जैसे – shorte.st, adf.ly का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह इस filled की सबसे popular websites में से एक है। इस website का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने email id की मदद से account बनाकर log-in करना होगा।

जब आपके shorte.st या adf.ly account में प्राप्त राशि जमा हो जाएगी, तब आप उन राशि को PayPal के जरिए अपने account में transfer सकते हैं। 

ध्यान रहे यदि आपके पास PayPal account नहीं होगा तो आप link shortener website के जरिए पैसे अपने bank account में transfer नहीं कर पाएंगे। इसलिए आपके पास PayPal account होना बहुत जरूरी है।

5. Facebook Se

Jio phone में आप facebook का इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकते हैं, तो अगर आपका facebook account है और आप भी facebook इस्तेमाल करते हैं तो आप facebook use करके Jio Phone से पैसे कमा सकते हैं।

Facebook
Facebook

Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको अपने facebook account पर facebook page या facebook group बनाकर उसमें काफी संख्या में लोगों को add करना होगा।

जब आपके facebook page या group पर काफी संख्या में member add हो जाएंगे और आपका facebook account काफी popular हो जाएगा तब आप अपने facebook account को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने facebook account पर Affiliate link यानी कि product link share कर के भी पैसे कमा सकते हैं। साथ ही साथ यदि आपके facebook page पर like और views काफी तादाद में आएंगे। तब भी आप अपने facebook page को बेच कर पैसे कमा सकते हैं।

हालांकि हमने अपने पिछले post में facebook से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आपने अब तक नही पढ़ा है, तो आप हमारे पिछले post को पढ़कर facebook से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

अन्तिम शब्द 

आज के इस लेख में हमने आपको Jio Phone से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं, कि आपके लिए यह लेख काफी useful रहा होगा।

तो अगर आपको इस लेख से संबंधित प्रश्न पूछने हैं, तो नीचे comment section में comment करके प्रश्न पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों के उत्तर जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।

इसके अलावा यदि इस लेख से संबंधित आपको कोई राय देनी है तब भी नीचे comment करके आप हमें अपनी राय दे सकते हैं, क्योंकि आपकी राय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 

इसी के साथ यदि यह लेख आपको पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और social media पर ज्यादा से ज्यादा share करें। ताकि लोगों को Jio Phone से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

और भी पढ़ें :-

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!