Top 5 Online Dating Apps for Indian: आज के समय में हर चीज ऑनलाइन हो रही है, जिस तरह आज हम Facebook और WhatsApp की मदद से online दोस्ती कर रहे है, ठीक उसी तरह हम online अपना पार्टनर भी तलाश कर सकते है।
इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको भारत में उपयोग होने वाली सबसे बेहतर Dating Apps के बारे में बताने जा रहे है, जिसके द्वारा आज लोग अपनी दोस्ती को आगे बढ़ा रहे है ।
यदि आप भी अपने आपको को अकेला महसूस कर रहे हैं तथा किसी साथी की तालाश में हैं तो, आप इन online Dating Apps का उपयोग करके नए दोस्त आसानी से बना सकते है। आज हम लेकर आए है, 5 ऐसे Dating Apps जो आपको मनपसंद साथी ढूंढने में आपकी मदद करेंगे।
तो चलिए फिर बिना देर किए जानते हैं, Top 5 Online Dating Apps for Indian के बारे में पूरी details जैसे इन apps को कहां से download कर सकते हैं और इन Apps में क्या क्या features है।
ऑनलाइन लड़कियों से बात करने वाले फ्री ऐप्स – Ladki Se Baat Karne Wale Free Apps 2024
🔗 Contents
Top 5 Online Dating Apps for Indian
यदि आप भी Top 5 Online Dating Apps की तलाश में है और आप अपने लिए एक अच्छे दोस्त की तलाश कर रहे है, तो आपको हमारे द्वारा निचे बताये जा रहे apps का उपयोग करना चाहिए। यह सबसे बेहतर Dating app में से एक है और इन सभी का उपयोग करना काफी सरल भी होता है।
टिंडर (Tinder)
Best Dating app की बात करे तो इसमें सबसे पहले Tinder app का नाम आता है। आज इस application को दुनियाभर के लोग जानते है, यह सबसे बेहतर applications में से एक है। Tinder कई तरह के features लोगो को प्रदान करता है, जिसमे आप अपने अनुसार दोस्त बना सकते है।
टिंडर (Tinder) application में आपको अपनी सभी जानकरी डालनी होती है, जिससे यह आपके अनुसार आपकी profile से समानता रखने वाले लोगो को आपसे मिलवाने में मदद करता है। टिंडर (Tinder)काफी popular dating app में से एक है। यदि इसके users की बात करे, तो यह करीबन 190 से ज्यादा देशों में उपयोग किया जाने वाला app है।
Facebook और Instagram की तरह Tinder भी काफी safe application माना जाता है। इस app के माध्यम से आप कुछ चयनित लोगो को ही messages कर सकते हैं। दरअसल इस application में जब कोई आपको friend request send करता है और आप उसके request को accept करते हैं, तभी आप उनसे बात कर सकते हैं।
यह app Google play store पर उपलब्ध है आप चाहे तो इस app को Google play store से download कर सकते हैं। इस application को Google play store पर 3.0 rating प्राप्त है और अब तक इसे 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग download कर चुके हैं।
ट्रूलीमैड्ली (Truly Madly)
Top 5 Online Dating Apps की list में दूसरे number पर आता है TrulyMadly app. यह application भी आपको अपने partner को online तलाश करने में मदद करता है। इतना ही नहीं Dating के लिए Truly Madly app को सबसे safe, secure और reliable app में से एक माना जाता है।
यह सिर्फ आपको girlfriend यह boyfriend ढूंढने में ही मदद नहीं करता बल्कि उन लोगो के बारे में जानने का मौका भी देता है। इस app में spark का features काफी कमाल का है, जो आपको भीड़ में से अलग पहचानने के लिए बेहतर मौका प्रदान करता है।
TrulyMadly app में शामिल प्यार भरे stickers आपके messages के जरिये अपनी बात रखने का मौका प्रदान करता है। इसके अलावा इस app में quiz games के जरिए आपको और आपके partner को समझने का भी सुनहरा मौका देते हैं।
जानकारी के लिए बता दें, कि यह application Google play store पर उपलब्ध है, आप इससे वहां से download कर सकते हैं। और अब तक इस application को Google play store से 5 मिलियन से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है और TrulyMadly app पर इस application को 3.3 rating प्राप्त है।
वू / Woo
Woo Dating app भी भारत में उपयोग किया जाने वाला एक बेहतरीन और reliable application है। इस application के जरिए आप बहुत ही आसानी से अपना मनपसंद partner ढूंढ सकते हैं। यह application आपके लिए सही partner ढूंढने में मदद करता है।
अगर आप उन लोगों में से है, जिन्होने शुरू से ही अपनी पढ़ाई को प्राथमिकता दी है और जिस वजह से आप अब तक single life जी रहे हैं। तो यह app आपको आपके लिए सही partner ढूंढने में मदद करेगा और आपकी love life बनाने में help करेगा।
इतना ही नहीं Woo एक ऐसा Dating app है, जो well educated और professional लोगों को अपनी पंसद का partner चुनने में मदद करता है। यह application Google play store पर उपलब्ध है आप वहां से इसे download करके अपने smartphone पर use कर सकते हैं।
Woo Dating app को Google play store पर 3.9 rating प्राप्त है और अब तक इसे Google play store से 10 मिलियन से अधिक बार download किया जा चुका है। आप इस app को 47Mb में download कर सकते है।
हैप्पेन /Happn
Top 5 Online Dating Apps for Indian की list में Happn app को भारत का सबसे बेहतरीन Dating app में से एक माना जाता है। और इसके पीछे की वजह है, कि यह virtual Dating experience को और भी ज्यादा खूबसूरत और शानदार बनाता है।
आज के समय में Happn app को 70 मिलियन से भी ज्यादा लोग use करते हैं। इसमें location का setting डाला गया है, जो कि iOS, windows और Android सभी system में आसानी से इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इसमें अलग-अलग matching concept दिया गया है।
साथ ही यह आपके smartphone के location की feed इस्तेमाल करता है। Happn app में अपनी सबसे अच्छी बात यह है, कि इसके जरिए आप उन लोगों को तलाश कर सकते हैं, जिनसे आप कभी टकरा चुके होते हैं और उनसे आप दोबारा मिलने की इच्छा रखते हैं।
इसके अलावा यदि आपको कोई पसंद आता है, तो उसे भी आप इस पर search कर सकते हैं। यहां आपको उसकी profile आसानी से दिख जाएगी। यदि profile पसंद आता है, तो आप उसकी profile पर like कर सकते है और यदि सामने वाला व्यक्ति आपको भी like करता है। तब आप एक दूसरे के साथ contact कर सकते हैं।
यह App Google play store पर उपलब्ध है। आप इसे चाहे तो Google play store से जाकर download कर सकते हैं। इस app को Google play store पर 3.3 rating प्राप्त है और अब तक इसे 5 मिलीयन से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है।
ओके क्यूपिड / OkCupid
OkCupid app भी भारत में उपयोग किया जाने वाला सबसे बेहतरीन Dating app में से एक है। अगर आप महसूस करते हैं, कि आपकी love filling intense और passionate है, तो आप अपने लिए इस app के माध्यम से एक खूबसूरत साथी की तलाश कर सकते है।
ओके क्यूपिड / OkCupid आपके चाहने वाले से मिलाएगा साथ ही उससे बातचित करने का आपको मौका भी प्रदान करता है। इस app में आपको कई options जैसे body type, sexual preferences आदि मिलते है, जो आपको सभी लोगो में से अपने साथी की तलाश करने में आपकी मदद करता है।
यह application भी Google play store पर मौजूद है। इसे अब तक 10 मिलियन से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है। आप इसे Google play store से 58Mb में download कर सकते हैं। साथ ही आपको बता दें कि इसे Google play store पर 3.9 rating प्राप्त है।
अंतिम शब्द –
यदि आप भी Top 5 Online Dating Apps for Indian की तलाश में थे, तो हमने आपको यहां पर सबसे बेहतरीन applications के बारे में बताया है। इनमें से किसी भी application का उपयोग आप अपने लिए अपना मनपसंद partner तलाश करने के लिए कर सकते है।
इन सभी app का उपयोग आप अपने smartphone में कर सकते है, इनमे आपको कई तरह के फीचर्स देखने को मिलते है, जो इन app को और भी अधिक खूबसूरत बनांते है। इसी के साथ यदि आपको इससे संबंधित कोई सवाल करना है, तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।