Guest Post क्या है Guest Post कैसे करें – 9 Hindi Guest Post Websites
Share this

Guest Post क्या है Guest Post कैसे करें – 9 Hindi Guest Post Websites

4.7/5 - (4 votes)

क्या आप जानते हैं, Guest Post क्या है या Guest Post कैसे करें? यदि नहीं तो इस लेख में अन्त तक बने रहे, क्योंकि हम यहां Guest Post से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं। 

विशेष तौर पर वैसे लोग जो नए-नए blogger हैं उन्हें Guest Post के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है, क्योंकि Guest Post किसी भी website के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। 

तो चलिए फिर बिना देर किए इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं Guest Post कैसे करें, Guest Post करने के क्या फायदे हैं तथा Hindi Guest Post websites कौन-कौन सी है – 

Guest Post क्या है 

Guest Post kya hai - Guest Post क्या है Guest Post कैसे करें – Hindi Guest Post websites

जब आप या कोई भी अन्य Blogger अपने द्वारा लिखी गई Post को किसी भी अन्य blog या website पर publish करवाते हैं, तो उसे Guest Post कहा जाता है। दरअसल Guest Post का मुख्य उद्देश्य आपके blog पर traffic लाना होता है। 

साथ ही साथ Guest posting से आपकी website के ranking में भी सुधार आता है। वैसे आपको बता दें, कि Guest Post का इस्तेमाल खासतौर पर link building के लिए ही की जाती है। आसान शब्दों में कहें, तो Guest Posting करने से ‘High Quality Do-follow Backlinks’ प्राप्त होती है। 

इन्हीं ‘High Quality Do-follow Backlinks’ के जरिए किसी भी blog की traffic में बढ़ोतरी होती है और rank तथा views भी increase होता है। हालांकि Guest Posting के लिए आपको blog के owner द्वारा दिए गए rules & regulation को follow करना जरूरी होता है। क्योंकि Guest Posting किसी भी blog के SEO के लिए महत्वपूर्ण होता है।

Guest Post Blogging कैसे करें (2023)

वैसे तो Guest Posting करना बहुत ही आसान है, लेकिन उसके लिए भी कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है। इसलिए नीचे हम इन्हीं कुछ महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा करने वाले हैं। 

जैसे कि – 

1. SEO Friendly

Google पर किसी भी article को rank करवाने के लिए सबसे जरूरी है, SEO friendly article. इसलिए article को हमेशा SEO friendly लिखना चाहिए। 

यदि आप Guest Post के लिए article लिख रहे हैं, तो इस बात को ध्यान में रखें कि article का on page SEO बिल्कुल सही होना चाहिए, क्योंकि SEO friendly article लिखने से आप के post पर organic traffic increase होगा और blog की ranking भी बढ़ेगी।

2. Keyword Research

किसी भी blog पर गेस्ट पोस्ट के लिए keyword research पर अच्छी command होना बहुत जरूरी है। दरअसल कोई भी article को google index में जगह दिलाने के लिए keyword research बहुत ज्यादा उपयोगी होता है। 

इसलिए यदि आप Guest Post के लिए अच्छी तरीके से keyword research करके article लिखते हैं, तो आपका article accept होने के chances बहुत अधिक होंगे।

3. Use Images और Videos 

Guest Post के लिए लिखे गए article पर जहां जरूरत हो वहां images add करना अनिवार्य है और यदि जरूरत पड़े तो video की link या video भी upload कर सकते हैं 

लेकिन ध्यान रहे यदि आप जरूर से ज्यादा image का इस्तेमाल करते हैं तो आपका article कभी भी blog या website के ओनर accept नहीं करेंगे। 

इसके अलावा आपके द्वारा article में add किए गए image भेज copyright free होनी चाहिए और जहां आवश्यकता हो वहां आप screenshot भी add कर सकते हैं

4. High Quality Content 

Guest Post के लिए प्रायः high quality content ही लिखने की कोशिश करें। यहां high quality content से तात्पर्य यह है, कि आपके द्वारा लिखे गए content user friendly होने चाहिए। 

इसके अलावा आप जिस विषय से संबंधित content लिख रहे हैं, उस विषय पर आधारित तमाम जानकारी होनी चाहिए ताकि reader को सारी information आपकी content से ही मिल जाए। 

लिखे गए content में भाषा और grammar पर भी ध्यान देना चाहिए। आधी अधूरी या बिना वजह की बातें अपने content में ना लिखें। गुणवत्ता पूर्ण content लिखने से आपका content Guest Post के लिए जल्दी accept हो जाएगा। 

5. Original Content 

Guest Post articles तभी accept होते हैं, जब आपका content पूरी तरह से original और unique होता है। यानी की आपके द्वारा लिखे गए content कहीं से भी कॉपी की गई नहीं होनी चाहिए। 

इसके अलावा ना ही आपके content translated होनी चाहिए, क्योंकि copied या duplicate या translated किए गए content किसी भी blog या website पर publish करने से blog और website की traffic और ranking पर effect पड़ता है। 

Hindi Guest Post Sites क्या है 

यहाँ नीचे हम Popular Hindi Guest Post Blogging की पूरी की पूरी सूची बता रहे हैं। इनके माध्यम से आप इन website या blog पर Guest Post के लिए request भेज सकते हैं। नीचे हम अलग-अलग विषयों के आधार पर Hindi guest post sites की पूरी लिस्ट बता रहे हैं। 

Best Guest Post Blog/ Website Category 
Hindime.netTech
Achhikhabar.comMotivational story
Shoutmehindi.comBlogging & SEO
Happyhindi.comMotivational story 
Gyanipandit.comMotivational story, Biography, Quote
Technology.comTech, SEO, Blogging 
Mybigguide.comTech
Hindimehelp.comBlogging & SEO
Hinditechy.comTech

Guest Post करने के फ़ायदे 

Guest Post करने के कई अनगिनत फ़ायदे है, जिनके बारे में हम यहाँ विस्तार से बात करने वाले है। 

जैसे कि – 

  • Guest Post करने से आपकी website की ranking increase होती है। यदि आप नए blogger है और आपने किसी high authority website पर Guest Post की है, तो उससे आपकी website की popularity भी बढ़ेगी। 
  • Guest Post करने से ‘High Quality DoFollow Backlinks’ प्राप्त होती है, जिससे google की search engine में blog की authority increase होती है।
  • Guest Post करने से blog पर organic traffic बढ़ता है तथा अन्य blogger के साथ अच्छे संबंध भी बनते है।

FAQ On Guest Post क्या है

Guest Post क्या है? 

जब कोई blogger अपने द्वारा लिखी गई Post को किसी अन्य blog या website पर publish करवाते हैं, तो उसे Guest Post कहा जाता है।

गेस्ट पोस्टिंग से SEO कैसे बेहतर होता है?

Guest posting करने से किसी भी blog की traffic increase होती हैं, ranking बढ़ती है और high quality वाले Backlinks बनते हैं।

गेस्ट पोस्ट पर ब्लॉग कैसे ढूंढे?

Online आपको अनगिनत Guest Blogging directories मिल जाएगी जैसे MyBlogGuest, Guestpost.com आदि जिनके माध्यम से आप अपने categories और मानदंडों के आधार पर blog या website search कर सकते है।

Guest Post के नियम क्या है?

Guest Post के लिए High Quality content, keyword research पर command तथा SEO friendly content होना ज़रूरी है। 

Guest Post के क्या फायदे हैं?

Guest Post से website पर traffic आता है, high quality Backlinks मिलता है तथा blog की ranking increase होती है।

निष्कर्ष 

आज का यह लेख यहीं पर समाप्त होता है आज के इस लेख में हमने जाना की Guest Post क्या है, Guest Post कैसे करें तथा Hindi Guest Post websites क्या-क्या है? 

उम्मीद करते हैं, आज के इस लेख के माध्यम से आपको Guest Post के बारे में तमाम जानकारी प्राप्त हो गई होगी। लेकिन इसके बावजूद यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना है या और अधिक जानकारी चाहिए, तो आपने कमेंट के माध्यम से अपनी बात हम तक पहुंचा सकते हैं। 

हम आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेंगे। लेकिन यदि यह लेख आपको पसंद आया हो, तो ऐसे जितना हो सके उतना अधिक शेयर करें

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!