Email Address क्या होता है फोन से Email Address कैसे बनाएं?
Share this

Email Address क्या होता है फोन से Email Address कैसे बनाएं?

5/5 - (2 votes)

क्या आप जानते हैं Email address क्या होता है यदि आप Online सारे काम करते हैं तो आपको Email address के बारे में जरूर पता होगा, लेकिन हमारे बीच आज भी कई ऐसे लोग हैं जिन्हें Email क्या है तथा Email address क्या होता है के बारे में जानकारी नहीं है।

इसलिए इस लेख के माध्यम से आज हम आपको बताएंगे कि Email address का मतलब क्या होता है, फोन से Email Address कैसे बनाएं तथा Email address कैसे काम करता है, तो चलिए फिर इस लेख को शुरू करते हैं – 

Email क्या होता है (Email kya hota hai)

Email जिन्हें पूर्ण रूप से Electronic mail के नाम से जाना जाता है। यह एक Electronic service होती है, जो की खास तौर पर उस समय प्रयोग में लाई जाती है जब हमें कोई Messages, files या documents आदि online माध्यम से दूसरों के साथ Share करनी होती है। 

प्राचीन समय में लोगों को जरूरी दस्तावेज य संदेश भेजने के लिए डाक पत्र (mail) तथा डाक box (mail box) का प्रयोग किया जाता था। जिसके लिए कागज के पन्नों पर पत्र लिखकर डाक box में जाकर post करना पड़ता था और फिर उन post को डाकिया के माध्यम से सही पाते (address) पर पहुंचाया जाता था, इस पूरी प्रक्रिया में काफी समय लग जाता था।

हालांकि वर्तमान में इसी प्रक्रिया को online माध्यम से किया गया है। जिसमें एक दूसरे को संदेश भेजने में महज चंद सेकंड का वक्त लगता है। Email को हिंदी भाषा में विपत्र या विद्युत डाक के नाम से जाना जाता है। email करने के लिए लोगों के पास internet के सुविधा और Laptops / computer या mobile जैसे System का होना जरूरी होता है। 

Email Address क्या होता है (Email Address kya hota hai)

 Email Address क्या होता है फोन से Email Address कैसे बनाएं?

जब हमें किसी के साथ कोई Latter’s, documents , फाइल आदि जैसी चीज Share करनी होती है तो हमें उस व्यक्ति के address के बारे में पता होना जरूरी है। जहां हमें यह सारी files share करनी होती हैं, उन address को ही email address के नाम से जाना जाता है। 

Email यानी की electronic mail ‘ या electronic डाक’ और address यानी ‘पता’ अर्थात्‌ हमें जिन्हें documents या files share करनी होती है उस व्यक्ती का पता। जिस तरह पुराने समय में पत्र या डाक भेजने के लिए नाम, पता आदि की जरूरत होती थी, इस प्रकार आज के समय में भी email भेजने के लिए उनका email address होना जरूरी है जिन्हें हम mail करना चाहते हैं।

Email Address में क्या लिखा जाता है 

किसी भी व्यक्ती को Email करने के लिए उनका Email address का होने बहुत ज़रूरी है। प्रत्येक Users का अपना अलग Email address होता है, जिस तरह प्रत्येक व्यक्ति की अपनी एक अलग identity होती हैं। Email Address मुख्यतः दो भागो से मिलकर बनता है। 

जैसे कि – 

  • Username 
  • Domain

Username 

Username  अर्थात उपयोगकर्ता के नाम यानी कि आप जिस नाम से Email address बनाना चाहते हैं वह Username कहलाएगा। मान लीजिए आप Hindjosh नाम से Email address बनाना चाहते हैं, तो Hindjosh आपका username होगा।

Domain

Domain यानी की आप जिस Email service provider के माध्यम से अपना email address बनाते हैं, वह domain कहला।ता है जैसे की gmail.com, yahoo.com आदि।

email address को पूर्ण रूप से बनाने के लिए इसमें तीसरी चीज की भी जरूरत पड़ती है और वह है ‘at the rate’ (@)जिसका इस्तेमाल username और domain के बीच में और किया जाता है। जैसे – Hindjosh@gmail.com 

Email कैसे काम करता है

Email बनाने या email भेजने के लिए internet की आवश्यकता होती है। इसे विशेष तौर पर SMTP के माध्यम से भेजा जाता है। 

विस्तार से कहा जाए, तो जब भी email किसी को send किया जाता है, तो जो व्यक्ति email भेज रहा है उसका Email server, receiver यानी कि जिन्हें mail भेजना है उनके email server को वह पहले search करता है। जब वह मिल जाता है, तब receiver के email address पर mail deliver कर देता है। इस पूरे process में महज चंद सेकंड का समय लगता है। 

Email Address कहाँ से बना सकते है / Email Services Provider क्या है

Email address बनाने के लिए internet पर कई Email service provider company है, जिनके website के माध्यम से आप अपना email address या email id सुरक्षित रूप से create कर सकते हैं। 

हालांकि भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली Email service provider company google है, जो कि भारत के अलावा भी कई अन्य देशों में काफी Popular है। हालांकि Google के अलावा भी कई ऐसी Company है, जहाँ से आप अपना Account create कर सकते हैं। 

जैसे कि – 

Recovery Email Address Kya Hota Hai

जब हम अपना कोई Email address बनाते हैं, तो वहां हमें Recovery email address का एक Options देखने को मिलता है। इसका मतलब यह है, कि यदि आपके पास पहले से ही कोई और Email id यानी Email address है तो उसे वहां enter कर दे।

यदि आपके पास खुद का कोई Email address नहीं है, तो आप वहां अपने किसी परिवार के सदस्य का Email address या अपने किसी विश्वसनीय दोस्त का email address भी enter कर सकते हैं।

दरअसल Recovery email address का विकल्प इसलिए दिया जाता है ताकि यदि भविष्य में कभी आप अपना email id या password भूल जाए, तो recovery email address के जरिए आप अपना Password recover कर सकते हैं तथा username या email id दोबारा से प्राप्त कर सकते हैं।

लेकिन यहां सबसे अधिक ध्यान देने वाली बात यह है की Recovery email address में आप किसी ऐसे इंसान का ही email id enter करें जो आपके बहुत करीब और विश्वसनीय हो ताकि भविष्य उसके माध्यम से आपको कोई नुकसान न पहुंच सके। 

Email Address Kaise Banaye 

Email address बनाने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी Email service provider company के website पर जाना है और वहां जाके नीचे बताये गये steps को ध्यान पूर्वक follow करना है। 

हालांकि सभी email service provider company की website पर email address create करने का तरीका लगभग एक समान ही होता है। लेकिन हम यहां gmail पर email address कैसे बनाए या gmail account कैसे बनाए के बारे में बता रहे है – 

फोन से Email Address कैसे बनाएं

1 . फोन से Email Address बनाने के लिए सबसे पहले अपने phone पर मौजूद gmail App open करे और वहाँ ‘add another account’ पर click करे। 

Open Gmail App

2 . अब यहां Create Account पर Click करें।

Click On Create Account

3 . यहां अब आपको दो Option दिखाई देंगे जिनमें से आप पहला वाला Option ‘For myself’ को select करें।

XIAYe1fbDC1YK7c5Udi6YvPHhz638LuCxqxgICIT6UJeX RQIiGH9 cReLjRdMzwVFW OKwmhu0RTmI M2Z0febn39

4 . अब यहां आप अपना नाम और Surname enter करो। ध्यान रहे जिस नाम से आप अपना Email address बनाना चाहते है वहीं नाम आप यहां लिखे और फिर Next कर दें।

XL8NPEH2bNS04aQzUaR9Ve3ZrydBW2HQkhiNXpAMb4eHQTtWLffTOHfWroYTewCznZm5632yZPekrw1ISBdxLZ7PMDYD5uZ6Bv3jfbv9 gILRj9eiHt6PtZcDEUulBYLVtjvwM9lP9 B6WEmBOcw Xw

5 . इसके बात यहां आपको Birth date और Gender select करना है। दोनों को सही से Select करने के बाद next पर click कर दें।

K6J DUnu WCqzj klOnpM2Kx4zQX 3ynOdqafLiFXlNr whdpvcQnZ3GAwq2kwE5EgzrqMCPF3c0qQGnRaB

6 . अब यहां आपको अपना User Name enter करना है जिसके बाद यह सर्च करेगा की उस नाम से कोई भी Email address पहले से बना हुआ है या नहीं अगर पहले से बना हुआ होगा तो यह यूनिक Email address क्रिएट करके देगा इतना करने के बाद फिर नीचे next पर click कर दें। 

i5hw41fJhj9HLEESJmN8aePXYS3IsNtgX8GdtX5UnWePVuGIu g17QJFDv2cBdPBR4dZAz2gg0T LumBpacNPOp7pME1gP4Rmeg2A0v Sld2y3rjuZWed8MnLx6mEBc3ZQ3OW4Crv

7 . अब यहां आपको अपना Password क्रिएट करना है Password में आप Alphabet, numbers और अलग-अलग तरह के Symbols का इस्तेमाल कर सकते हैं। Password क्रिएट करने के बाद फिर वही नीचे दिए गए Next पर Click करें।

XD9t51d59lE1aB3Lngli2DDsuOkJGgn glfIqQrX0Z8gTtKrsZH3ukmQ52i3Pz V45L7w UDL9nLqjuJGZJhDMkolmUbzPhbQc1PI

8 . यहां अब आपके सामने कुछ Terms & condition show होंगे जिसे Read करने के बाद नीचे दिए गए ‘Yes,I am in’ पर Click करें

4iQMd8qAHvZNy9M1VKLDDuOFDmhhVsAjbf4VYX5hNqfFGWviAi3rOFyA7lHvqhnPuremYjmXdDZKqK8hZc2K5cmZbVHTu7X2TBUZgH9zsQ9jyMJBt75vKLKkrzqPTvvJ5aiOk063Al2DD QeEdm Ms

इस प्रक्रिया को यदि आप सही तरह से Follow करते हैं, तो चंद मिनट के भीतर ही आपका Email address बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद आप अपनी Email address का इस्तेमाल करके किसी को भी कहीं से भी कोई भी Files, documents, latter’s आदि चीज भेज सकते हैं।

Laptops/Pc से Email Address कैसे बनाएं

जिस तरह Phone से Email address create करते है ठीक उसी तरह Laptop / Computer पर भी अपना Email account आप बना सकते है। Windows पर Email id बनाने के लिए आपको केवल Google पर Gmail search करके उसके Official website पर जाना होगा और फिर ऊपर बताए गए Steps को Follow करें। 

FAQs On Email Address क्या होता है

Email को हिंदी में क्या कहते हैं?

Email को हिंदी में विपत्र या विद्युत डाक के नाम से जाना जाता है।

Email का full form क्या होता है?

Email का full form, ‘ Electronic Mail’ होता है।

Email का अविष्कार कब और किसने किया था?

Email का अविष्कार Re Tomlinson ने 1972 में किया था।

Gmail Id किसे कहते है?

Email Address को ही Gmail Id भी कहा जाता है। 

Best Email service provider company कौन सी है?

Yahoo.com, Gmail.com, Outlook अब तक की Best Email service provider company है। 

निष्कर्ष 

आज का यह लेख यहीं पर समाप्त होता है आज के इस Post में हमने जाना की Email Address क्या होता है फोन से Email Address कैसे बनाएं उम्मीद करते हैं, आज के इस लेख में दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी।

यदि आपने अब तक अपना Email address नहीं बनाया है, तो ऊपर बताए गए तरीके के माध्यम से अब आप बहुत ही आसानी से अपना Email address भी बना सकते हैं। तो यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे जितना हो सके उतना अधिक Share करें और नीचे कमेंट के माध्यम से इस लेख के प्रति अपनी राय अवश्य व्यक्त करें।

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!