Youtube पर Multiple channel कैसे बनाएं
Share this

Youtube पर Multiple channel कैसे बनाएं

3.5/5 - (2 votes)

Youtube पर Multiple channel कैसे बनाएं? क्या आप एक youtuber है या आप एक youtube र बनना चाहते है? तो आज की यह जानकारी आपके लिए जरूरी हो सकती है, क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप Youtube पर Multiple channel कैसे बना सकते है। 

जी हाँ Youtube पर आप एक से अधिक channel बना सकते हैं वह भी एक ही gmail id का इस्तेमाल करते हुए। जैसा कि आपको पता है, youtube पर बहुत से लोग channel केवल अपने किसी business को promote करने के लिए बनाते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो youtube पर न्यूज़ या फिर कॉमेडी video upload करने के लिए भी youtube channel बनाते हैं।

यह आपकी अपनी चॉइस हो सकती है कि आप किस मकसद से youtube पर channel बना रहे हैं। आपने अक्सर ध्यान दिया होगा कि youtube पर बहुत से लोग ऐसे है जो एक से ज्यादा channel manage कर रहे है। हालाकि यह सुनने में मुश्किल ज़रूर है लेकिन यदि आप भी चाहे तो अपने youtube पर एक से अधिक channel use कर सकते है। 

तो आइए फिर बिना देर किए जानते हैं कि Youtube पर Multiple channel कैसे बनाएं और इसके लिए आपको क्या-क्या करने की आवश्यकता है?

Youtube पर Multiple channel कैसे बनाएं?

Youtube पर channel बनाना तो बहुत ही आसान है लेकिन यदि आपको youtube पर channel बनाना नहीं आता है, तो आप हमारे पिछले पोस्ट Youtube से पैसे kaise कमाए के जरिए यह जानकारी प्राप्त कर सकते है।

अब बात करते है, youtube पर Multiple channel बनाने का। जी हाँ आप youtube पर Multiple channel भी बना सकते है, वो भी बहुत ही असानी से लेकिन इसके लिए आपको कुछ steps follow करने होंगे। 

यह तो आप जानते ही हैं कि जब youtube पर channel बनाया जाता हैं, तो इसके लिए एक gmail id की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन यदि आप दूसरा channel बनाना चाहते हैं तो भी आप उसी gmail id का इस्तेमाल करते हुए नया youtube channel को बना सकते हैं।

लेकिन उससे पहले आपको यह ध्यान देने की आवश्यकता है, कि youtube account और youtube channel में क्या अंतर होता है ? जी हाँ यह दोनों अलग-अलग चीजें होती है।

Youtube Account:-

जब आप अपने mobile में youtube का इस्तेमाल करने के लिए login करते है, तब आपका youtube account open हो जाता है।

Youtube channel :-

जब आप कोई भी विषय पर video बनाने के लिए gmail id का इस्तेमाल करके जो channel create करते हैं उसे youtube channel कहते हैं। 

आसान शब्दों में कहें तो youtube account के अंदर youtube channel होता है यानी कि आप एक youtube account से 40 से भी अधिक youtube channel बना सकते है। 

नीचे बताये गये असान से steps को follow करके आप भी एक से अधिक youtube channel बना सकते है वो भी एक ही gmail id से। तो आइए जानते हैं, कि Youtube पर multiple channel बनाने के लिए आपको क्या-क्या करना है।

1. सबसे पहले आपको किसी भी browser के Google में जाकर ‘YouTube switcher’ type करके search करें। search करते ही सबसे ऊपर प्राप्त हुए result पर click करे। 

Youtube पर Multiple channel कैसे बनाएं

2. अब आपको youtube channel switcher को open करना है यहाँ आपको create a new channel पर click करना है।

 youtube channel switcher

3. अब आपके सामने एक New page open होगा जिसमें google आपको brand account बनाने के लिए कहेगा आप जिस नाम से अपना channel बनाना चाहते हैं box में वह नाम type करें।

brand account

4. अब आपका brand account और youtube channel बन चुका है। अब आपको अपना account verify करना है, इसके लिए आपको सबसे पहले अपना phone number enter करें।

फिर नीचे दो और विकल्प दिए गए होंगे। text msg या voice call आप जिस तरीके से अपना account verify करना चाहते हैं उसे select करके continue पर click कर दें। 

text msg या voice call

5. Continue पर click करने के बाद अब आपके mobile number पर एक OTP आएगा उसे उस box में add करें और verify पर click कर दें। 

mobile numbe

अब आपका new youtube channel बन कर तैयार हो गया है। अब आप jab चाहे उसे open करके इस्तेमाल कर सकते है ।

Youtube पर Multiple channel को manage कैसे करें?

Youtube पर multiple channel को manage करना भी काफी आसान है।

इसके लिए पहले आप अपने channel पर जाएं और फिर ऊपर right side में बने icon पर click करें।

Click करते ही आप अपने new channel पर login हो जाएँगे। अब आप बहुत ही आसानी से इस youtube channel का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पर आप कोई भी video बना कर आसानी से upload कर सकते है ।

आप अपने सभी channel को एक ही adsense account से connect भी कर सकते है । इससे आपकी सभी channels से जितने भी Earning होगी वह आपके एक ही adsense account में आ जाएगी।

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख “Youtube पर Multiple channel कैसे बनाएं” में आपने जाना कि किस प्रकार आप एक ही gmail id का इस्तेमाल करते हुए multiple channel बना सकते हैं। इस लेख में हमने आपको Multiple channel बनाने से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने की पूरी कोशिश की 

उम्मीद है,, आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। आप इस लेख से संबंधित किसी प्रकार का कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं,, तो कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। यह जानकारी आपके साथ-साथ अन्य लोगों के लिए भी सहायक हो सकती है।

और भी पढ़ें :-

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!