Instagram Reels Video Viral कैसे करें – वायरल Reels वीडियो टिप्स
Share this

Instagram Reels Video Viral कैसे करें – वायरल Reels वीडियो टिप्स

4.7/5 - (13 votes)

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म होता है, जहां आप मनोरंजन के साथ साथ अपना टैलेंट भी दिखा सकते हैं।

वैसे तो वीडियोस अपलोड करने के लिए सबसे Famous और Authentic प्लेटफॉर्म यूट्यूब को माना जाता है ,लेकिन यूट्यूब पर बड़ी वीडियोस बनाना और उसको एडिट करके Views लाना , काफी कठिन काम था।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए शॉर्ट वीडियोस और Reels का ट्रेंड आया। पहले म्यूजिकली नाम का एक ऐसा ऐप था जहां पर लोग Reels बनाकर अपलोड किया करते थे, उसके बाद म्यूजिकली का नाम बदलकर टिक टॉक रख दिया गया। जब टिक टॉक बैन हो गया तो Instagram ने अपने प्लेटफार्म पर Reels बनाने का विकल्प दिया। यह काफी सफल रहा और लोगों को Instagram पर Reels बनाना काफी पसंद आया।

पिछले कुछ सालों में लोग Instagram पर Reels बनाकर काफी वायरल हुए हैं और इनकम भी जनरेट की हैं ।

अगर आप भी Instagram पर Reels बनाना चाहते हैं और वायरल होना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए हैं, हम आपको बताने वाले हैं कि Instagram Reels Video Viral कैसे करें – वायरल Reels वीडियो टिप्स, जिनके बारे में जानकर आप भी Instagram Reels Video Viral से फेमस हो सकते हैं।

Instagram अकाउंट को प्रोफेशनल बनाना

Instagram Reels Video Viral करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Instagram अकाउंट को प्रोफेशनल बनाना होगा , जब भी आप Instagram का अकाउंट बनाते हैं तो वह आपका पर्सनल अकाउंट होता है इसे प्रोफेशनल अकाउंट में चेंज करने के लिए आपको Instagram की सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे। अकाउंट से वीडियो क्रिएट करने वाले क्रिएटर्स के वायरल होने के चांसेस कम होते हैं। जब आप इसे प्रोफेशनल अकाउंट में चेंज कर लेंगे तो आपके Reels पर Views आएंगे। इसके अलावा Reels पर बोनस प्राप्त करके आप इनकम भी जनरेट कर सकते हैं।

1. Instagram से सबसे पहले Setting and Privacy को ओपन करे।

Instagram Reels Video Viral कैसे करें  Setting and Privacy

2. उसके बाद account type and tools पर जाए।

account type and tools

3. वहां पर आपको switch to professional account और add new professional account के विकल्प मिल जाएंगे।

switch to professional account and add new professional account

आप आसानी से अपने अकाउंट को पर्सनल अकाउंट से professional account में बदल सकते हैं।

Reels की क्वालिटी पर ध्यान दें

Viewers को Reels तभी पसंद आएंगी जब आप उसकी क्वालिटी को बेहतर रखेंगे। खुद को एक ऑडियंस की तरह रखें और अपनी वीडियोस को देखें कि उसकी क्वालिटी क्या है।

जब आपके Reels की क्वालिटी बेहतर रहेगी तो लोग इसे अपने आप पसंद करने लग जाएंगे। Cinematic look रखे , Background पर ध्यान दे, Reels की ऑडियो क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए ताकि ऑडियंस उसे सुन सके। इसके अलावा Reels की रिकॉर्डिंग भी बेहतरीन होनी चाहिए।

Trend का रखें ध्यान

ट्रेंडिंग टॉपिक से आपकी reels काफी जल्दी वायरल होगी इसलिए सबसे पहले यह देख की reels की दुनिया में ट्रेंड में क्या चल रहा है, उस को ध्यान में रखते हुए ही वीडियो बनाएं।

अगर आपकी Reels ट्रेंडिंग टॉपिक पर होगी तो ऑडियंस खुद उसे वीडियो पहुंचेगी और उसे पसंद भी करेगी। अगर आप ट्रेंड से हटकर वीडियो बनाएंगे तो उसके वायरल होने के चांस घट जाएंगे। इसलिए हमेशा ट्रेंड को साथ लेकर चले।

Reels में वाटर मार्क हो ,तो होता है नुकसान

वाटर मार्क के बारे में तो आप सभी जानते होंगे जब हम Instagram पर reels अपलोड करने के लिए किसी दूसरे प्लेटफॉर्म का सहारा लेते हैं जैसे kinemaster, inshot या फिर canva तो इससे कंटेंट पर वाटरमार्क रह जाते हैं जिससे कि ऑडियंस तुरंत समझ जाती है कि यह वीडियो कहीं और से कॉपी किया गया है।

अगर आप की बनाई हुई Reels पर भी किसी दूसरे एप्लीकेशन का वाटर मार्क लग रहा है तो इसे आज ही बंद कर दे और डायरेक्ट instagram से Reels बनाकर अपलोड करें।

Reels की size से ना करें comprise

बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो Reels बनाते समय उसके साइज पर ध्यान नहीं देते हैं। आपको बता दें कि Reels की रैंक को बेहतर करने के लिए उसकी साइज का बेहतर होना जरूरी है, नहीं तो रैंकिंग पर बुरा असर पड़ता है।

Instagram में Reels Ranking Algorithm मौजूद है जोकि Reels के अच्छे और बुरे होने का निर्णय लेता है। अगर Reels की साइज अच्छी नहीं होगी तो ऑडियंस इसे तुरंत skip कर देगी।

Instagram की Reels का सबसे authentic Size ( 1080 x 1920 pixels) माना जाता है ऑडियंस जब आपकी Reels को मोबाइल पर देखेगी तो इस साइज नहीं उनको आसानी से Reels पसंद आएगी।

Hashtag को जरूर करें इस्तेमाल

Hashtag एक ऐसा टूल है जो आपकी Reels की ऑडियंस को आसानी से कलेक्ट कर सकती है। Trending Hashtags के इस्तेमाल से आपकी Reels को वायरल होने में मदद मिलेगी।

उदाहरण के तौर पर अगर आपने cooking रिलेटेड Reels बनाई है , और उसपर #bestrecipi, #indianfood ,#cooking जैसे hashtag का इस्तेमाल करते हैं तो जितने भी लोग cooking रिलेटेड

Reels को सर्च करेंगे उन तक आपका कंटेंट आसानी से पहुंच जाएगा।

Use Hashtag on your Instagram Reels

Reels में जरुरी है text को add करना

अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा बनाएं जाने वाले Reels इसे जल्दी वायरल हो तो इसके लिए Reels अपलोड करते समय सही text और caption का इस्तेमाल करना जरूरी है।

आपने देखा होगा बहुत से ऐसे क्रिएटर्स होते हैं जो Reels के शुरू में ही लिख देते हैं “wait for the end”, इसे पढ़कर ऑडियंस भी सोचने लग जाती है कि अंत में ऐसा क्या होने वाला है.

जब वह आपकी Reels पूरा देखती है तो इससे आपकी reels पर watch time बढ़ता है। और नए-नए ऑडियंस तक आपकी Reels आसानी से पहुंचती है और वायरल होती है।

add surprise text on your reels

Reels अपलोड करने के लिए फिक्स करें टाइम

Reels पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाने के लिए एक fix टाइम का होना जरूरी है जिस टाइम पर आप अपनी Reels को अपलोड करेंगे। इससे ऑडियंस आपके Reels का wait करती है और आपके द्वारा तय किए गए समय पर reels देखने के लिए तैयार रहती है।

Reels अपलोड करने का सबसे सही समय होता है शाम के 4:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक। क्योंकि यह दिन का वह समय होता है जब लोग अपने काम से फ्री रहते हैं और सोशल मीडिया का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं।

FAQs On Instagram Reels Video Viral कैसे करें

क्या Instagram पर reels बनाने से income generate होती हैं।

जी हां, अगर आपके Reels पर अच्छे व्यूज होंगे तो आप को बोनस के रूप में इनकम जरूर मिलेगी।आप brand promotion करके भी इनकम जनरेट कर सकते हैं।

Instagram पर reels सही समय क्या होता है

अगर आप reels ऐसे टाइम पर डालेंगे जब लोग व्यस्त ना हो, और फ्री टाइम में हो तभी आपकी reels पर views आएंगे।

क्या कारण हो सकते हैं ,कि Reels वायरल नही हो रही

Reels वायरल करने के लिए, कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। अच्छा background, trending topics, Hashtags यह सभी Reels वायरल करने में मदद करेंगे।

क्या Reels पर views खरीदे जाते हैं?

जी हां! यह काम ऑनलाइन होता है ,बहुत सी वेबसाइट है जो reels पर views खरीदने में मदद करती है।

Reels पर views चेक करने का क्या तरीका है

Instagram पर जहां reels चल रहे होते हैं वही नीचे views का विकल्प दिखाई देता है इस पर क्लिक आसानी से अपने reels पर views देख सकते है।

निष्कर्ष

आज का यह लेख ‘Instagram Reels Video Viral कैसे करें – वायरल Reels वीडियो टिप्स’ यहीं पर समाप्त होता है।

उम्मीद करते हैं, आज के इस लेख के माध्यम से आपको Instagram reel viral के बारे में तमाम जानकारी प्राप्त हो गई होगी। लेकिन इसके बावजूद यदि आपको इस लेख से संबंधित और अधिक जानकारी चाहिए या इस विषय से संबंधित आप कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट के माध्यम से आप अपनी बात हम तक पहुंचा सकते हैं। 

यह लेख और यहां दी गई जानकारी आपको useful लगी हो, तो कृपया इसे जितना हो सके उतना अधिक शेयर करें ताकि और लोगों को भी ओयो कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!