Roposo app क्या है Roposo app से पैसे कैसे कमाएं?
Share this

Roposo app क्या है Roposo app से पैसे कैसे कमाएं?

Rate this post

आज के इस लेख में आप हम आपको बताने वाले है एक बहुत ही मशहूर app के बारे में जिसका नाम तो आपने ज़रूर सुना होगा लेकिन आपको यह नहीं पता होगा कि आप इस app के जरिए पैसे भी कमा सकते हैं।

जी हाँ हम बात कर रहे है Roposo app के बारे में जिससे आप घर बैठे अच्छे खासे पैसे आसानी से कमा सकते हैं इसलिए इस लेख में आप जानेंगे कि Roposo app से पैसे कैसे कमाएं।

लेकिन इसके पहले यह जानना ज़रूरी है, कि Roposo app क्या है? और Roposo app कैसे काम करता है? तो आइए बिना देर किए सबसे पहले जानते है कि Roposo app क्या है?

Roposo app क्या है?

Roposo app एक short video platform है, जिस पर आप तरह-तरह की videos और images share कर सकते है । 

आज के समय में famous होने का शौक तो लगभग हर किसी को है लेकिन कैसे यह कोई नहीं जानता। Roposo app एक ऐसा ही app है, जिसकी मदद से aap अपनी कला को दुनियाभर के सामने ला सकते है ।

अब चाहे वह किसी भी filed से क्यूँ है जैसे कि यह Education से सम्बंधित भी हो सकती है या फिर आप अपनी कोई Comedy videos बना कर भी इस platform पर डाल सकते है । 

Roposo app को अब तक 100 million से भी ज़्यादा लोगो ने download किया है। Google Play Store पर इस app की rating 4.1 है, जों कि किसी भी app के लिए काफ़ी अच्छी मानी जाती है।

Roposo app में सबसे खास बात यह है, कि आप इस aap के माध्यम से पैसा भी कमा सकते है । इस aap में ऐसे बहुत से विकल्प है जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते है।

लेकिन इससे पहले आपको Roposo app पर अपना account भी बनाना होता है। तो आइए जा८नते है कि Roposo app पर आप अपना account कैसे बना सकते हैं। 

Roposo app पर Account कैसे Create करें?

Roposo app पर अपना account create करना बहुत ही आसान है। सबसे पहले आपको अपने mobile phone में Roposo app install करना होगा।

आप चाहें तो Google Play Store से इस app को बड़ी ही आसानी से download कर सकते है । बस आपको Google Play store के search bar में Roposo लिख कर type करना है।

अब सबसे ऊपर ही आपको इस app का icon नज़र आ जाएगा और एक click में ही आप इसे अपने mobile में download कर सकते है ।

Step 1

Roposo app को अपने smartphone में download व install करने के बाद इसे open करें। open करते ही screen पर कुछ इस तरह दिखाई देगा जैसे कि आप नीचे के image में देख सकते हैं। जैसा कि screen पर आपको सबसे नीचे दाएं तरफ बने एक icon दिखाई दे रहा होगा आपको उस पर click करना है। 

Step 2

Icon पर click करते ही आपके सामने log in or sign up का विकल्प दिखाई देगा आपको उस विकल्प को select करना है।

Step 3 

Select करने के बाद आपको screen पर continue with phone number का एक option दिखाई देगा। आपको उस option पर click करना है तथा अपना phone number add करना है।

Step 4

phone number enter करते ही आपके number पर एक OTP send होगा। उस OTP को आप वहाँ दिए गए boxes में enter करें। 

Step 5

OTP enter करने के बाद आपके सामने एक और नया page खुल जाएगा जहां आपको Roposo पर अपना account बनाने के लिए कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे। जैसे कि आपका name, age, gender तथा referral code आप वह पूछेगा सभी प्रश्नों के उत्तर box में लिखें।

ध्यान रहे यदि आपके पास referral code है, तो उसे enter करें अन्यथा उसे खाली छोड़ दें। अब सभी columns को भरने के बाद sign up button पर click करें।

Step 6

Sign up button पर click करते ही कुछ इस तरह दिखाई देगा जैसा कि आप नीचे के image में देख सकते हैं। अब आपको सबसे ऊपर दाएं तरफ edit profile का एक विकल्प दिखाई देगा आपको विकल्प पर click करना है।

Step 7

click करते ही एक नया page खुल जाएगा जहां आप अपने account details में आसानी से बदलाव कर सकते हैं तथा अपनी नई DP लगा सकते हैं या change कर सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने बारे में कुछ शब्द लिख सकते हैं तथा अपनी website का link भी डाल सकते हैं और यदि आपके पास कोई website नहीं है, तो आप उस box को खाली भी छोड़ सकते हैं आप अपने profile में बदलाव करने के बाद save changes पर click कर दें।

ऊपर बताए गए इन सभी steps को ध्यान पूर्वक यदि आप follow करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से Roposo app पर अपना account बना सकते हैं और Roposo app का लुत्फ उठा सकते हैं।

अब आप यह जान गए होंगे, कि Roposo app पर account कैसे Create करना है। तो आइए अब जानते है कि आप Roposo app से पैसे कैसे कमाएं?

Roposo app से पैसा कैसे कमाएं?

1 . Roposo app के माध्यम से पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका उसके Referral code को share करना है, जिस पर आपको कुछ Coins मिलते है । आप उन Coins को cash में बदल कर अपने paytm wallet में डाल सकते है ।

2 . जब भी आप Roposo app पर कोई video upload करते हैं, तो उसके बदले में आपको कुछ coins मिलते है जिन्हें आप collect करके cash में आसानी se बदल सकते है ।

3 . Roposo app पर आप survey करके भी Instant Cash कमा सकते है ।

4 . Roposo app पर अधिक coins कमाने के लिए आपको इसके get featured या trending में आना होगा।

5 . आप Roposo app पर Affiliate marketing भी कर सकते है । जिसका link आप अपने description में दे सकते है ।

6 . यदि आप इस पर famous हो जाते है, तो आपको इस app पर Sponsership का मौका भी मिलता है जिसके माध्यम से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है ।

7 . जब आप के videos पर अधिक views आते है, तब आप छोटे creator को भी Promote कर सकते है ।

ध्यान रहे Roposo app पर 9900 coins ₹10 के बराबर होते है। आप इस app से minimum 5000 coins निकाल सकते है ।

Roposo app से पैसे कैसे withdraw करें?

Roposo app से पैसे कैसे कमाएं यह जानने के बाद चलिए अब हम जानते है, कि Roposo app से पैसे कैसे withdraw करें ? 

आपको बता दें कि आप Roposo app को अपने Paytm number से add कर सकते है और फिर जब आपके Roposo wallet में enough coins जमा हो जाएं तब आप उसे अपने paytm wallet में withdraw कर सकते है ।

निष्कर्ष:-

आज के लेख “Roposo app से पैसे कैसे कमाएं” में आपने जाना कि किस तरह आप इस app के माध्यम से पैसा कमा सकते है । इस लेख में आपको बहुत ही सरल भाषा में Roposo app के बारे में बताया गया है साथ ही Roposo app से पैसे कैसे कमाएं के बारे में भी पूरी जानकारी दी गई है। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ share ज़रूर करें।

और भी पढ़ें :-

About Author
मेरा नाम Asif Ansari है। मैं एक Professional WordPress developer हूँ और Blogging मेरा Passion है। मुझे Technologies में गहरी रुचि है, मेरा उद्देश्य है, कि मैं अपने ज्ञान और कौशल की मदद से लोगों तक Technology, Education और Gaming से संबंधित Latest जानकारी पहुँचा सकूं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!!