Truecaller से अपना नाम और number कैसे हटाएं
Share this

Truecaller से अपना नाम और number कैसे हटाएं

Rate this post

आज इस लेख में आप जानेंगे कि Truecaller से अपना नाम और number कैसे हटाएं? True caller की service के बारे में तो आप जानते ही होंगे वर्तमान समय में लगभग सभी anAdroid users ture caller का इस्तेमाल करते है। 

जिसके मदद से लोग किसी के भी mobile number के owner का नाम पता लगा सकते है। लेकिन कभी-कभी किसी कारणवश लोग अपने ही truecaller से अपना नाम change करना चाहते हैं या फिर कोई वजह से truecaller से वे अपना खुद का number हटाना चाहते हैं।

परंतु जानकारी के अभाव में ऐसा कुछ कर नहीं पाते इसलिए हमने सोचा कि क्यों ना आज का यह लेख थोड़ा informative बनाया जाए और आपको एक मजेदार सी जानकारी प्रदान की जाए। तो यदि आप भी Truecaller से अपना नाम और number हटाना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा आवश्यक पढ़े। लेकिन सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि true caller क्या है? आइए जानते है।

True Caller क्या है?

Truecaller से अपना नाम और number कैसे हटाएं

True Caller एक ऐसी service है, जिसकी मदद से आप किसी भी mobile number के owner का नाम पता लगा सकते हैं। जब आप अपने mobile में true caller install करते है, तो उसमें आपको अपना mobile number तथा अपना नाम डालना होता है। 

ऐसा करने के बाद कोई भी आपके mobile number को true caller में डालकर आपका नाम check कर सकता है। ऐसा करने से किसी call करने वाले के नाम के साथ-साथ राज्य का नाम भी होता है जैसे- उत्तरप्रदेश, हरियाणा, बिहार आदि।

लेकिन किसी भी कारणवश यदि आप उस mobile number का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं या फिर आप अपने नाम को उस mobile number से हटाना चाहते हैं या फिर आप अपना नाम और mobile number दोनों ही true caller से हटाना चाहते हैं या हो सकता है कभी आपको अपना नाम change करने की आवश्यकता पड़े। तो आइए जानते है कि आप कैसे बहुत ही आसानी से अपना नाम और mobile number true caller से हटा सकते है?

Truecaller से अपना नाम और number कैसे हटाएं

True Caller से अपना नाम और number हटाने के लिए दो आसान steps है। सबसे पहले तो आप अपनी ID deactivate करनी है और फिर अपने mobile number को unlist करना है। तो आइए जानते हैं, कि इन दोनों step का इस्तेमाल करके आप अपना नाम और mobile number true caller से कैसे हटा सकते है?

सबसे पहले तो आपको अपना true caller account deactivate करना है। तभी आप अपना नाम true caller से हटा सकते है। तो आइए हम जानते है, कि आपना true caller account deactivate कैसे करें – 

True caller account deactivate कैसे करें

1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने mobile में true caller app open करना है। Open करने के बाद आपको homepage में सबसे ऊपर right side में एक dots दिखाई देंगे जिस पर आपको click करके menu में जाना है।

True caller account deactivate

2. Menu में जाने ही वहां आपको कई विकल्प दिखाई देंगी। आपको सबसे नीचे वाले विकल्प यानी setting के button पर click करना है।

goto setting

3. Setting के section में जाने के बाद में आपको कुछ इस तरह के विकल्प दिखाई देंगे। आपको वहां privacy center के option पर click करना है।

privacy center ke option per click

4. Privacy section में जाने के बाद आपको नीचे deactivate account का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आप को click करना है।

Privacy sectio

5. अब आपके सामने एक page open होगा जिसमें लिखा होगा कि यदि एक बार आप अपने account को deactivate कर लेते हैं, तो जो भी data इस app में store है वह सारे delete हो जाएंगे और दोबारा नहीं प्राप्त हो सकते।

और फिर उसके नीचे आपको yes और no के विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको yes के button पर click करना है।

Deactivate true caller account

अब आपका true caller account Deactivate हो चुका है। और इस तरह से अब आपका एक step पूरा हो चुका है आइए अब दूसरे step की ओर बढ़ते हैं उसमें आप जानेंगे कि आप true caller से अपना नाम कैसे हटा सकते हैं?

True Caller से अपना नाम कैसे हटाएं

1. सबसे पहले आपको true caller unlist page में जाना होगा। इसके लिए आप ऊपर दिए गए link पर click करके true caller unlist page पर बहुत ही आसानी से direct जा सकते हैं। 

2. वहां जाने के बाद अब आपको अपना mobile number दर्ज करना है। जिसे आपने पहले deactivate किया था। अब number enter करने के बाद आपको I m not robot वाले box click करना है।

5aXJJCFNXgtFMnvN8T7 Qx1pd6LPgpfi7Ri16pcP3m1rtze z UJYXojgQys65Jhsf7VADQe8u7SWZB4v36cR97OJtqmnSj1qk6fav2f21UAPXIua3HUGAUKdh6jPCKhejc9wPof

3. Click करते ही आपके सामने एक puzzle type का आ जाएगा जिसमें पूछे गए वस्तुओं को select करना होता है। यहां आपको chimneys select करके नीचे दिए verify button पर click करना है। और यदि आपसे यह puzzle solve नहीं हो रहा है तो आप skip करके दूसरा puzzle solve कर सकते है। 

5uIqKsTGRzeQdoC0LPbsfxqf2REjeYJN aSmx g7PMJjjG6hqT6RolUhHBk1M4oeR8HZSZ yGT8ZMAMcQ lnUfraAjTG2wOqBwYqZOc6TkEsTFRg1OqK5 SLQFkoz1Ih gPrEfnQ

4. अब verified कर लेने के बाद आपको नीचे दिए Unlist Phone Number पर click करना है।

paEAyVyZrXyZ3 kOPvovBr9gXrIcQp0tV0lFQtcuRAvY4BUvq8Y98xwDh5clTAwNRB

5. अब आपसे confirmation मांगेगा कि आप वाकई में अपना number truecaller से unlist करना चाहते हैं या नहीं। यदि आप सच में अपना number truecaller से unlist करना चाहते हैं, तो yes button पर click करें अन्यथा no पर कर दे।

VdkcjSDZ4MGalQ8VXGcxKFnQuz3T1fjODc5vLlHmz0GOzKuYXLXfWh57Pv99AxXbB4eWMa1p72QtRGaGzZAHwWpJWW6SB NBpM7IK Q7sHZLflNmTt60t5fZoNVkOKkmG4 gRnau

अब आपके mobile पर एक message आएगा कि आपका mobile number ture caller से unlist हो चुका है message आने के 24 घंटे में आपका mobile number Delete हो जाएगा।

इन दो step को follow करके आप true caller से अपना name और number दोनों हटा सकते है। अब true caller पर कोई भी अपना name और number search नहीं कर सकता। 

Ture Caller पर Name कैसे change करें

आप चाहे तो truecaller की official website या application द्वारा truecaller पर अपना नाम change कर सकते हैं। हम आपको यहां दोनों ही तरीके बता रहे हैं, आपको जो तरीका ज्यादा आसान लगे आप उस तरीके को follow करके अपना नाम truecaller पर से बदल सकते हैं।

Website के द्वारा – 

यदि आप ture caller से सिर्फ अपना नाम बदलना चाहते है तो नीचे दिए गए step को follow करें। आप बहुत ही आसानी से true caller पर अपना नाम भी change कर सकते हैं।

1. नाम change करने के लिए सबसे पहले आपको true caller की official website पर जाना है। वहां जाने के बाद आपको अपने Google account से sign in करनी होगी। इसके लिए आपको sign in with Google पर click करे 

IA19M3d5S3hqr 30o00X3I98UFg1dtNoDbkfnPPh7mqy7t1a21mcxblfkL 6lhMboJez8jIn3aaIHlPm55ZG4Wa9BKzkP d6qwU3KLZA3g0ytmR4GeLcd iYKfj0m2gRlLVFCHVp

2. अब truecaller आपके Google account से access मांगेगा जिसके लिए आपको allow button पर click करे access provide कर देना है। 

m4o5QU7apk1F0O8SypmjZRWUn5kn 8bgkI4yj9AOdDhwGt4bTwkG8ziXbwWcGIVLqbuXsHgxGV2LbAjV3Jh65QrS4DEOK53HTlP5l5SdG L Ms5l 5b ULo ghNBGF0Nquifqf4

3. अब यहाँ आपको एक search box दिखाई देगा जिस पर आपको अपना mobile number डालना है ध्यान रहे आप वहीं number यहां डाले जिसका नाम आप truecaller से change करना चाहते है। उसके बाद enter के button पर click करना है।

PCQ4XJSyH2wylX8jLm0NHYQOb5W1tKoS1dfgGy1ZTLC MPPMMetX9geWT7I2hEh8IuSQ3VDFFwNtqwZmi3tfh4AmGh35bz4heKzaEkg7FA15fwGws4gAAvXDCMp1J5PojwVa98Q6

4. Number टाइप करते ही उस number से बनी प्रोफाइल स्क्रीन पर open हो जाएगी। अब आपको अपना नाम बदलने के लिए नीचे दिए गए suggest name के विकल्प पर click करना है।

3HGmCuWSkcVhb64IKmnrTeZB7R8UhuYETJptuvpokhicAIv1lAks2ry 8FZLhMf7P5PBAgjvMzg61sYWK

5. Click करते ही suggest a better name का एक box दिखाई देगा वहां आपको अपना सही name लिखना है। और फिर person और business में से किसी एक का चुनाव करें। 

यानी कि आप का number जिस purpose के लिए use किया जाएगा उसे choose करने के बाद save button पर click कर दें। इतना करते ही आपका नाम truecaller की list में से change हो जाएगा।

apglKDa9b0dYNnasqY8a6WZd8rvUOz2yOaU UUIVtIHo80IxeZPMAMYiNhwKnIE5mtsr6ad w1FTfF0mCum 2YGkzY 4vbgyku4ou2KbRHeTCMk dclSDzX5 lLnu8ZAaWzXaCLW

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख में आपने जाना कि Truecaller से अपना नाम और number कैसे हटाएं जा सकते हैं। जिसके लिए हमने आपको बहुत ही सरल भाषा में सभी steps समझाने की पूरी कोशिश की है।

उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी और useful लगी होगी। यदि ऐसा है तो कृपया इसे अधिक हो सके उतना share करे। और यदि आप लोग इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो comment के माध्यम से पूछ सकते है।

और भी पढ़ें :-

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!