Facebook Page कैसे बनाए – How to Create a Facebook Page in Hindi
आज के इस Article में हम आपको बताने जा रहे हैं, Facebook Page कैसे बनाए – How to Create a Facebook Page in Hindi. तो यदि आप भी Facebook Page बनाना चाहते हैं और आपको पता नहीं है, कि Facebook पर Page कैसे बनाएं। तो इस post को अंत तक अवश्य पढ़ें।
हालांकि आप तो जानते ही होंगे, कि आज लोगों के बीच Facebook का चलन दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। और इतना ही नहीं आज Facebook का इस्तेमाल लोग ना केवल दोस्तों के साथ chatting करने या खुद को entertain करने के लिए करते है, बल्कि आज तो Facebook का इस्तेमाल लोगों अपने business or brand को promote करने तथा पैसे कमाने के लिए करते है।
लेकिन इसके लिए आपको facebook पर group या Page बना जरूरी होता है। तो आइए इस informative post को शुरू करते है, जिससे पढ़कर आप स्वयं अपना Facebook Page आसानी से बना सकते है।
🔗 Contents
Facebook Page कैसे बनाए
Facebook को तो आज के समय में अधिकतर लोग जानते हैं। बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक लोग Facebook के दीवाने हैं। आज के समय में यदि आप किसी भी व्यक्ति से पूछ ले, तो उसकी Facebook ID अवश्य ही होगी।
वर्तमान में यदि हम लोग किसी भी व्यक्ति को Facebook पर search करें, तो वह व्यक्ती आसानी से मिल जायेगा। खास कर Facebook का craze तो युवाओं के बीच ज्यादा रहता है। Facebook ID तो सभी को बनाने आती है लेकिन Facebook ID की एक Limitation है कि इसमें हम 5000 से ज्यादा friend को Add नहीं कर सकते।
ऐसी स्थिति में Facebook Page बनाने की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे लोग जिन्होंने Facebook business purposes के लिए join किया है या फिर Celebrities या फिर बड़ी बड़ी company Facebook Page का इस्तेमाल करके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचती है।
आज के इस Article में हम आपको step by step बताने जा रहे हैं कि आप किस प्रकार से Facebook Page बना सकते हैं। बस आप नीचे दिखाए गए स्टेप्स को follow करते जाइए और आपका Facebook Page बन जाएगा। जानकरी के लिए आपको बता दें की दुनिया मे कहीं-कहीं पर Facebook Page को fan Page के नाम से भी जाना जाता है।
Step 1
सबसे पहले आपको Facebook app पर जाकर अपने Facebook account पर login करना होगा।
Step 2
जब आपका Facebook account login हो जाएगा तो उसके ऊपर दाईं तरफ आपको menu button या तीन line दिखेगा आप इस पर click करें।
Step 3
वहां पर click करते ही आपके सामने एक नया Window Open हो जाएगा जिसमें आपको Pages का option दिखाई देगा। आप इस Option पर click करें।
Step 4
Pages का Option चुन लेने के बाद आपको सबसे ऊपर left side में Create का Option नजर आएगा आप इस पर click कर दें।
Step 5
Creat पर click करने के बाद आपको screen पर get started का विकल्प दिखाई देगा आप उस पर click कर दें।
Step 6
अब सबसे पहले आपको अपने Facebook Page के लिए एक नाम चुनना होगा। इसी नाम से लोग आपका Facebook Page, Facebook पर Search कर पाएंगे इसलिए आप सोच समझकर नाम रखें। नाम रखने के बाद आप next पर click कर दें।
Step 7
अब आपसे Category और sub category के बारे में पूछा जाएगा। आप अपनी category और sub category को चुन लें और फिर next button पर click कर दें।
Step 8
इसके बाद आप से business से संबंधित website Add करने के लिए कहा जाएगा। यदि आपके पास इससे संबंधित website है, तो यहां पर add कर दे अन्यथा इस step को Skip भी किया जा सकता है।
Step 9
अगले step में आपको अपने Page के लिए profile picture select करना है। आप अपनी gallery में से photo select करके upload कर सकते हैं। photo upload हो जाने के बाद आप next पर click कर दें।
Step 10
अब आपसे Facebook Page के लिए cover photo add करने के लिए कहा जाएगा। आप cover photo को भी Gallery में से select करके upload कर सकते हैं। cover photo upload हो जाने के बाद आप visit Page पर click कर दें।
और बस इतना कार्य करते ही आपका Facebook Page बनकर तैयार हो जाएगा। तो इतनी आसानी से आप अपना Facebook Page बना सकते हैं। इसी process को follow करके आप एक से ज्यादा Pages आसानी भी से बना सकते हैं।
Facebook Page के नए features
Facebook Page में हाल ही में एक नया Feature आया है WhatsApp Messenger का। जिसकी सहायता से आप अपने Facebook Page पर अपना WhatsApp भी share कर सकते हैं तथा लोगों को अपने WhatsApp group में भी add कर सकते हैं और WhatsApp पर chatting कर सकते हैं।
आप जब भी चाहे अपने Facebook Page का नाम भी बदल सकते हैं। आप अपनी आवश्यकतानुसार या अपनी इच्छा अनुसार अपने Facebook Page का नाम रख सकते हैं और जब चाहे तब अपने Facebook Page को आसानी से delete भी कर सकते हैं। लेकिन यदि आपने एक बार Facebook Page delete कर दिया तो आप इसे आसानी से दोबारा Recover नहीं कर पाएंगे। इसलिए Facebook Page को सोच समझकर delete करें।
तो अब आपका Facebook Page बन कर तैयार है। इसके बाद आपको अपने Facebook Page को एक से ज्यादा लोगों के बीच promote करना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए कि आपके Facebook Page पर ज्यादा से ज्यादा likes आए। आपके Facebook Page पर जितने ज्यादा followers होंगे और जितने ज्यादा likes होंगे आपका Facebook Page उतना ही अधिक popular होता जाएगा।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज का हमारा यह article यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस Article में हमने आपको Facebook Page कैसे बनाए – How to Create a Facebook Page in Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की पूरी कोशिश की है।
उम्मीद करते हैं कि हमारे post द्वारा दी गई यह जानकारी आप सभी को काफी पसंद आया होगी और इसमें लिखी हुई सारी बातें आपको अच्छी तरह से समझ भी आ गई होंगी।
तो यदि आपको यह हमार यह post पसंद आया है, तो इसे अपने सभी दोस्तों और तमाम रिश्तेदारों के साथ Share अवश्य करें और comment के माध्यम से हमें अपनी राय देना भी बिल्कुल मत भूलना।
और भी पढ़ें :-
- PDF File कैसे बनाएं – Mobile और Computer के आसान तरीके
- Digital Marketing क्या है
- PayPal क्या है? अपना PayPal Account कैसे बनाएं?
- GNP और NNP का फुल फॉर्म क्या है। GNP और NNP में अंतर
- Captcha Code क्या होता है और इसे क्यों इस्तेमाल क्या जाता है?
- Software Engineer कैसे बनें ?
- Laptop में Screenshot कैसे लें?
- VPN क्या है मोबाइल और कंप्यूटर में VPN कैसे यूज़ करते है?